home page

CIBIL Score : क्या 30 दिन में ठीक हो जाता है सिबिल स्कोर, लोन लेने वाले जरूर जान लें काम की बात

CIBIL Score calculation : लोन लेने जाते हैं तो बैंक किसी भी उपभोक्ता सिबिल स्कोर सबसे पहले चेक करता है। सिबिल स्कोर के आधार पर बैंक लोन देते हैं। लेकिन, बहुत बार होता है कि आपके पास कोई क्रेडिट हिस्ट्री है ही नहीं, ऐसे सिबिल स्कोर (CIBIL Score for loan) का तो मतलब ही नहीं बनता। वहीं, कई बार सिबिल स्कोर हम जाने अनजाने में खराब कर देते हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या सिबिल स्कोर (CIBIL Score update) सुधारा जा सकता है। आइए जानते हैं सिबिल स्कोर के बारे में महत्वपूर्ण पहलू। 

 | 
CIBIL Score : क्या 30 दिन में ठीक हो जाता है सिबिल स्कोर, लोन लेने वाले जरूर जान लें काम की बात

Hr Breaking News (ब्यूरो) :  सिबिल स्कोर बैंक में उपभोक्त के लेन देन के व्यवहार को दर्शाता है। किसी की बैंकिंग की शाख देखनी है तो उसका सिबिल स्कोर चेक कर लें। अगर सिबिल स्कोर (good CIBIL Score) अच्छा है तो पैसे के मामले में व्यक्ति का व्यवहार बैंक के साथ अच्छा है। सिबिल स्कोर खराब है तो बैंक उपभोक्ता के पैसे के मामले में रिलेशन अच्छे नहीं रहे हैं। तो अच्छा सिबिल स्कोर (CIBIL Score) कैसे करें, कितने दिन में हो जाएगा, आइए जानते हैं सब कुछ। 

ये भी जानें : Income Tax : बैंक FD पर नहीं लगेगा इनकम टैक्स, लाखों लोगों को होगा फायदा

लोन लेने में आती है समस्या


आप बैंक के उपभोक्ता है लेकिन आपकी कोई क्रेडिट हिस्ट्री (credit score) नहीं है तो आपका सिबिल स्कोर जनरेट ही नहीं होगा। ऐसे में आपको लोन मिलना मुश्किल हो जाएगा। इसलिए सबसे पहले अपना सिबिल स्कोर (CIBIL Score genrate) जनरेट करें। इसके लिए कुछ आसान तरीके हैं। सिबिल स्कोर जनरेट करने के लिए आपको कुछ समय जरूर लगेगा।  

 

कितने दिन में सुधर जाएगा CIBIL Score


सिबिल स्कोर एक तीन अंकों की वह संख्या है, जिसके आधार पर बैंक आपका लोन अप्रूव  (CIBIL Score Loan) करते हैं। अगर सिबिल स्कोर खराब है तो आपको लोन मिलना बेहद ही मुश्किल हो जाता है। इसलिए आप अपने सिबिल स्कोर को सुधार लें। सिबिल स्कोर  (CIBIL Score) काफी हद तक तीस दिनों में ठीक किया जा सकता है। इसके लिए आपको कुछ कार्य करने होंगे। जिन्हें आगे जानते हैं। 

ये भी जानें : CIBIL Score : खराब नहीं करना चाहते अपना सिबिल स्कोर, इन 5 बातों का जरूर रखना होगा ध्यान


CIBIL Score सुधारने के लिए करें ये काम


सिबिल स्कोर को आपने अच्छा करना है तो आपको सबसे पहले ध्यान रखना होगा कि किसी भी बिल के भुगतान में देरी न करें। इसमें बिजली बिल, पानी बिल, क्रेडिट कार्ड बिल, ईएमआई (EMI) सब शामिल हैं। अंतिम तारीखी से जितनी पहले भुगतान करेंगे उतना अच्छा। ज्यादा देरी तो किसी भी किमत पर न करें। तय तारीख तक तो भुगतान अवश्य कर दें। डेडलाइन से पहले पेमेंट करने में अधिक लाभ मिलता है। इससे आपका सिबिल स्कोर (CIBIL Score) बढ़ेगा। 

सबसे पहले तो आपको क्रेडिट हिस्ट्री जनरेट करनी पड़ेगी। तभी आपका सिबिल स्कोर बनेगा। इसके लिए सबसे आसान है कि आप किसी भी बैंक का क्रेडिट कार्ड बनवा लें। 


आप नौकरी पेशा हैं तो आपका क्रेडिट कार्ड (Credi card) बनने में समय नहीं लगेगा। इसके बाद आप क्रेडिट कार्ड का प्रयोग कर कुछ खरीदें और उसकी पेमेंट तय समय पर कर दें। इससे आपकी क्रेडिट हिस्ट्री (Credit history) जनरेट होगी। वैसे भी 45 दिन के लिए तो आपको ब्याज मुक्त लोन एक प्रकार से क्रेडिट कार्ड से मिल ही जाता है। 

 

तय लिमिट से कम करें कार्ड का प्रयोग


अकसर देखने को मिलता है कि लोग क्रेडिट कार्ड की जितनी भी लिमिट होती है वो सारी प्रयोग कर लेते हैं। क्रेडिट कार्ड की लिमिट (Credit Card Limit) को आप एक साथ स्पेंड करते हो तो आपका हाई क्रेडिट स्कोर (CIBIL Score) कम हो सकता है। इसलिए आपको इसे देखकर प्रयोग करना चाहिए। 


आप 30 दिन में अपने क्रेडिट स्कोर को ठीक करना चाहते हैं तो भी इस बात का ध्यार रखें। अपने कार्ड की लिमिट का 30 प्रतिशत से ज्यादा प्रयोग न करें। मान लो आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट एक लाख है तो तीस हजार से ज्यादा का प्रयोग न करें। इससे आपका हाई क्रेडिट स्कोर (CIBIL score) मेंटेन रहेगा।  

 

बढ़वाएं अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट


आप लंबे समय से क्रेडिट कार्ड (credit card) का प्रयोग कर रहे हैं तो बैंकों से आप अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का आग्रह कर सकते हैं। आप अगर तीस प्रतिशत से कम क्रेडिट लिमिट का प्रयोग कर रहे हैं और सभी ईएमआई (Loan EMI) समय पर भर रहे हैं तो आपकी क्रेडिट लिमिट बैंक खुशी खुशी बढ़ा देगा। 
जब आपकी क्रेडिट यूजेज लिमिट बढ़ जाएगी तो ये दिखाएगा कि आपाकी बैंक के साथ शाख अच्छी है और आपको ज्यादा लोन दिलाने में मदद करेगा। इससे आपका सिबिल स्कोर सुधरेगा। इससे क्रेडिट स्कोर (High CIBIL Score) तेजी से सुधरता है। ऑनलाइन भी आप अपने सिबिल स्कोर को बढ़ा सकते हैं।