home page

Cibil Score : सिबिल स्कोर चाहे 800 क्यों न हो, रिजेक्ट हो जाएगा आपका लोन, ये हैं 5 कारण

Cibil Score Updates : जब भी व्यक्ति लोन के लिए अप्लाई करता है तो बैंकों द्वारा व्यक्ति का सिबिल स्कोर चेक किया जाता है। लोन लेने के लिए व्यक्ति का सिबिल स्कोर सही होना बेहद जरूरी है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कई कारणों के चलते 800 सिबिल स्कोर  (CIBIL Score updates )पर भी आपका लोन रिजेक्ट हो सकता है। अगर आप भी हाल फिलहाल में लोन के लिए अप्लाई करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको इन 5 कारणों के बारे में जान लेना चाहिए।

 | 
Cibil Score : सिबिल स्कोर चाहे 800 क्यों न हो, रिजेक्ट हो जाएगा आपका लोन, ये हैं 5 कारण

HR Breaking News (CIBIL Score) वैसे तो लोन लेने वाला व्यक्ति सिबिल स्कोर के महत्व को अच्छी तरह जानता है। अगर सिबिल स्कोर 800 या इससे ज्यादा होता है तो बेस्ट सिबिल स्कोर माना जाता है।

 

 

इस सिबिल स्कोर में तो वैसे आमतौर पर लोन मिल जाता है, लेकिन कई कारणों के चलते कई बार बैंक आपके इस सिबिल स्कोर  (CIBIL Score Rules )पर लोन की रिक्वेस्ट को भी रिजेक्ट कर देते हैं। आज हम आपको इस खबर में ऐसे ही कारणों के बारे में बताने वाले हैं।

इस वजह से हो सकता है लोन रिजेक्ट


सबसे बड़ा कारण यह है कि अगर आपकी नौकरी बार-बार बदल रही है या आपकी कमाई में उतार-चढ़ाव हो रहा है तो बैंक को इस बात की आशंका रहती है कि आप लोन की EMI (Loan EMI Tips) समय पर चुकता कर पाएंगे या नहीं।

ऐसी स्थिति में बैंक आपकी लोन एप्लिकेशन को रिजेक्ट (Rejection of loan application)कर सकता है। इसलिए लोन के लिए अप्लाई करने से पहले इस बात पर जरूर गौर करें।

बार-बार लोन के लिए न करें अप्लाई


इसके साथ ही अगर आपकी सैलरी का बड़ा हिस्सा लोन या क्रेडिट कार्ड की EMI (Credit Card EMI)में पहले से ही जा रहा है तो इससे आपका debt-to-income रेशियो हाई माना जाता है।

अगर ऐसा होता है तो इससे बैंकों को लगता है कि आप अपने काम के लिए ज्यादातर लोन (Loan News)पर निर्भर हैं और इस वजह से वो आपको नया लोन देने से इनकार कर सकता है।

क्रेडिट एप्लिकेशन के चलते लोन हो सकता है रिजेक्ट


अगर आपने कुछ महीनों के भीतर ही कई क्रेडिट कार्ड, लोन या EMI स्कीम्स के लिए अप्लाई किया है तो इससे बैंक आपको क्रेडिट हंगरी (Credit Hungry ) मान सकता है और इससे उनको लगता है कि आप वित्तीय रूप से दबाव में हैं और जिसके चलते आपका लोन रिजेक्ट (Loan Reject) हो सकता है।

क्रेडिट रिपोर्ट में गड़बड़ी भी है बड़ा कारण


इतना ही नहीं अगर आपके क्रेडिट रिपोर्ट (Credit Report) में कोई लेट पेमेंट है या फिर डिफॉल्ट, गलत जानकारी या पेंडिंग सेटलमेंट है, तो इससे भी बैंक आपको शंका की दृष्टि से देखते हैं और इसके बाद भले ही आपका स्कोर ठीक-ठाक ही क्यों ना हो तो भी आपका लोन रिजेक्ट हो सकता है।

गारंटर या को-एप्लिकेंट से भी हो सकती है परेशानी


इसके साथ ही अगर आप किसी डिफॉल्टेड लोन (Defaulted Loans) के लिए गारंटर बने हो या किसी ऐसे को-एप्लिकेंट के साथ लोन लिया हो जिसकी क्रेडिट हिस्ट्री खराब रही हो तो इससे बैंक आपको लोन देना जोखिम भरा मान सकता है और इसके चलते आपकी नई एप्लिकेशन रिजेक्ट हो सकती है।