CIBIL Score : होम लोन लेने वाले जान लें सिबिल स्कोर की अहमियत, 50 लाख के लोन पर हो जाएगा 19 लाख का नुकसान
HR Breaking News - (Credit Score)। अगर आप भी हाल फिलहाल में होम लोन के लिए अप्लाई करने के बारे में सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए फायदेमंद होने वाली है। आपने देखा होगा कि कई लोग सिबिल स्कोर की अहमियत को समझते नहीं है, जिसके चलते उन्हें अच्छा खासा नुकसान हो जाता है। अगर आपका सिबिल स्कोर (What is Cibil score) सही है तो आप होम लोन पर अच्छी-खासी बचत कर सकते हैं। इसके विपरित कम सिबिल स्कोर पर आपको मोटा नुकसान उठाना पड़ सकता। आइए खबर में जानते हैं होम लोन पर सिबिल स्कोर की क्या अहमियत है।
बेस्ट सिबिल स्कोर पर होम लोन की ब्याज दरें-
सिबिल स्कोर (Cibil Score kya hai)तीन अंको की संख्या होती है। आपके सिबिल स्कोर का असर आपके होम लोन की ब्याज दरों पर पड़ता है। जैसे कि मान लिजिए कि आपका सिबिल स्कोरं 820 है और आप बैंक से 50 लाख का होम लोन ले रहे हैं वो भी 20 साल के लिए। तो इस सिबिल स्कोर में आपको 8।35 प्रतिशत की ब्याज दर से होम लोन (Cibil Score For Home Loan )मिल जाएगा। केलकुलेशन के अनुसार आप होम लोन पर 53 लाख के ब्याज के साथ कुल 1.03 करोड़ रुपये बैंक को चुकाएंगे।
कम सिबिल पर होम लोन पर इफेक्ट-
इसके विपरित अगर आपका सिबिल स्कोर (bad cibil score) 580 है और इस सिबिल स्कोर में आप बैंक से लोन ले रहे हैं तो जैसे कि आप बैंक से 50 लाख का होम लोन ले रहे हैं वो भी 20 साल के लिए तो इस सिबिल स्कोर में आपको 10.75 प्रतिशत की ब्याज दर से होम लोन मिल जाएगा। इस तरह से केलकुलेशन किया जाए तो आप 71.82 लाख के ब्याज (Home Loan interest rate )के साथ लोन को चुकाएंगे। देखा जाए तो यह ब्याज की रकम पहले की तुलना में लगभग 18.82 लाख रुपये ज्यादा है। इसलिए आपके लिए अच्छा सिबिल स्कोर मेंटेन रखना बेहद जरूरी है, क्योंकि इससे आप होम लोन पर लाखों की बचत कर पाएंगे।
