home page

CIBIL Score : सस्ते होम लोन के लिए कितना सिबिल स्कोर जरूरी, लोन लेने वाले जान लें जरूरी बात

CIBIL Score for Cheap Home Loan : देश भर के कई इलाकों में प्रॉपर्टी की कीमतें दिन प्रतिदिन आसमान को टच करती जा रही है। ऐसे में देखा जा रहा है ज्यादातर लोग घर खरीदने के लिए होम लोन का सहारा ले लेते हैं। आइए खबर में आपको बताते हैं कि सस्ते होम लोन के लिए कितना सिबिल स्कोर जरूरी होता है।
 | 
CIBIL Score : सस्ते होम लोन के लिए इतना होना चाहिए सिबिल स्कोर

HR Breaking News, Digital Desk - (CIBIL Score Latest Updates)अगर आप भी घर खरीदने की सोच रहे हैं और यह प्लानिंग कर रहे हैं कि कुछ डाउन पेमेंट देकर बाकि के अमाउंट के लिए होम लोन बैंक से उठा लें तो आपको मालूम होना चाहिए कि इसके लिए सिबिल स्कोर कितना मैटर करता है।

 

अगर किसी ग्राहक का 300 से 550 के बीच सिबिल स्कोर है तो इसके खराब माना जाता है। 550 से 650 के बीच है, इसे औसत माना जाता है। 650 से 750 के बीच है तो इस अच्‍छा माना जाता है और अगर 750 से 900 के बीच है तो इसे बहुत अच्‍छा माना जाता है।

 


CIBIL Score क्यों जरूरी होता है?


सिबिल स्कोर एक तरह का रिपोर्ट कार्ड जैसा है। सिबिल स्कोर से आवेदक की क्रेडिट हिस्ट्री पता चलती है और उसके लोन बिहेवियर को जांचा जाता है। सिबिल स्कोर का दायरा 300 से 900 के बीच होता है। स्‍कोर जितना बेहतर होगा, आपको लोन भी उतनी ही अच्‍छी ब्‍याज दर के साथ मिल जाएगा।

 


ये है CIBIL Score का पैरामीटर


अगर किसी ग्राहक का 300 से 550 के बीच सिबिल स्कोर है तो इसके खराब माना जाता है। 550 से 650 के बीच है, इसे औसत माना जाता है। 650 से 750 के बीच है तो इस अच्‍छा माना जाता है और अगर 750 से 900 के बीच है तो इसे बहुत अच्‍छा माना जाता है।


सस्‍ते होम लोन के लिए कितना CIBIL Score होना चाहिए


जानकारों की मानें तो होम लोन के लिए आपका सिबिल स्‍कोर 550 से 650 के बीच है तो ये औसत माना जाएगा। ऐसे में बैंक आपको लोन दे भी सकते हैं और इनकार भी कर सकते हैं। लेकिन अगर सिबिल स्‍कोर 650 से 750 के बीच है, तो बैंक इसे कंसीडर करते हैं और लोन दे देते हैं। वहीं अगर सिबिल स्कोर 750-900 के बीच है तो फिर बैंक बिना देरी किए सबसे बेहतर ब्याज दर के साथ आवेदक को लोन ऑफर कर देगा। 

 

 


बहुत कम CIBIL Score है तो क्या होगा?


सिबिल स्कोर अगर कम है तो दिक्कत बढ़ेगी। बैंक से लोन मिलने में मुश्किल पेश आएगी। लोन की मंजूरी/नामंजूरी क्रेडिट स्कोर पर निर्भर होती है। कम स्कोर हो तो लोन नामंजूर होने की आशंका ज्यादा होती है। कम स्कोर का असर लोन की रकम पर भी पड़ता है। मतलब अगर लोन मंजूर हो भी जाए तो संभव है कि अप्रूवल उतनी रकम के लिए न मिले, जितनी आप लेना चाहते हैं।

 


कौन तैयार करता है CIBIL Score 


तमाम क्रेडिट ब्‍यूरो (credit bureau)सिबिल स्‍कोर को जारी करते हैं। इनमें ट्रांसयूनियन सिबिल, इक्विफैक्स, एक्सपेरियन और सीआरआईएफ हाईमार्क जैसी क्रेडिट इंफर्मेशन कंपनियों को प्रमुख माना गया है, इन कंपनियों को लोगों के वित्तीय रिकॉर्ड इकट्ठा करने, इसे मेंटेन करने और इस डेटा के आधार पर क्रेडिट रिपोर्ट / क्रेडिट स्कोर जेनरेट करने का लाइसेंस प्राप्त है।


खराब सिबिल स्‍कोर को कैसे सुधारें (How to improve bad CIBIL score)


किसी भी तरह के लोन का भुगतान (loan payment)समय पर करें। होम लोन, ऑटो लोन, पर्सनल लोन और क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल में तालमेल बनाकर रखें। क्रेडिट कार्ड का बिल भरें। क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो कम रखें। क्रेडिट कार्ड पर लोन लेने से बचें। क्रेडिट स्कोर समय-समय पर चेक करें।