home page

CIBIL Score : होम लोन के लिए कितना सिबिल स्कोर जरूरी, बैंक जाने से पहले जान लें जरूरी बात

Credit Score for Home Loan : अगर आप भी घर खरीदने की सोच रहे हैं और यह प्लानिंग कर रहे हैं कि कुछ डाउन पेमेंट देकर बाकि के अमाउंट के लिए होम लोन बैंक से उठा लें तो आपको मालूम होना चाहिए कि इसके लिए सिबिल स्कोर कितना मैटर करता है। होम लोन जैसे लंबे समय तक चलने वाले कर्ज के लिए सिबिल स्कोर (Cibil Score) बेहद अहम होता है। आइए खबर में आपको बताते है की होम लोन के लिए कितना सिबिल स्कोर होना चाहिए।
 | 
CIBIL Score : होम लोन के लिए कितना सिबिल स्कोर जरूरी, बैंक जाने से पहले जान लें जरूरी बात

HR Breaking News, Digital Desk - (CIBIL Score for Home Loan): खुद का घर खरीदना अकसर हर किसी का सपना होता है। लेकिन हर रोज बढ़ती महंगाई की वजह से लोग अपने इस सपने को साकार नही कर पाते है। कई लोग अपने घर को खरीदते वक्त होम लोन का सहारा ले लेते है।

 

जैसा की आप लोग जानते है क्रेडिट स्कोर या CIBIL Score आज के समय में काफी जरूरी है। अगर आप होम लोन या किसी अन्य प्रकार के लोन के लिए आवेदन(apply for home loan)कर करते हैं तो बैंक या NBFC कंपनी की ओर से क्रेडिट स्कोर के आधार पर ही तय किया जाता है कि आपको लोन देना है या नहीं। ऐसे में कई लोगों के मन में सवाल उठता है कि होम लोन लेने के लिए कितना क्रेडिट स्कोर होना चाहिए। आइए जानते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी।


Home Loan लेने के लिए इतना होना चाहिए Credit Score -


अगर आप कम से कम ब्याज दर पर होम लोन (Home loan at low interest rate)लेना चाहते हैं तो आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए। आमतौर पर ज्यादातर बैंक 750 या उससे अधिक के CIBIL Score को अच्छा मानते हैं। हालांकि, कुछ बैंकों की ओर से 700 या उससे ऊपर के क्रेडिट स्कोर को भी अच्छा माना जाता है।


CIBIL Score है अच्छा तो होम लोन में मिलते हैं ये फायदे-


जल्दी लोन मंजूर: अगर आपका क्रेडिट स्कोर 750 या उससे अधिक है तो आपका लोन भी जल्द मंजूर होने की संभावना बढ़ जाती है। इस स्थिति में बैंक को लगता है कि आपको लोन देने में डिफॉल्ट होने का रिस्क काफी कम है। इस वजह से वेरिफिकेशन में भी कम समय लगता है। 


कम ब्याज: अगर आपका क्रेडिट स्कोर 750 या उससे अधिक का है और ज्यादातर बैंक आपको शुरुआती ब्याज दर पर लोन दे देंगे। इससे आपके पैसे की काफी बचत होगी। 


ज्यादा लोन: अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा(benefits of good cibil score) है। तो बैंकों की ओर से बड़ी राशि का लोन आपको आसानी से मिल जाएगा। अगर आपको ज्यादा बड़ी राशि का लोन चाहिए तो आप ज्वाइंट लोन के जरिए आवेदन करना भी एक अच्छा तरीका होता है।