CIBIL Score : अब लोन लेने के लिए इतना सिबिल स्कोर होना जरूरी, बैंक में जाने से पहले जान लें जरूरी बात

HR Breaking News - (Cibil Score news)। आजकल पैसों की जरूरत में लोन या क्रेडिट कार्ड तो अधिकतर लोग लेना चाहते हैं लेकिन वे यह नहीं जानते हैं कि यह सब सिबिल स्कोर (how to improve cibil score) पर ही निर्भर करता है। सिबिल स्कोर हर ग्राहक का होता है, जो बैंकों से उसके वित्तीय व्यवहार अनुसार अलग-अलग तय होता है। अगर आप भी लोन लेने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले यह जरूर जान लें कि किसी भी तरह का लोन लेने के लिए आपको कितने सिबिल स्कोर (cibil score kaise sudhare) की जरूरत होगी। अगर आपने इस बारे में जानकारी नहीं ली तो आपको बैंक से मायूस होकर लौटना पड़ सकता है। आइये बताते हैं लोन लेने के लिए कितना चाहिए सिबिल स्कोर।
ये है CIBIL score की रेंज -
सिबिल स्कोर 3 अंकों वाला ऐसा आंकड़ा है, जो 300 से 900 के बीच होता है। न्यूनतम 300 और अधिकतम 900 सिबिल स्कोर गिना जाता है। सिबिल स्कोर अच्छा (good cibil score for loan) होने पर ही यह ग्राहक के लिए बेहतर होता है। ग्राहक की बिल भुगतान हिस्ट्री, ईएमआई भुगतान, क्रेडिट कार्ड यूजेज के आधार पर इसे तय किया जाता है। जितने सही समय पर आप अपने क्रेडिट का भुगतान करेंगे उतना अच्छा आपका क्रेडिट स्कोर (credit score)होगा। बैंक से लोन व क्रेडिट कार्ड के भुगतान की हिस्ट्री (credit history)ही क्रेडिट स्कोर होता है।
इतने सिबिल स्कोर पर मिलेगा लोन-
लोन लेने से पहले यह जरूर जान लें कि कितना सिबिल स्कोर (cibil score news)होना जरूरी है। सिबिल स्कोर जितना अच्छा होगा, उतने ही कम ब्याज (home loan interest rate) दरों पर आपको लोन मिलने के चांस होते हैं। आमतौर पर 750 क्रेडिट स्कोर होने पर ही आपको आसानी से कम ब्याज दरों पर लोन मिलेगा। 750 अंकों पर आपको पसर्नल लोन (good cibil score for loan) आसानी से मिल सकता है लेकिन इसकी ब्याज दरें बहुत अधिक होती हैं।
750 से कम के सिबिल स्कोर पर पर्सनल लोन मिलने में समस्या आती है। 800 से ऊपर के सिबिल में कई ऑफर व छूट मिल सकती हैं। बैंकिंग सेक्टर में अब सिबिल स्कोर (cibil score kitna hona chahiye)अहमियत रखता है, इस सेक्टर में आपको अच्छे सिबिल स्कोर पर अच्छी नौकरी मिल सकती है। अच्छे सिबिल पर आपको बीमा कंपनियों की तरफ से प्रीमियम में छूट भी मिल सकती है। सिबिल स्कोर अच्छा होने शून्य डाउन पेमेंट पर बड़ी राशि का लोन भी मिल सकता है, साथ ही कम ब्याज दर भी रहेंगी।
खराब सिबिल स्कोर पर दूसर लोन ऐसे लें-
जब भी फाइनेंशियल इमरजैंसी आती है तो अच्छे सिबिल स्कोर की अहमियत याद आती है। सिबिल स्कोर खराब (loan with low credit score) होने पर बैंक की ओर से आपको लोन नहीं मिल रहा है तो दूसरे विकल्प ट्राई कर सकते हैं। पहला विकल्प तो यह कि सिबिल स्कोर खराब होने पर आप सिक्योर्ड लोन अप्लाई कर दें। सिक्योर्ड लोन (secured loan kaise le) में आप कोई रुपयों के बदले बैंक में कुछ कीमती चीज को गिरवी रख सकते हैं। इसकी एवज में बैंक (bank news) आपको लोन दे देगा।
खराब सिबिल स्कोर में दूसरा लोन कैसे लें-
सिबिल स्कोर कम होने पर दूसरा लोन लेना आसान नहीं है। लेकिन सिबिल स्कोर खराब होने पर अगर आप सिक्योर्ड लोन (secured loan tips) एप्लाई करते हैं तो यह आपको मिल सकता है। इसमें पेच तब है तब अगर सिबिल स्कोर 750 से नीचे होता है। इस स्थिति में सिक्योर्ड लोन भी नहीं मिल पाता। इसके अलावा क्रेडिट कार्ड की मांग रख सकते हैं, इसे लेने के लिए बैंक कुछ गिरवी रखने की शर्त नहीं रखता। लेकिन एक शर्त आड़े आती है कि सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड (Secured Credit Card)लेने से पहले आपके पास बैंक में एफडी यानी फिक्स डिपॉजिट होनी चाहिए। एफडी (fixed deposit)के बिना आपको ये भी नहीं मिलेगा।
दूसरा लोन लेने का मिलता है मौका-
अच्छे सिबिल स्कोर(cibil score rules) का यह भी फायदा है कि आपको पहला लोन डिफॉल्ट होने पर दूसरा लोन तक मिल सकता है। जो ग्राहक एक बैंक से लोन लेकर चुका (loan default) नहीं पाते, तो उनका सिबिल स्कोर खराब हो जाता है। एक बैंक में व्यवहार खराब होने पर दूसरा लोन लेने के बारे में सोचना बेमानी है। आपका सिबिल स्कोर सभी बैंक और फाइनेशियल कंपनियों के पास आजकल ऑनलाइन ही अपने आप पहुंच जाता है।
सिबिल स्कोर (good and bad CIBIL score) किसी भी व्यक्ति की पूरी क्रेडिट हिस्ट्री को दर्शाता है। इससे पता चलता है कि लोन व ईएमआई का भुगतान करने में कोई कितना सक्षम है। यह कंपनी की ओर से तय किया जाता है। किसी भी बैंक के लोन का भुगतान (loan repayment rules) न होने पर दूसरे बैंकों को एक क्लिक में ही आपका सारा रिकॉर्ड पता चल जाता है।