CIBIL Score : अब खराब सिबिल स्कोर पर भी नो टेंशन, मिनटों में मिलेगा लोन, बस अपना लें ये तरीके
HR Breaking News - (cheap loan)। जब भी आप बैंक से लोन लेने के लिए जाते हैं तो बैंक सबसे पहले आपके सिबिल स्कोर की ही जांच करता है। ऐसे में अगर आपको सिबिल स्कोर (cibil score range) खराब होता है तो कोई भी बैंक आपको लोन देने के लिए तैयार नहीं होता है।
लेकिन अब आपको परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से अगर आपका सिबिल स्कोर (how to take loan on low cibil score) खराब भी होगा तो भी आपको लोन मिलल जाएगा। आइए जानते हैं इस बारे में।
ज्वाइंट लोन की ले सकते हैं मदद-
सिबिल स्कोर के खराब हो जाने पर ज्वाइंट लोन (joint loan kaise le) का ऑप्शन अपनाया जा सकता है। इसमें आप घर के किसी अन्य सदस्य के साथ मिलकर लोन को ले सकते हैं। इसके लिए अन्य सदस्य के सिबिल स्कोर (CIBIL Score required for loan) का अच्छा होना काफी ज्यादा जरूरी है।
अच्छा सिबिल स्कोर होने का मतलब है कि यह 750 या इससे अधिक होना चाहिए। ज्वाइंट लोन में आप दोस्त या रिश्तेदार के साथ भी लोन ले सकते हैं। आपका सिबिल स्कोर खराब है और उनका सिबिल स्कोर (cibil score khrab hone ke karn) अच्छा है तो वह शख्स गारंटर बनकर आपको काफी आसानी से लोन दिला सकता है।
गोल्ड लोन का ऑप्शन हो सकता है शानदार-
सोना इमरजेंसी में काम आने वाली एक खास धातु है। लगातार बढ़ रही महंगाई की वजह से सोने की कीमत में बढ़ौतरी देखी जा रही है। इस वजह से ये आपकी बड़ी जरूरत को भी आसानी से पूरा कर सकता है। सिबिल स्कोर (Gold loan on CIBIL Score) खराब है तो भी गोल्ड पर आपको लोन मिल जाएगा।
जानकारी के लिए बता दें कि गोल्ड लोन एक सिक्योर्ड लोन होता है। इसकी वजह से बैंक या अन्य फाइनेंसियल संस्थाएं गोल्ड लोन आसानी से दे देती हैं। सोने की 75 प्रतिशत तक की कीमत पर आपको लोन काफी आसानी से मिल जाता है। अधिक राशि की जरूरत पर अधिक भी मिल सकता है लेकिन ब्याज (interest rates on gold loan) दरें उतनी ही ज्यादा हो जाएंगी।
सैलरी पर उठा सकते हैं लोन का लाभ-
अगर आप सैलरीड हैं तो आपको लोन के लिए सिबिल स्कोर (cibil score kaise sudhare) को लेकर किसी भी तरह की कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है। ऐसे में अगर आपका सिबिल स्कोर खराब हो जाता है तो भी आपको लोन मिल ही जाएगा। आप जिस कंपनी में नौकरी कर रहे हैं, वहीं से आपको सैलरी पर लोन (salary par loan) मिल जाएगा।
आज के समय में कई कंपनियां बिना ब्याज के ही एडवांस में ही लोन व सैलरी दे देती हैं। एडवांस सैलरी (salary loan ) देने के लिए कंपनी को कहा जा सकता है। इसके बाद आपको पैसा मिल जाएगा और अपनी जरूरत के लिए यूज कर सकते हैं। इसके बाद हर माह सैलरी से ही लोन का पैसा कटता रहेगा।
एफडी पर लिया जा सकता है लोन-
एफडी (fixed deposit) हर किसी के लिए कई मायनों में काम आती है। यह मुश्किल समय में भी सहारा बन सकती है। अनेक लोग एफडी में निवेश करते रहते हैं तो कई एलआईसी, पीपीएफ आदि में निवेश करते हैं।
इन सभी डिपॉजिट (loan on FD LIC PPF) पर आपको लोन मिल सकता है। इनमें आपने कहीं निवेश किया है तो आप भी सिबिल
स्कोर खराब होने पर भी लोन ले सकते हैं। इसके अलावा किसी चीज को गिरवी रखकर भी लोन (FD par loan) को लिया जा सकता है।
NBFC से ले सकते हैं कर्ज-
अगर आपको खराब या कम सिबिल स्कोर पर बैंक लोन (bank loan news) नहीं दे रहे हैं तो आप NBFC (non banking financing company) से लोन के लिए ट्राई किया जा सकता है। यहां आपको लोन मिलने की उम्मीद बन सकती है, लेकिन ब्याज दरें जरूर महंगी हो सकती हैं।
