CIBIL Score : अब लोन लेने के लिए होना चाहिए इतना सिबिल स्कोर, बैंक जाने से पहले जान लें ये जरूरी नियम
CIBIL Score For Loan : इमरजैंसी में लोन की जरूरत कब पड़ जाए, यह कहा नहीं जा सकता। बहुत से लोग लोन लेने बैंक तो पहुंच जाते हैं, पर उन्हें यह नहीं पता होता कि लोन लेने के लिए कितना सिबिल स्कोर (CIBIL Score Update) होना चाहिए। अब सिबिल स्कोर को लेकर बहुत से नियमों में बदलाव भी कर दिया गया है। इसलिए लोन के लिए बैंक जाने से पहले सिबिल स्कोर से जुड़े इन नियमों को जरूर जान लें।
HR Breaking News - (bank loan rules) लोन देने के लिए बैंकों ने कई तरह के नियम तय कर रखे हैं। इन्हीं नियमों में सिबिल स्कोर (how to improve cibil score) से जुड़े नियम भी शामिल हैं। किसी भी तरह का लोन लेना हो, सिबिल स्कोर सबसे पहले चेक किया जाता है। अब लोन लेने के लिए आपको निर्धारित रेंज तक सिबिल स्कोर (cibil score news) की जरूरत होगी, उसके बाद ही लोन मिल सकेगा। बहुत से लोग इस बारे में अनजान हैं कि लोन के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए। इस बारे में जानिये नीचे खबर में।
लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर की रेंज-
सिबिल स्कोर 300 से लेकर 900 (cibil score range) तक होता है। किसी भी लोन के लिए यह 750 तो होना ही चाहिए। इतने सिबिल स्कोर पर ही सस्ती ब्याज दर पर लोन मिल सकता है। इससे नीचे के सिबिल स्कोर पर लोन मिलना मुश्किल होता है या फिर महंगी ब्याज दरों पर लोन (loan kaise le) मिलेगा। 900 के पास सिबिल स्कोर है तो आपको बैंक खास ऑफर भी दे सकता है।
अच्छे सिबिल स्कोर के फायदे-
सिबिल स्कोर (cibil score for loan) 750 से ऊपर है तो आप बीमा कंपनियों की तरफ से बीमा प्रीमियम में छूट पाने के अलावा बैंक में अच्छी नौकरी (bank jobs) भी पा सकते हैं। लोन में आपको शून्य डाउन पेमेंट पर लोन जैसा बेहतर ऑफर भी बैंक दे सकता है।
सिबिल स्कोर के इस पहलू को भी जानें -
बैंक (bank news) से कोई ग्राहक जब क्रेडिट कार्ड या लोन लेता है तो उसकी क्रेडिट हिस्ट्री शुरू हो जाती है। इस क्रेडिट कार्ड के बिल व लोन की ईएमआई समय पर चुकाएंगे तो आपकी क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी बनती जाएगी। ऐसे में आपका सिबिल स्कोर भी सुधरेगा। यानी क्रेडिट हिस्ट्री (credit history) के अनुसार ही सिबिल स्कोर तय होता है। इसे सिबिल कंपनी की ओर से तय किया जाता है।
कम सिबिल स्कोर पर कैसे लें लोन-
ऐसा नहीं है कि कम सिबिल स्कोर (loan with low cibil score) होने पर आपको लोन नहीं मिलेगा। आप कम सिबिल स्कोर होने पर भी लोन ले सकते हैं। इस स्थिति में आप सिक्योर्ड लोन (how to get secured loan) के लिए आवेदन कर सकते हैं। एफडी पर भी आपको सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड (Secured Credit Card) मिल सकता है। इसके कुछ गिरवी रखने की भी जरूरत नहीं है। आपके पास गोल्ड है तो उसे गिरवी रखकर लोन ले सकते हैं। आजकल NBFC (non banking financing companies) से भी कम सिबिल स्कोर पर लोन प्रोवाइड कराती है लेकिन इनकी ब्याज दरें हाई हो सकती हैं।
डिफॉल्टर होने पर लोन मिलने का ऑप्शन -
अगर आप किसी बैंक से लोन लेकर नहीं चुका पाते हैं तो आप डिफाल्टर (loan default) की श्रेणी में आ जाते हैं। ऐसी स्थिति में आपको दूसरे बैंक से लोन नहीं मिलेगा। इसका कारण होता है कि आपका सिबिल स्कोर खराब हो चुका होता है। सिबिल स्कोर की रिपोर्ट (cibil score report) हर बैंक को तुरंत पता चल जाती है। इस सिचुएशन में कहीं पर आपको लोन मिलेगा तो हाई ब्याज दर पर मिलेगा।
