Cibil Score : सस्ता लोन लेने के लिए होना चाहिए इतना सिबिल स्कोर, बैंक जान से पहले जान लें
HR Breaking News - (Credit Score)। क्रेडिट स्कोर लोन के लिए बेहद अहम होता है। यह एक तरीके से रिपोर्ट के जैसा होता है। क्रेडिट स्कोर से व्यक्ति की ट्रांजेक्शन हिस्ट्री का पता चलता है। क्रेडिट स्कोर के जरिए ही बैंक निर्धारित करता है कि आप लोन की पेमेंट करने के लिए सक्षम है या नहीं।
अगर आपका सिबिल स्कोर (cibil score ke rules) अच्छा होता है तो आपको कम ब्याज दरों पर सस्ते में लोन मिल जाता है। वहीं, खराब सिबिल स्कोर के चलते बैंक आपको लोन देने से इंकार कर सकता है या फिर ज्यादा ब्याज दरों पर लोन दे सकता है।
जानिए सिबिल स्कोर का पूरा पैरामीटर-
सिबिल स्कोर (cibil score) तीन अंको की संख्या होती है, जो कि 300 से 900 के बीच होती है। अगर किसी ग्राहक का 300 से 550 के बीच सिबिल स्कोर है तो ये खराब सिबिल स्कोर (Bad CIBIL Score) की कैटेगरी में माना जाता है। इसके अलावा 550 से 650 के बीच है, इसे औसत माना जाता है। वहीं, 650 से 750 के बीच आपका सिबिल स्कारे है तो इस अच्छा माना जाता है और अगर 750 से 900 के बीच है तो ये सिबिल स्कोर बेस्ट (best cibil score) माना जाता है।
कैसे और कौन तैयार करता है सिबिल स्कोर-
कई लोग इस बारे में अक्सर विचार करते हैं कि सिबिल स्कोर को कौन जारी करता है। अगर आप भी यह जानना चाहते हैं तो आपको बता दें कि क्रेडिट स्कोर को क्रेडिट ब्यूरो (credit bureau) द्वारा जारी किया जाता है। इसमे कई प्रमुख कंपनियां शामिल है।
इन कंपनियों में ट्रांसयूनियन सिबिल, इक्विफैक्स, एक्सपेरियन और सीआरआईएफ हाईमार्क आदि शामिल है। इन कंपनियों को यह लाइसेंस प्राप्त होता है कि वह लोगों के वित्तीय रिकॉर्ड इकट्ठा करें और इसे मेंटेन करें और पूरे डेटा के आधार पर क्रेडिट रिपोर्ट / क्रेडिट स्कोर को जेनरेट (Generate Credit Score) करें।
इतने स्कोर पर मिल जाता है सस्ता लोन-
सिबिल स्कोर किसी भी तरह के लोन के लिए बेहद अहम है। अगर सबिल स्कोर 750-900 के बीच है तो ये काफी अच्छा सिबिल स्कोर माना जाता है और इस सिबिल स्कोर में बैंक झट से बेहतर ब्याज दर के साथ आवेदक को लोन दे देता है। वहीं, अगर सिबिल स्कोर की संख्या (CIBIL score number) 650 से 750 के बीच है, तो भी आपको लोन आसानी से मिल जाता हैं।
इसके अलावा आपका सिबिल स्कोर 550 से 650 के बीच है तो ये ठीक-ठाक माना जाता है और इस सिबिल स्कोर में बैंक आपको लोन दे भी सकते हैं और इनकार भी कर सकते हैं। इस सिबिल स्कोर (CIBIL Score range) में लोन की मंजूरी\नामंजूरी पूरी तरह से बैंक पर निर्भर है।
सिबिल स्कोर खराब होने पर क्या मिलेगा लोन-
अगर आप सिबिल स्कोर (Cibil Score News) खराब होता है तो आपको लोन मिलने में कई दिक्कतें आ सकती है, क्योंकि बैंकों द्वारा लोन की मंजूरी/नामंजूरी सिबिल स्कोर पर डिपेंड है। अगर व्यक्ति का सिबिल स्कोर (cibil score ke rules) कम है तो लोन नामंजूर होने की आशंका ज्यादा होती है।
अगर सिबिल स्कोर (cibil score ki importance) कम होता है तो इसका लोन की रकम पर भी पड़ता है। यानी अगर लोन मंजूर हो भी जाए तो उतने का नहीं मिल सकेगा, जितनी आप लेना चाहते हैं। वहीं, खराब सिबिल स्कोर (Low CIBIL Score) के चलते लोन महंगा भी मिल सकता है, क्योंकि ऐसे ग्राहक को लोन देकर बैंक एक तरह से रिस्क ही लेते हैं।
ऐसे करें सिबिल स्कोर में सुधार-
अगर आपका सिबिल स्कोर (Cibil Score kaise Sudhare) खराब है तो क्रेडिट स्कोर में सुधार के लिए होम लोन, ऑटो लोन, पर्सनल लोन और क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल में तालमेल बनाकर रखना बेहद जरूरी है। इसके साथ ही अगर आपने किसी प्रकार का कोई लोन लिया है तो उस लोन का भुगतान भी समय पर करें।
क्रेडिट स्कोर में सुधार (how to correct cibil score) का एक तरीका यह भी है कि आप क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो कम रखें। इसके साथ ही क्रेडिट कार्ड पर लोन लेने से बचें। अपने क्रेडिट स्कोर को समय-समय पर चेक करें ताकि कोई डिफॉल्ट होने पर उसे समय से ठीक कराया जा सकें।
