home page

CIBIL Score : इतने दिन में ठीक हो जाएगा आपका खराब सिबिल स्कोर, करने होंगे बस ये 3 काम

CIBIL Score News :आज के समय में सिबिल स्कोर मेंटेन रहना बेहद जरूरी हो गया है, लेकिन कई कारणों के चलते कई बार व्यक्ति का सिबिल स्कोर (CIBIL Score Updates) खराब हो जाता है। अगर आपका सिबिल स्कोर भी खराब है ओर आप उसमे जल्दी सुधार करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। आज हम आपको इस खबर में ऐसे 3 काम के बारे में बताने वाले हैं, जिससे आपका सिबिल स्कोर जल्दी ठीक हो जाएगा।

 | 
CIBIL Score :  इतने दिन में ठीक हो जाएगा आपका खराब सिबिल स्कोर, करने होंगे बस ये 3 काम

HR Breaking News (CIBIL Score) लोन लेने या फिर क्रेडिट कार्ड लेने के लिए बेहतर क्रेडिट स्कोर होना बेहद जरूरी है। लोन अप्रूवल देने से पहले कोई भी बैंक आपके सिबिल स्कोर को चेक करता है।  

 

 

क्रेडिट स्कोर खराब होने से बैंक आपके अप्रूवल को रिजेक्ट कर देते हैं। हालांकि आप सिर्फ कुछ कदम उठाकर कम समय में ही अपने क्रेडिट स्कोर (How to improve credit score) को  कम समय में बेहतर कर सकते हैं। क्रेडिट स्कोर ठीक होने से आपको लोन या क्रेडिट कार्ड मिलने में कोई परेशानी नहीं होगी।

सबसे पहले रिपोर्ट में गलतियों को सुधारें


सबसे पहले तो आप यह जान लें क आपको समय-समय पर क्रेडिट रिपोर्ट की जांच (Credit Report Check) करते रहना चाहिए और यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि आपकी रिपोर्ट में कोई गलत जानकारी तो नहीं है।  

हम आपको एक उदाहरण के माध्यम से समझाते हैं। जैसे कि रिपोर्ट में कुछ भुगतान 'पेंडिंग' दिखाए जाते हैं, लेकिन उनका  भुगतान हो चुका है। इसका आपके सिबिल (credit score) पर गलत प्रभाव पड़ता है।

अगर आप इसे ठीक करा लेते हैं तो इससे क्रेडिट स्कोर बेहतर हो जाता है। अगर आप ये काम करते हैं तो सिर्फ 12 महीने में अपका क्रेडिट स्कोर सही हो जाएगा। 

क्रडिट कार्ड का लिमिट में यूज


अगर आप क्रेडिट कार्ड का यूज (use of credit card) करते हैं तो यह सलाह दी जाती है तो क्रेडिट यूज 30 प्रतिशत से कम रखें। उदाहरण के तौर पर अगर आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट 2 लाख रुपये हैं, तो आप क्रेडिट कार्ड  के यूज को सिर्फ 60 हजार रुपये ही रखें। ऐसा करने से आपका सिबिल स्कोर जल्दी बेहतर हो सकेगा।

इसके अलावा जल्दी सुधार की एक ओर टिप यह है कि आप क्रेडिट कार्ड, पर्सनल लोन और कार लोन जैसे विभिन्न क्रेडिट ( credit card Using Limit) ऑप्शनंस को इस्तेमाल में लाए। अगर आपको कार्ड या होम लोन की जरूरत नहीं है, तो ये ऑप्शन बिल्कुल न चुनें। इससे आपका सिबिल स्कोर जल्दी सुधरेगा।


समय पर करें सभी बिलों को चुकता


सबसे गौर करने वाली बात यह है कि आप लोन की EMI या क्रेडिट कार्ड के बिल (Credit card bills) को समय पर चुकता करें। अगर आप एक भी बार भुगतान समय पर भुगतान नहीं करते हैं तो इससे आपके क्रेडिट स्कोर में बड़ी गिरावट आती है। इसके साथ ही मौजूदा और पुराने क्रेडिट कार्ड (Ways to improve credit score) को बंद न करांए, क्योंकि क्रेडिट कार्ड की अवधि एक अच्छा क्रेडिट स्कोर बनाए रखने के लिए बेहतरीन साबित होती है।