Credit Score : आपकी नौकरी भी खा सकता है खराब CIBIL score, इन 5 टिप्स से कर लें ठीक
CIBIL score :सिबिल स्कोर किसी व्यक्ति की जिंदगी में कितना अहम हो सकता है, यह उस व्यक्ति से पूछा जा सकता है, जिसकी नौकरी सिबिल स्कोर खराब होने के कारण चली गई। सिबिल स्कोर एक नंबर ही नहीं बल्कि व्यक्ति के पैसों के लेनदेन के व्यवहार को दर्शाता है। व्यक्ति को उसकी जिम्मेदारियों का एहसास सिबिल स्कोर कराता है। सिबिल स्कोर खराब होना लोगों के लिए मुश्किल का सबब बन सकता है।
HR Breaking News (CIBIL Score Update) सिबिल स्कोर को लेकर ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं, जिससे लोगों की मुसीबतें बढ़ रही हैं और उनका जीवन प्रभावित हो रहा है। हाल ही में एक मामला सामने आया है, जहां पर एक व्यक्ति को सिबिल स्कोर खराब होने की वजह से जॉब लेटर मिलने के बाद भी नौकरी नहीं मिली। जबकि एक मामला ऐसा भी सामने आया है, जहां किसी व्यक्ति की शादी सिबिल स्कोर (bad cibil score) खराब होने के कारण टूट गई।
कंपनियां कर रही सिबिल स्कोर की जांच
आजकल नौकरी के लिए भी सिबिल स्कोर (low CIBIL Score) जरूरी हो गया है। कई कंपनियां नौकरी देने से पहले सिबिल स्कोर को जांच रही हैं। क्रेडिट हिस्ट्री खराब होने पर कंपनी जॉब ऑफर नहीं करती। इससे नौकरी का इच्छुक व्यक्ति नौकरी से वंचित भी रह जाता है।
सिबिल स्कोर अच्छा होने पर होते हैं यह लाभ
बैंकों की ओर से अच्छे सिबिल स्कोर (CIBIL Score) पर कई चीजे ऑफर की जाती हैं। अगर किसी का सिबिल स्कोर 800 या इससे ऊपर है तो बैंक की ओर से ब्याज दर भी कम कर दी जाती है। आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होगा तो आपको बैंक आकर्षक ऑफर देगा। इससे आपको अच्छा खासा लाभ मिलेगा।
क्या होता है सिबिल स्कोर
सिबिल स्कोर को हम क्रेडिट स्कोर (credit score) के नाम से भी जानते हैं। यह 300 से 900 अंकों के बीच की एक संख्या होती है। यही संख्या बताती हैं कि आप समय पर अपने कर्ज का भुगतान कर रहे हैं या नहीं। व्यक्ति की क्रेडिट हिस्ट्री पर यह निर्भर करता है। अच्छा क्रेडिट स्कोर होने पर व्यक्ति को कर्ज देते हुए बैंक यह सोचते हैं कि यह कर्ज जल्द वापस आ जाएगा।
जबकि कम सिबिल स्कोर पर बैंकों को उक्त व्यक्ति को कर्ज देना रिस्की लगता है। 300 से 549 के बीच क्रेडिट स्कोर को खराब (low cibil score) समझा जाता है। जबकि 550 से 700 तक का क्रेडिट स्कोर ठीक-ठाक (good cibil score) माना जाता है।
वहीं 701 से 800 तक के सिबिल स्कोर (very good cibil score) को अच्छा माना जाता है और 800 से ऊपर क्रेडिट स्कोर है तो यह एक शानदार क्रेडिट स्कोर (Best CIBIL Score Number) माना जाता है।
खराब सिबिल स्कोर को कैसे करें ठीक
अगर आपका सिबिल स्कोर (How to correct CIBIL Score) खराब हो गया है तो आप इसे ठीक भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको वित्तीय अनुशासन को अपनाना होगा, तभी आपका क्रेडिट स्कोर ठीक हो सकता है।
आपको लोन की जरूरत है तो बैंक आपको समय पर लोन दे देगा। आपका क्रेडिट स्कोर ठीक हो जाएगा। आईए जानते हैं आप किन-किन तरीकों से सिविल स्कोर को ठीक कर सकते हैं।
समय पर करें सारी पेमेंट
अगर आपका सिबिल स्कोर (CIBIL Score) ठीक रखना है तो आपको अपने लोन की ईएमआई हो या फिर कोई क्रेडिट कार्ड का बिल या फिर बिजली बिल का भुगतान हो या इंटरनेट का बिल सभी को समय पर पे कर देना चाहिए। लेट पेमेंट करने से आपको बचना चाहिए, ताकि आप पर कोई पेनल्टी ना लगे और ना ही आपका सिबिल स्कोर खराब हो।
क्रेडिट कार्ड की लिमिट से करें कम खर्च
क्रेडिट कार्ड की लिमिट (credit card limit) इसमें अहम रोल निभाती है। खरीदारी करते समय आपको क्रेडिट कार्ड की लिमिट का ध्यान रखना चाहिए। आपको क्रेडिट रेशो को मेंटेन रखना चाहिए, नहीं तो आपका सिबिल स्कोर खराब हो सकता है।
हमें क्रेडिट लिमिट का 30% या इससे कम यूज करना चाहिए। ज्यादा यूज करने से आपका क्रेडिट स्कोर बिगड़ सकता है। आप चाहे तो अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट को बढ़वा भी सकते हैं।
कैशबैक्ड क्रेडिट कार्ड लें
आप कैशबेक्ड क्रेडिट कार्ड (cashback credit card) लेकर भी अपना सिबिल स्कोर ठीक कर सकते हैं। आप इसमें लिमिट के बराबर या उससे अधिक के एक मुस्त राशि जमा कराकर सकते हैं। यह आपके द्वारा क्रेडिट कार्ड का बिल पे करने की गारंटी होती है।
कैशबैक्ड क्रेडिट कार्ड से आपका क्रेडिट स्कोर तेजी से ठीक होता है। अगर आपकी कोई क्रेडिट हिस्ट्री नहीं है तो क्रेडिट कार्ड लेकर अपना क्रेडिट स्कोर बढ़ा सकते हैं।
जांच करते रहे अपनी क्रेडिट रिपोर्ट
आपको अपनी क्रेडिट रिपोर्ट (credit report) की समय-समय पर जानकारी लेते रहना चाहिए, ताकि आपको पता लग सके कि कहीं पर आपकी नेगेटिव रिपोर्ट तो नहीं जा रही है। इससे आप उस नेगेटिव रिपोर्ट को जानकर उसपर एक्शन ले सकते हैं।
कई जगह ना करें लोन के लिए आवेदन
अगर आपको लोन लेना है तो आपको जगह-जगह पर लोन के लिए आवेदन नहीं करना चाहिए। एक साथ कई जगह लोन लेना और क्रेडिट कार्ड (credit card) के लिए अप्लाई करना आपके क्रेडिट स्कोर को खराब कर सकता है।
बार-बार क्रेडिट कार्ड के लिए या फिर लोन के लिए आवेदन करने पर आपकी क्रेडिट प्रोफाइल को खंगाला जाता है जो हार्ड इंक्वारी के रूप में दर्ज की जाती है। इससे आपका क्रेडिट स्कोर खराब होता है।
कैसे जांच करें अपने क्रेडिट स्कोर को
आप अपने बैंक में जाकर, बैंक के एप या डिजिटल पेमेंट एप के माध्यम से अपने क्रेडिट स्कोर (how to check cibil score) को चेक कर सकते हैं। पेटीएम या फिर गूगल पे हो, आप इन पर भी अपने क्रेडिट हिस्ट्री और क्रेडिट स्कोर को जान सकते हैं। बस एक क्लिक में आपके यह आपकी स्क्रीन पर दिख जाएगा।
