Delhi House Flats Rate : दिल्ली में फ्लैट या खरीदने का है प्लान तो जान लें 8 रिहायशी इलाकों से प्रोपर्टी रेट, यहां है सबसे सस्ता
Delhi Property: देश की राजधानी दिल्ली लोगों के लिए पसंदीदा जगह है। अगर आप दिल्ली की टॉप पॉश कॉलोनियों के बारे में जानना चाहते हैं तो हम आपको इस बारे में विस्तार से जानकारी दे रहे हैं। आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से.
HR Breaking News (ब्यूरो) : देश की राजधानी दिल्ली राजनीति, शिक्षा, नौकरी और फैशन का केंद्र होने के साथ-साथ पॉश इलाके के लिए भी पूरे भारत में प्रसिद्ध है। मुंबई के बाद दिल्ली में सबसे अधिक अरबपति रहते हैं, इस हिसाब से दिल्ली के कई इलाके में प्रॉपर्टी के भाव का अंदाजा लगाना भी संभव नहीं है।
साउथ दिल्ली के शांति निकेतन में प्रॉपर्टी
Shanti Niketan शुरुआत में सरकारी मुलाजिमों के लिए बसी आवासीय कॉलोनी थी, लेकिन अब यह एक नामी जगह है। शांति निकेतन चाणक्यपुरी और वसंत विहार से करीब है, जो इसकी अहमियत और बढ़ा देते हैं। शांति निकेतन का लिवेबिलिटी इंडेक्स काफी ज्यादा है और मशहूर रईस इसे रहने के लिए चुनते हैं। शांति निकेतन में अन्य महंगे इलाकों की तुलना में रीसेल संपत्ति की सप्लाई थोड़ी ज्यादा है। यहां प्रॉपर्टी की कीमतें 5 करोड़ से लेकर 80 करोड़ रुपये तक हैं।
दक्षिण दिल्ली का जोर बाग़ इलाका
साउथ दिल्ली के पॉश इलाके में आने वाला जोर बाग सफदरजंग मकबरे और जोर बाग मेट्रो स्टेशन के पास मौजूद है। यहां कई लाइफस्टाइल एवेन्यूज हैं, अहम जगहों से कनेक्टिविटी, ऐतिहासिक इमारतें और खुशनुमा माहौल है, जो इसे दिल्ली के टॉप 10 महंगे रिहायशी इलाकों में खड़ा करता है। जोर बाग में रियल एस्टेट की कीमत 13 करोड़ रुपये से लेकर 78 करोड़ तक जा सकती है।
गुलमोहर पार्क में प्रॉपर्टी के रेट
दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) द्वारा बनाया गया गुलमोहर पार्क शहर के समृद्ध इलाकों में से एक है। पत्रकारों के एक समूह ने इस जगह और उसके आसपास के इलाके को बसाने में मदद की थी और साल 1970 से ही गुलमोहर पार्क एक पॉश कॉलोनी है। कई नामी बॉलीवुड सितारे, वरिष्ठ अधिवक्ता, पत्रकार और टॉप बिजनेसमैन यहां रहते हैं या उनकी प्रॉपर्टी है। गुलमोहर पार्क में स्टैंडर्ड साइज की प्रॉपर्टी की कीमत 1 करोड़ रुपये से लेकर 30 करोड़ रुपये तक जा सकती है।
हौज खास में प्रॉपर्टी के भाव
हौज खास शॉपिंग और हैंगआउट्स एवेन्यूज के लिए दिल्ली की मशहूर जगहों में से एक है। इस इलाके में दिल्ली के कई शानदार बंगले हैं। हौज खास में प्रॉपर्टी की रेंज 2 करोड़ रुपये से लेकर 78 करोड़ तक हो सकती है। हौज खास में स्वतंत्र घरों के लिए आपको आकार और सुविधाओं के हिसाब से 10 लाख रुपये प्रति माह चुकाने पड़ सकते हैं।
सफदरजंग में प्रॉपर्टी रेट्स
दक्षिण दिल्ली में रिंग रोड के पास बसा सफदरजंग कई रईसों और एनआरआई का घर है। सफदरजंग हौज खास के दक्षिण में स्थित है और दिल्ली की नामी जगहों में से एक है। इस इलाके की शहर के बाकी इलाकों से अच्छी कनेक्टिविटी है। साथ ही नामी अस्पताल, शिक्षा संस्थानों के अलावा शॉपिंग मॉल्स, पार्क और हैंगआउट जोन्स हैं। सफदरजंग में दो-बेडरूम यूनिट की लागत एक करोड़ या उससे अधिक होगी, जबकि सामान्य रूप से संपत्ति की कीमतें 50 करोड़ रुपये तक जा सकती हैं। यहां रिहायशी प्लॉट भी उपलब्ध हैं।
पंचशील इन्क्लेव में कोठी
दक्षिण दिल्ली का पंचशील इन्क्लेव भी रईसों का घर है और साउथ दिल्ली के महंगे इलाकों में से एक है। यहां पंचशील मेट्रो स्टेशन है और इलाके में सारी जरूरी सुविधाएं मौजूद हैं। पंचशील इनक्लेव में प्रॉपर्टी की रेंज 1 करोड़ से 30 करोड़ तक जा सकती है। पंचशील एनक्लेव में किराये पर प्रॉपर्टी के लिए आपको 15 हजार से 4.5 लाख रुपये प्रतिमाह देने पड़ सकते हैं।
ग्रीन पार्क में रहेंगे आप
ग्रीन पार्क मेन और एक्सटेंशन दो हिस्से में बंटा हुआ है। यह दिल्ली की नामी जगहों में से एक है। यहां आपको कई पार्क और पर्याप्त हरियाली मिलेगी। इस इलाके में 200 से 1500 वर्ग गज के प्लॉट हैं। ग्रीन पार्क में प्रॉपर्टी के भाव 1.20 करोड़ से लेकर 60 करोड़ तक हैं। ग्रीन पार्क में 1आरके का किराया 20 हजार रुपये प्रति माह है, बंगले के लिए आपको 12.5 लाख रुपये प्रति माह देने पड़ सकते हैं।
ग्रेटर कैलाश में प्रॉपर्टी की कीमत
GK के नाम से मशहूर ग्रेटर कैलाश दो भागों में बंटा हुआ है- पार्ट 1 और पार्ट 2। ग्रेटर कैलाश सिर्फ नामी हस्तियों और राजनेताओं का ही घर नहीं है बल्कि यहां कई बड़े रिटेल ब्रांड्स भी हैं. यहां कई बड़े अस्पताल और स्कूल हैं। ग्रेटर कैलाश में 1आरके की कीमत 30 लाख रुपये तक है जबकि प्रॉपर्टी की कीमत 50 करोड़ तक जा सकती है। ग्रेटर कैलाश में आपको अपार्टमेंट, विला और घर मिल जाएंगे, जिनके किराये के लिए आपको 20 हजार से 12.5 लाख रुपये प्रतिमाह खर्च करने पड़ सकते हैं।
गोल्फ लिंक्स में प्रॉपर्टी रेट
दिल्ली के मशहूर खान मार्केट से कुछ कदमों की दूरी पर मौजूद गोल्फ लिंक्स दिल्ली की पॉश जगहों में से एक है। हाल ही में पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने लुटियन्स दिल्ली के इसी इलाके में 82 करोड़ का घर लिया है। गोल्फ लिंक्स में बड़ी प्रॉपर्टी हैं, बिक्री के लिए उपलब्ध प्रॉपर्टी की कीमत 12 करोड़ से 82 करोड़ रुपये तक है। गोल्फ लिंक्स में आप लग्जरी और बड़ी प्रॉपर्टी रेंट पर लेना चाहते हैं तो आपको कई लाख रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं।