home page

Delhi Most Expensive Market : दिल्ली की इस मार्केट का किराया देश में सबसे ज्यादा, यहां किराए पर दुकान लेना हर किसी के बस की बात नहीं

Delhi Most Expensive Market : दिल्ली की ये मार्कट देश में काफी मशहूर है। अब हाल ही में एक सर्वे से पता चला है कि इस मार्केट में दुकानों का किराया पूरे देश में सबसे ज्यादा है। इसी तरह डीएलएफ गैलेरिया में दर 800-1200 प्रति महीना है। 
 | 
Delhi Most Expensive Market : दिल्ली की इस मार्केट का किराया देश में सबसे ज्यादा, यहां किराए पर दुकान लेना हर किसी के बस की बात नहीं

HR Breaking News, Digital Desk- दिल्ली का खान मार्केट (Khan Market) पूरे देश में काफी मशहूर है। अब हाल ही में एक सर्वे से पता चला है कि इस खान मार्केट में दुकानों का किराया पूरे देश में सबसे ज्यादा है। देश के शॉपिंग सेंटर्स को लेकर किये गये एक सर्वे में इस बात का खुलासा हुआ है। इस सर्वे में यह भी पता चला है कि दूसरे नंबर पर गुरुग्राम स्थित DLF Galleria में दुकान का किराया सबसे ज्यादा है।

इसके बाद मुंबई के लिंकिंग रोड का नंबर आता है। यह सर्वे ग्लोबल रियल स्टेट कंसलटेंसी Knight Frank India ने किया है। इसमें देश के शीर्ष 10 महंगी गलियों के बारे में बताया जा रहा है। यह रिपोर्ट 11 मई को औपचारिक तौर पर जारी की जाएगी। सर्वे के मुताबिक, खान मार्केट में प्रति महीना 1000-1500 रुपया प्रति स्क्वायर फीट किराया वसूला जाता है। इसी तरह डीएलएफ गैलेरिया में दर 800-1200 प्रति महीना है। 

हालांकि, बेंगलुरु स्थित एमजी रोड देश के शीर्ष 10 महंगी गलियों में सबसे ऊपर है। उशके बाद हैदराबाद के सोमाजीगुडा का नंबर है। यह रैंक गुणवत्ता को लेकर ग्राहकों के अनुभव के आधार पर किया गया है। इसमें बाजार में पहुंच, पार्किंग की सुविधा, रिटेलर्स का वर्गीकरण इत्यादि शामिल है। इस सर्वे में खान मार्केट और डीएलएफ गैलेरिया ने बेहद खराब प्रदर्शन किया है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि मार्केट के अंदरूनी लुक की बात करें तो खान मार्केट और डीएलएफ गैलेरिया को इस सर्वे में काफी कम अंक मिले हैं। एमजी रोड (बेंगलुरु), सोमाजीगुडा (हैदराबाद), लिंकिंग रोड (मुंबई), अन्ना नगर, पार्क स्ट्रीट और कैमक स्ट्रीट (कोलकाता) को इन पैमानों पर काफी अंक मिले हैं। 

Knight Frank India के एमडी शिशिर बैजल ने कहा कि गलोबल तौर पर शहरों की पहचान महंगी गलियों से होती हैं, यहां तक कि वो शहर का मुख्य आकर्षण भी होती हैं। इन महंगी गलियों में मौजूद ब्रांड ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर शहर के प्रदर्शन के लिए काफी मायने रखती हैं। खान मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रमुख संजीव मेहरा ने कहा, खान मार्केट में ग्राहकों को जो आराम और सुरक्षा दी जाती है वो बिल्कुल अलग है। हम यहां ऐसा माहौल देते हैं कि यहां आने वाले शीर्ष उद्योगपति, राजनेता, सेलिबिर्टी और आम लोग एक जैसा ही सुरक्षित महसूस करते हैं।