home page

Delhi NCR Property: दिल्ली-एनसीआर के इन 10 इलाकों में मिलते हैं सबसे सस्ते फ्लैट, जानिए 1BHK, 2BHK और 3BHK की कीमत

Delhi NCR Property: अगर आप दिल्ली- NCR में किफायती दामों पर छोटा घर तलाश कर रहे हैं, तो आपकी खोज अब समाप्त होने वाली है. हम आपके लिए विभिन्न लोकेशनों में फ्लैटों की कीमतों की पूरी जानकारी लेकर आए हैं. दिल्ली- NCR के कई क्षेत्रों में आकर्षक कीमतों पर सस्ते फ्लैट उपलब्ध हैं... 
 | 
Delhi NCR Property: दिल्ली-एनसीआर के इन 10 इलाकों में मिलते हैं सबसे सस्ते फ्लैट, जानिए 1BHK, 2BHK और 3BHK की कीमत

HR Breaking News, Digital Desk- (Delhi- NCR Property) अगर आप दिल्ली- NCR में किफायती दामों पर छोटा घर तलाश कर रहे हैं, तो आपकी खोज अब समाप्त होने वाली है. हम आपके लिए विभिन्न लोकेशनों में फ्लैटों की कीमतों की पूरी जानकारी लेकर आए हैं. यदि आप अपना घर खरीदने का मन बना चुके हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. दिल्ली- NCR के कई क्षेत्रों में आकर्षक कीमतों पर सस्ते फ्लैट उपलब्ध हैं. ये अवसर आपके सपनों के घर को साकार करने का एक बेहतरीन मौका है.

 

आपको बता दें कि जगह और साइज के हिसाब से इन फ्लैटों के रेट तय (rate of these flats are fixed) होते हैं. क्योंकि दिल्ली में रहकर अपना घर खरीदना एक सबसे बड़ी चुनौती है. कई बार सही जानकारी न होने की वजह से लोगों को धोखा भी खाना पड़ जाता है. मगर इस जानकारी से आप आसानी से अपने बजट (Budget) के हिसाब से फ्लैट खरीद सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कि इन दिनों दिल्ली- NCR में इन दिनों फ्लैटों के क्या कीमत चल रही है.

घर खरीदते वक्त इन बातों का रखें ध्यान-

अगर आप इस बार फ्लैट खरीदने का मन बना रहे हैं, तो कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना जरूरी है. फ्लैट खरीदने में होम लोन के जरिए आपके पैसे का बड़ा निवेश होता है. इसलिए लोकेशन, फ्लैट की पजेशन तारीख, कारपेट और कवर्ड एरिया जैसी बातों का विशेष ध्यान रखें. इन पहलुओं की अनदेखी करने पर आपको बड़े नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. सही जानकारी और उचित योजना के साथ निर्णय लेना आपको भविष्य में कई परेशानियों से बचा सकता है. सही विकल्प चुनें और समझदारी से खरीदारी करें.

 ऐसे तैयार करें बजट-

घर खरीदने से पहले एक बजट तैयार करें, क्योंकि आप बेहतर जानते हैं कि घर खरीदने के लिए आप कितनी पैसा खर्च सकते हैं तो आपके लिए घर खरीदना और भी ज्यादा आसान हो जाएगा. इसके बाद अपने बजट के हिसाब से अपने आस-पास के इलाकों में अपने लिए घर तलाशना शुरू करके. आपको पता चल जाएगा कि बिल्डर ने जो आपको कीमत बताई है या नहीं.

लैंड रिकॉर्ड की जानकारी होना-

अगर आपने घर देख लिया है तो आपका मकान किस जमीन पर बना है वो सबसे जरूरी है. आपको पता होना चाहिए कि जिस जमीन पर आपको उस जमीन की मिट्टी के बारे में पता होना चाहिए. इसी के साथ जमीन हर तरह के सरकारी बकाये से मुक्त (free from government dues) होनी चाहिए और रजिस्टर्ड होनी चाहिए. (Knowledge of land records)

3 BHK फ्लैट की बेस्ट लोकेशन-

अगर आपका मन 3 BHK का फ्लैट लेने का प्लान है तो आपके पास कम से कम 90 लाख का बजट होना चाहिए. इन जगहों पर आपको 1490 से 3980 स्क्वायर फीट तक के 3 BHK फ्लैट आसानी से मिल जाएंगे. इनकी कीमत साइज के हिसाब से 90 लाख से शुरू होकर 5 करोड़ रुपये तक है. 90 लाख की कीमत में आपको 1490 से 1590 स्क्वायर फीट साइज के फ्लैट आसानी से मिल जाएगा.

- SPR गुरुग्राम

- द्वारका एक्सप्रेसवे सेक्टर- 108-112

- नोएडा सेक्टर- 93-104

- गुरुग्राम सोहाना रोड

- गुरुग्राम गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड

 इन जगहों पर मिलेंगे 2 BHK फ्लैट-

 अगर आपका मन 2 BHK फ्लैट खरीदने का है तो आपको और भी ज्यादा पैसा खरीदना पड़ सकता है. इस सभी जगहों पर आपको 50 लाख रुपये से 75 लाख रुपये तक 2 BHK फ्लैट मिल जाएगा. इन फ्लैटों का एवरेज यूनिट साइज (average unit size of flats) 1100 से 1450 स्क्वायर फीट के करीब है. इसमें 990 से एक हजार स्क्वायर फीट के फ्लैट की कीमत इन दिनों  50 से 54 लाख रुपये चल रही है.

- ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर- 80-85

- गाजियाबाद

- इंद्रापुरम

- वसुंधरा

- नोएडा सेक्टर 75-78

- गुरुग्राम सोहना रोड

ये हैं सबसे कम कीमत वाले फ्लैट-

यदि आपका बजट 45 लाख रुपये से कम है, तो भी आप दिल्ली-NCR में अपने सपनों का 1 BHK फ्लैट खरीद सकते हैं. यहां 600 से 740 स्क्वायर फीट के फ्लैट की कीमत 19 से 30 लाख रुपये के बीच है. इससे आपको अपने बजट के भीतर एक अच्छा विकल्प मिल सकता है. सही स्थान और कीमतों का चयन कर आप अपने सपनों के महल का सपना साकार कर सकते हैं. इस तरह, उचित बजट में आरामदायक रहने की व्यवस्था सुनिश्चित की जा सकती है.

- राजनगर एक्सटेंशन, NH- 24

- नोएडा एक्सटेंशन

- यमुना एक्सप्रेसवे

News Hub