Delhi-NCR : दिल्ली एनसीआर के इस शहर में सातवें आसमान में पहुंचे प्रोपर्टी के रेट, 11,300 रुपये प्रति वर्ग फुट पहुंचे रेट
Delhi-NCR property rates : दिल्ली एनसीआर में आसपास के राज्यों के कई शहर शामिल हैं। इनमें प्रोपर्टी के रेट (gurugram property rates) सातवें आसमान पर हैं। एनसीआर के एक शहर में तो प्रोपर्टी के दाम (property rates hike) इतने हाई हैं कि रेट सुनकर ही लोगों के पसीने छूटने लगते हैं। इस शहर में प्रति वर्ग फुट जमीन के रेट 11 हजार 300 रुपये तक पहुंच चुके हैं। आइये जानते हैं इस बारे में विस्तार से खबर में-
HR Breaking News : (Delhi NCR News) दिल्ली एनसीआर में प्रोपर्टी खरीदना अब आम आदमी के बस की बात नहीं रही है। यहां पर प्रोपर्टी के दाम हर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। एक शहर में तो प्रोपर्टी के रेट (gurugram property rates) आसमान छू रहे हैं। इसके बावजूद निवेशकों की रुचि यहां पर निवेश करने में बढ़ी है। महंगी प्रोपर्टी (delhi property rates) होने के कारण उच्च और अमीर तबके के लोग ही यहां खुद का घर खरीदने का सपना पूरा कर पा रहे हैं।
गुरुग्राम में प्रोपर्टी के रेट सबसे हाई-
दिल्ली एनसीआर (delhi NCR me property ke rate) में वैसे तो कई शहर आते हैं, लेकिन गुरुग्राम एनसीआर के बाकी शहरों से कई मामलों में आगे निकल गया है। साइबर हब बन चुके गुरुग्राम में प्रोपर्टी के रेट (gurugram me property ke rate) भी एकदम से बढ़े हैं। इस शहर के प्रोपर्टी बाजार ने एनसीआर के अन्य शहरों को पछाड़ दिया है। गुरुग्राम में नोयडा व ग्रेटर नोयडा से भी महंगी प्रोपर्टी हो चुकी है।
1 साल में ही इतने बढ़े प्रोपर्टी के रेट-
पिछले एक साल की तुलना करें तो गुरुग्राम में प्रोपर्टी के रेट (property rates in gurugram) सबसे ज्यादा बढ़े हैं। यहां 1 वर्ग फुट प्रोपर्टी का अब रेट अब 11 हजार 300 रुपये है। एक साल में 84 प्रतिशत तक रेट बढ़ना गुरुग्राम के प्रोपर्टी बाजार (gurugram real estate) की बढ़ौतरी को दर्शाता है। बढ़ती सुविधाओं के कारण गुरुग्राम में प्रोपर्टी के रेट आए दिन बढ़ रहे हैं।
आधुनिक सुविधाओं के कारण बढ़े रेट-
दिल्ली एनसीआर (delhi NCR property news) में गुरुग्राम वह शहर है, जहां हर तरह की आधुनिक सुविधा उपलब्ध है। पिछले कुछ सालों में तो यहां पर स्वास्थ्य व शिक्षण सुविधाएं भी बढ़ी हैं। बड़ी कंपनियां, व्यापारिक प्रतिष्ठानों की अधिकता के कारण यहां रोजगार के अवसर भी बढ़े हैं। इन सब सुविधाओं ने प्रोपर्टी के रेट (gurugram property rates) को भी बढ़ा दिया है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi-Mumbai Expressway) भी उन सुविधाओं में से एक हैं।
नोएडा व ग्रेटर नोएडा को भी पछाड़ा -
दिल्ली एनसीआर में यूपी के नोएडा और ग्रेटर नोएडा (greater noida property rates) शहर भी शामिल हैं। प्रोपर्टी के रेट में हरियाणा के गुरुग्राम ने इनको भी पछाड़ दिया है। नोएडा और ग्रेटर नोयडा में गुरुग्राम की अपेक्षा प्रोपर्टी के रेट कम हैं, नोयडा में 8,400 रुपये प्रति वर्ग फुट प्रोपर्टी के रेट हैं। ग्रेटर नोएडा में प्रोपर्टी के रेट (noida me property rate) नोयडा की तरह ही ट्रेंड कर रहे हैं। अगर नोएडा एक्सप्रेसवे (noida expressway) इलाके की बात करें तो यहां 67 प्रतिशत तक प्रोपर्टी के रेट बढ़ गए हैं।
निवेशकों की बढ़ी रुचि, ले रहे अधिक मुनाफा-
बेशक गुरुग्राम सहित दिल्ली एनसीआर के अन्य शहरों में प्रोपर्टी के रेट बढ़े हैं, लेकिन निवेशक यहां पर तगड़ा रिटर्न लेने के लिए प्रोपर्टी में निवेश (property investment) कर रहे हैं। पिछले कुछ ही समय में दिल्ली एनसीआर में तेजी से प्रोपर्टी के रेट (delhi property rates) बढ़े हैं। प्रोपर्टी रेट्स में बढ़ौतरी शानदार रिटर्न दिलाने में सहायक हो रही है। इन इलाकों में प्रोपर्टी (property news) बुकिंग भी बढ़ रही है।
