home page

Delhi Property Rates : दिल्ली के इस इलाके में सोने से महंगी हुई जमीन, 2 करोड़ रुपये प्रति एकड़ पहुंचे जमीन के रेट

Delhi Property Rates : मौजूदा समय में महंगाई देश भर में बढ़ती जा रही है. जिसके चलते देश के इन इलाकों में जमीन के रेट लाखों रुपए प्रति वर्ग फुट तक पहुंच चुके है. वहीं, दिल्ली के कुछ और इलाके भी हैं. जैसे नॉर्थ और साउथ दिल्ली (north and south delhi) के कई क्षेत्रों में भी आवासीय प्रॉपर्टी कीमतें तेजी से बढ़ रही है

 | 
Delhi Property Rates : दिल्ली के इस इलाके में सोने से महंगी हुई जमीन, 2 करोड़ रुपये प्रति एकड़ पहुंचे जमीन के रेट

HR Breaking News, Digital Desk- (Delhi Property Rates) आजकल देशभर में महंगाई तेजी से बढ़ रही है, जिससे हर चीज की कीमतें आसमान छू रही हैं. आम आदमी के लिए एक नया घर खरीदना अब चुनौतीपूर्ण होता जा रहा है. महंगाई के चलते लोगों के सपनों पर ब्रेक लग गया है, और आर्थिक दबाव ने उनकी क्षमता को सीमित कर दिया है। इस स्थिति से सभी वर्गों पर असर पड़ रहा है. (delhi me jameen ke rate)

ऐसे में अगर आप दिल्ली जैसे महानगर में रह रहे हैं और यहां पर प्रॉपर्टी (property) खरीदने का सोच रहे हैं तो यहां की प्रॉपर्टी तो आसमान छू रही है. दिल्ली के कुछ इलाके तो इतने महंगे हो चुके हैं कि वहां की प्रॉपर्टी की कीमतों ने करोड़पतियों के भी पसीने छुड़ा दिए हैं. यहां की आलीशान प्रॉपर्टीज का मूल्य (value of luxuary properties) इतना बढ़ चुका है कि निवेशकों के लिए भी यह एक चुनौती बन गया है.

लाखों रुपए वर्ग फिट है जमीन-

दिल्ली के सबसे महंगे इलाकों में लुटियंस दिल्ली, वसुंधरा एंक्लेव और जेएनयू रोड शामिल हैं. यहां की प्रॉपर्टी की कीमतें (property rates) लाखों रुपए प्रति वर्ग फुट तक पहुंच गई हैं. लुटियंस दिल्ली सरकारी अधिकारियों और उच्च वर्ग के व्यक्तियों के लिए पसंदीदा स्थान है, जहां प्रमुख प्रॉपर्टी की कीमतें 1.5 से 2 करोड़ रुपए प्रति एकड़ हैं. इसे दिल्ली का सबसे फेमस और महंगा इलाका माना जाता है, जहां आलिशान बंगले और विशाल हवेलियां देखने को मिलती हैं.

ये इलाके हैं काफी मशहूर-

वहीं, दिल्ली के कुछ और इलाके भी हैं. जैसे नॉर्थ और साउथ दिल्ली (north and south delhi) के कई क्षेत्रों में भी आवासीय प्रॉपर्टी कीमतें तेजी से बढ़ रही है. साउथ दिल्ली के इलाके जैसे कि हौज खास, साकेत, नेहरू प्लेस में भी प्रॉपर्टी की कीमतों में तेजी से उछाल देखा गया. यहां की प्रॉपर्टी और फ्लैट की कीमतें तो करोड़ों में है.

यहां की प्रॉपर्टी हैं काफी महंगी-

वहीं, दिल्ली के कुछ रईसी इलाके भी हैं. जैसे कि पंचशील पार्क मॉडल टाउन (Panchsheel Park Model Town) यह सारे इलाके भी ऐसे हैं. जहां पर प्रॉपर्टी की कीमतें (property rates hike) आसमान छू रही है. यहां पर चारों तरफ हरे-भरे बाग बगीचे हैं. वातावरण भी काफी अच्छा है. इस वजह से यह प्रॉपर्टी काफी महंगी है. यहां पर आपको फेमस मॉल और रेस्टोरेंट भी देखने को मिलेगा, जिसकी वजह से यहां की प्रॉपर्टीज की कीमत आसमान छूती है.