home page

Delhi के इस पॉश इलाके में बिकी सबसे महंगी प्रोपर्टी, 115 करोड़ में बिका घर

Delhi -  दिल्ली के सबसे पॉश इलाके में एक बड़ी प्रॉपर्टी डील (property deal) ने रियल एस्टेट बाजार में हलचल मचा दी है. बता दें कि Delhi के इस पॉश इलाके में सबसे महंगी प्रोपर्टी बिकी है... इस डील की सबसे खास बात यह है कि विक्रेता ने सिर्फ तीन महीनों में 18 करोड़ रुपये का बड़ा मुनाफा कमाया है.

 | 
Delhi के इस पॉश इलाके में बिकी सबसे महंगी प्रोपर्टी, 115 करोड़ में बिका घर

HR Breaking News, Digital Desk- (Delhi) दक्षिणी दिल्ली के सबसे पॉश इलाके में एक बड़ी प्रॉपर्टी डील (property deal) ने रियल एस्टेट बाजार में हलचल मचा दी है. डेटाफॉरइंडिया (DataforIndia) के संस्थापक, अखिल वाबले ने 113 करोड़ रुपये में एक आलीशान बंगला खरीदा है, जिसे 2025 में इस क्षेत्र की सबसे बड़ी डील माना जा रहा है.

 इस डील की सबसे खास बात यह है कि विक्रेता ने सिर्फ तीन महीनों में 18 करोड़ रुपये का बड़ा मुनाफा कमाया है. यह लेन-देन साउथ दिल्ली में लक्जरी रियल एस्टेट (Luxury Real Estate in Delhi) की बढ़ती मांग और मूल्य वृद्धि को दर्शाता है.

  

95 करोड़ रुपए में खरीदा था बंगला-

रियल एस्टेट डेटा एनालिटिक्स फर्म Zapkey के मुताबिक, 25 जून को अखिल वाबले ने मुंबई के पाली हिल में एक बंगला 113 करोड़ रुपये में खरीदा है. विक्रेता ने इसे मार्च 2025 में 95 करोड़ रुपये में खरीदा था, जिससे उन्हें 18 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ. अखिल वाबले ने इस सौदे के लिए कुल 13.56 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी (stamp duty) और अन्य शुल्क का भुगतान किया है. अखिल के पिता, अरविंद वाबले, प्रसिद्ध एडवर्टाइजमेंट एजेंसी 'ड्राफ्टएफसीबी उल्का' के सीईओ रह चुके हैं.

सरकारी वैल्यूएशन 82.83 करोड़ रुपए-

1280 वर्ग गज में फैली ये प्रॉपर्टी वसंत विहार में A केटेगरी की लोकेशन में आती है, जहां सरकारी सर्कल रेट (circle rate) के हिसाब से जमीन की न्यूनतम कीमत 7,74,000 रुपए प्रति वर्ग मीटर है. इस हिसाब से 1070.23 वर्ग मीटर के इस प्लॉट का सरकारी वैल्यूएशन ही लगभग 82.83 करोड़ रुपए होता है. इस सौदे में नीतू भूटानी और विशाल वर्मा गवाह के तौर पर शामिल हुए हैं. यह डील साबित करती है कि साउथ दिल्ली में प्रॉपर्टी के लिए खरीदार प्रीमियम कीमत चुकाने को तैयार हैं.

9-12 लाख रुपए प्रति वर्ग गज की दर से लेनदेन-

साउथ दिल्ली के रियल एस्टेट मार्केट (Real estate market in South Delhi) में लोगों की रुचि बढ़ी है, जिससे कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। गोल्डन ग्रोथ फंड के सीईओ अंकुर जलान के अनुसार, यहां संपत्ति कम उपलब्ध होने के कारण निवेशक और ग्राहक दोनों ही प्रीमियम देने को तैयार हैं। इसका परिणाम यह है कि कीमतों में रिकॉर्ड वृद्धि हो रही है। खासकर, वसंत विहार में प्रॉपर्टी की कीमतें लगभग 9-12 लाख रुपये प्रति वर्ग गज तक पहुंच गई हैं। यह बाजार में बढ़ती मांग और कम सप्लाई को दर्शाता है।