home page

EMI Bounce : गोल्ड लोन लेने वाले हो जाएं सावधान, इतनी EMI नहीं भरने पर सोना नीलाम कर देगा बैंक, जानिए नियम

EMI Bounce : अगर आप भी गोल्ड लेने की प्लानिंग कर रहे है तो ये खबर आपके अलर्ट के लिए है. दरअसल आपको बता दें कि गोल्ड लोन डिफॉल्ट (gold loan default) करने पर आपका क्रेडिट स्कोर (credit score) खराब होता है और बाद में बैंक लोन देने से मना कर देते हैं... 

 | 
EMI Bounce : गोल्ड लोन लेने वाले हो जाएं सावधान, इतनी EMI नहीं भरने पर सोना नीलाम कर देगा बैंक, जानिए नियम

HR Breaking News, Digital Desk- (EMI Bounce) कोरोना महामारी के बाद से गोल्ड लोन लेने वालों की संख्या में तेज़ी आई है। यह एक सिक्योर्ड लोन होने के कारण बैंक इसे आसानी से उपलब्ध कराते हैं। साथ ही, पर्सनल लोन (personal loan) की तुलना में इसकी ब्याज दरें भी कम होती हैं, जिससे इसकी मांग में भारी बढ़ोतरी हुई है।

अब ये सवाल उठता है कि अगर आप गोल्ड लोन (gold loan) लेते हैं और किसी कारण से आप उसकी ईएमआई नहीं चुका पाते हैं। ऐसे हालात में कितनी EMI नहीं चुकाने के बाद आपका सोना नीलाम (gold auction) हो सकता है। क्या ईएमआई (EMI) नहीं चुकाने की हालत में सोना बचाने का कोई विकल्प है। आइए नीचे खबर में जान लेते है इन सभी सवालों से जुड़े जवाब - 

कितनी EMI नहीं चुकाने पर नीलामी का खतरा?

आमतौर पर, अगर आप गोल्ड लोन की EMI 90 दिनों तक नहीं भरते, तो आपका खाता NPA (नॉन-परफॉर्मिंग एसेट) हो जाता है। इसके बाद बैंक या NBFC आपको 15-30 दिन का नोटिस देते हैं। यदि इस अवधि में भी आप भुगतान नहीं कर पाते, तो बैंक आपके गिरवी रखे सोने की नीलामी की प्रक्रिया शुरू कर देते हैं।

बताते चलें कि गोल्ड लोन (gold loan) लेकर चूक करने से सिर्फ आप अपना सोना ही नहीं खोते, बल्कि  भविष्य में लोन लेने के विकल्पों को भी सीमित करते हैं। लोन डिफॉल्ट करने पर आपका क्रेडिट स्कोर (credit score) खराब होता है और बाद में बैंक लोन देने से मना कर देते हैं। 

क्या डिफॉल्ट के बाद सोना को बचाया जा सकता है? 

यदि आप गोल्ड लोन की EMI नहीं चुका पा रहे हैं, तो अपने सोने की नीलामी होने से बचाने के लिए बैंक से तुरंत संपर्क करें। उनसे लोन रिस्ट्रक्चरिंग के लिए बात करें। बैंक को अपनी समस्या (किस संकट के कारण EMI नहीं दे पा रहे हैं) विस्तार से बताएं। वे आपकी स्थिति को समझकर आपको कुछ विकल्प दे सकते हैं, जिससे आप अपने सोने को नीलाम होने से बचा सकें।

बैंक आपको लोन रिस्ट्रक्चरिंग (loan restructuring) का विकल्प दे सकते हैं। इस तरह आप मोहलत लेकर आप अपने सोने को नीलामी होने से बचा सकते हैं। इसके अलावा आप आंशिक बकाया का भुगतान कर सोने की नीलामी होने से बचा सकते हैं। गोल्ड लोन की ईएमआई डिफॉल्ट (EMI Default) रोकने के लिए, आप किसी दूसरे बैंक में लोन ट्रांसफर (loan tranfer) की सोच सकते हैं।