home page

EPF Account: लाखों ईपीएफ खाताधारकों की हुई मौज! EPFO ने इन नियमों किए बड़े बदलाव, जानें पूरी डिटेल

EPFO latest Rule change Update: ईपीएफ अकाउंट की शुरुआत कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने कर्मचारियों को निवेश करने के लिए  बढ़ावा देने के लिए की गई थी। आपको बता दें, इस फंड में कर्मचारी हर महीने अपनी सैलरी का एक फिक्सड हिस्सा योगदान करता है। हाल ही में ईपीएफओ ने ईपीएफ (EPF account benefits) के कई बड़े नियमों में महत्वपुर्ण बदलाव किया है जिसका सीधा फ़ायदा लाखों कर्मचारियों को मिलने वाला है। आइए खबर में विस्तार से जानते है इनके बारे में-

 | 
EPF Account: लाखों ईपीएफ खाताधारकों की हुई मौज! EPFO ने इन नियमों किए बड़े बदलाव, जानें पूरी डिटेल

HR Breaking News, Digital Desk- कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) बीते कुछ दिनों से सदस्यों के लिए सुविधा आसान बानाने के लिए लगातार नियमों में बदलाव कर रहा है। इसी कड़ी में ईपीएफ (EPF account Update) ने एक और अहम कदम उठाया है। ईपीएफओ ने स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर जारी किया है, जिसमें वैरिफिकेशन के लिए किसी भी व्यक्ति या कंपनी के अकाउंट को फ्रीज करने की सीमित टाइम लिमिट तय की गई है।

 

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के अनुसार, जिन खातों से फर्जी ट्रांजैक्शन या धोखाधड़ी होने की संभावना है, उन्हें एसओपी (EPF account latest news) के हिस्से के रूप में एमआईडी, यूएएन और संस्थानों के लिए वेरिफिकेशन के कई स्टेप से गुजरना होगा। इस प्रकिया से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि इन खातों में पैसा सुरक्षित है। ईपीएफओ ने प्रत्येक व्यक्ति या प्रतिष्ठान के अकाउंट (EPF account verification) के वेरिफिकेशन के लिए फ्रीज किए जाने वाले समय की लिमिट 30 दिन तक सेट कर दी है, जबकि इसे 14 दिनों तक बढ़ाया जा सकता है।

 

Tomato Rate : लो जी! अब टमाटर खाना छोड़ दो, सातवें आसमान में पहुंच गए भाव

 

ईपीएफ अकाउंट फ्रीज होने का मतलब?

 

"फ्रीजिंग" का मतलब कैटेगरीज को कई कामों को निष्क्रिय करना है

 

1 यूनिफाइड पोर्टल (सदस्य/नियोक्ता) में लॉगिन करना

2 एक नया यूएएन बनाना या एमआईडी (EPF Account freeze) को पहले से मौजूद यूएएन से लिंक करना

 

Anil Ambani को बड़ी राहत, संकट से उबारने के ल‍िए सरकारी करेगी ये काम

 

3 मेंबर प्रोफाइल और केवाईसी/नियोक्ता डीएससी में कोई भी जोड़ या बदलाव।

4 किसी एमआईडी में परिशिष्ट-ई, वीडीआर स्पेशल, वीडीआर ट्रांसफर-इन आदि के माध्यम से कोई भी डिपॉजिट (EPF account benefits) 

5 क्लेम का कोई सेटलमेंट/फंड ट्रांसफर या निकासी

6 नियोक्ता/अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता के आधार/पैन/डीएससी के इस्तेमाल सहित समान पैन/जीएसटीएन आदि के आधार पर नए प्रतिष्ठान का रजिस्ट्रेशन।

 

Tomato Rate : लो जी! अब टमाटर खाना छोड़ दो, सातवें आसमान में पहुंच गए भाव

 

 

डी-फ्रीजिंग प्रोसेस क्या है?

 

डी-फ्रीजिंग का मतलब है कि जिन कामों पर रोक लगाई गई है, उन्हें फिर से बहाल करना है और एक तय टाइम लिमिट में वैरिफिकेशन (EPF Account Defreeze) के बाद सही पाया जाना है। ईपीएफओ ने कहा कि "कैटेगरीज" व्यक्ति या एमआईडी/यूएएन/प्रतिष्ठानों के ग्रुप के वर्गीकरण को दर्शाती हैं जिन्हें उचित वेरिफिकेशन की आवश्यकता होती है ताकि सही सदस्यों के पैसे (EPFO latest news) को सुरक्षित किया जा सके।