home page

EPFO ने किया बड़ा ऐलान, धारकों के लिए इन नियमों में हुआ अहम बदलाव

EPF Account latest Update: पीएफ खाता धारकों के लिए एक जरुरी अपडेट सामने आया है। आपको बता दें, पीएफ खाता धारकों की सुविधा के लिए ईपीएफओ द्वारा हाल (PF account rule change) ही में कई  नियमों में बदलाव किए गए है। दरअसल, इनके बारे में सभी पीएफ खाता (PF account benefits) धारकों को जानकारी होना जरूरी है। आइए खबर में विस्तार से नजर डालते है इन नियमों पर-

 | 
EPFO ने किया बड़ा ऐलान, धारकों के लिए इन नियमों में हुआ अहम बदलाव 

HR Breaking News, Digital Desk- भारत में नौकरी करने वाले लगभग सभी लोगों का पीएफ खाता (PF account) जरूर होता है। पीएफ खाते में सैलरी का 12 प्रतिशत हर महीने जमा होता है। पीएफ खाता भविष्य के लिए एक बेहतरीन बचत योजना होती है। भारत में पीएफ खातों (EPF account rule change) का संचालन सरकारी संस्थान ईपीएफओ द्वारा किया जाता है।

 

6 करोड़ PF खाताधारकों के लिए आई गुड न्यूज, जानिए लेटेस्ट अपडेट

 

 

इन नियमों में बदलाव

ईपीएफओ समय-समय पर पीएफ खाता धारकों की सहूलियत के लिए नियमों में बदलाव करता रहता है जिसका पीएफ खाता धारकों (EPF new rules) को काफी फायदा होता है। पीएफ खाता धारकों के लिए हाल ही में ईपीएफओ द्वारा एक नियम में बदलाव किया गया है। इसके बारे में सभी पीएफ खाता (PF account benefits) धारकों को जानकारी होना जरूरी है।

 

Bank of Baroda Loan Rate: बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने ग्राहकों को दिया तगड़ा झटका

अकाउंट वेरीफिकेशन जरूरी 

ईपीएफओ अपने मेंबर्स के लिए सोओपी यानी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर बनाने की तैयारी कर रहा है इसे फेक ट्रांजैक्शन (EPF account verification) और फ्रॉड होने पर वेरिफिकेशन जरूरी होगा। ईपीएफओ द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अब किसी भी मेंबर या फिर फाउंडेशन (EPF account rule update) को अकाउंट वेरीफिकेशन के लिए 30 दिन के अलावा 14 दिन एक्स्ट्रा मिलेंगे।

यानी अगर किसी का अकाउंट फ्रीज (PF account freeze) कर दिया जाता है तो इसमें सुविधाओं के इस्तेमाल पर रोक लग जाती है। इसके बाद इसे डी फ्रिज करना होता है जिसके लिए एक वेरिफिकेशन प्रोसेस होती है। ईपीएफओ ने इसके लिए अब टाइम बढ़ा दिया है।

News Hub