RBI के फैसले से पहले ही इस बैंक ने ग्राहकों को दे दिया झटका, इतना महंगी कर दी EMI

HR Breaking News, New Delhi : reserve bank of india ने किसी भी निर्देश से पहले ही सरकारी बैंक बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) ने नए वित्त वर्ष से पहले जोर का झटका दिया है. बैंक ने लोन महंगा कर दिया है. ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर बैंक ने कर्ज को महंगा कर दिया है. जहां नए लोन महंगे हो जाएंगे तो वहीं पहले से मौजूद लोन की ईएमआई बढ़ जाएगी. बैंक ऑफ इंडिया (BoI) से अपने लेंडिंग रेट में 10 बेसिस प्वाइंट यानी 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है. बैंक के इस फैसले के बाद सभी रिटेल लोन चाहे वो होम लोन हो, पर्सनल लोन हो या फिर कार लोन महंगा हो जाएगा.
आज से ये 2 बैंक हो जायेंगे एक, RBI ने दी मंजूरी
बता दें कि रिजर्व बैंक की मॉनिटरी पॉलिसी की समीक्षा बैठक होने वाली है. 5 अप्रैल आरबीआई (reserve bank of india ) रेपो रेट को लेकर घोषणा करेगा, लेकिन बैंक ने रिजर्व बैंक की घोषणा से पहले ही ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है. बैंक ऑफ इंडिया की नई ब्याज दर 1 अप्रैल से प्रभावी होगी.
इतना महंगा हुआ लोन
बैंक ऑफ इंडिया (bank of india) की ब्याज दरों में 10 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी के बाद कर्ज महंगा हो जाएगा बीओई ने 'मार्क अप' में 0.1 प्रतिशत की वृद्धि की है. इस बढ़ोतरी के बाद यह 2.75 प्रतिशत से बढ़कर 2.85 प्रतिशत हो गया है. मौजूदा रेपो दर 6.5 प्रतिशत है. ऐसे में रेपो आधारित ब्याज दर बढ़कर 9.35 प्रतिशत हो जाएगा. ब्याज दर बढ़ने के साथ ही ईएमआई बढ़ जाएगी.
आज से ये 2 बैंक हो जायेंगे एक, RBI ने दी मंजूरी
इन बैंकों ने भी किया महंगा
बैंक ऑफ बड़ौदा से पहले पब्लिक सेक्टर के इंडियन बैंक (Indian Bank) ने भी बेस रेट और बेंचमार्क प्राइम लेडिंग रेट नें 0.5 फीसदी की बढ़ोतरी की थी. वहीं एचडीएफसी बैंक ने रेपो रेट से लिंक्ड अपने होम लोन के इंटरेस्ट रेट्स बढ़ा दिया था, हालांकि ये बढ़ोतरी सिर्फ नए सैंक्शंड होम लोन के लिए की गई थी .