home page

FD Interest Rate : एफडी पर 9 फीसदी से ज्यादा का ब्याज ऑफर कर रहे हैं ये 7 बैंक

वैसे तो आज बाजार में निवेश के बहुत से विकल्प मौजूद हैं। लेकिन जब बात गारंटीड रिटर्न और सुरक्षित निवेश की आती है तो एफडी यानी फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करना पसंद करते हैं। अगर आप भी एफडी (Best Fd Rate) में इन्वेस्ट करने की सोच रहे हैं तो ये सही मौका है दरअसल, वर्तमान में सात बैंक एफडी पर 9 फीसदी से भी ज्यादा का ब्याज ऑफर कर रहे हैं। आइए नीचे खबर में जानते हैं - 

 | 
FD Interest Rate : एफडी पर 9 फीसदी से ज्यादा का ब्याज ऑफर कर रहे हैं ये 7 बैंक

HR Breaking News (ब्यूरो)। पिछले दो सालों में बैंकों ने ब्याज दरों में लगातार बढ़ोतरी की है। इससे फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट यानी एफडी (FD Rate) निवेशक काफी खुश हैं। कई छोटे बैंक तो वरिष्ठ नागरिकों को तीन साल की एफडी पर 9.5 प्रतिशत तक का ब्याज दे रहे हैं। यह खबर उन लोगों के लिए बहुत काम की है जो सुरक्षित निवेश के साथ अच्छा रिटर्न चाहते हैं।

अगर आप भी वरिष्ठ नागरिक हैं और 3 करोड़ रुपये से ज्‍यादा की एफडी कराना चाहते हैं तो नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक (North East Small Finance Bank) आपको सबसे ज्‍यादा 9.5 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है। वहीं, सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक और उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक 9.1 प्रतिशत की दर से ब्याज दे रहे हैं।

UP News : दूसरी महिला के संग होटल में पकड़ा गया ससुर, फिर थाने पहुंची बहू

3 साल की FD पर लागू हैं ये दरें

इसके अलावा, जन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Jana Small Finance Bank) 8.75 प्रतिशत, यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक 8.65 प्रतिशत, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक 8.5 प्रतिशत और एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक 8 प्रतिशत ब्याज दर की पेशकश कर रहे हैं। ये सभी दरें तीन साल की एफडी पर लागू हैं।

यहां ध्‍यान रखने वाली बात यह है कि बैंक FD से मिलने वाले ब्याज पर टीडीएस भी कटता है। अगर सालाना ब्याज 40,000 रुपये से ज्‍यादा हुआ तो आम लोगों के लिए टीडीएस (TDS) काटा जाएगा। वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह सीमा 50,000 रुपये है।

इस बात का ध्‍यान रखना सबसे ज्‍यादा जरूरी

हालांकि, छोटे बैंकों में निवेश करते समय सावधानी बरतना भी जरूरी है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि छोटे बैंकों का बिजनेस मॉडल बड़े बैंकों से अलग होता है। ऐसे में उनमें जोखिम भी ज्‍यादा होता है।

Bharat Bandh on 21 August : कल भारत बंद, जानिये क्या है कारण, क्या रहेगा बंद

लिहाजा, छोटे बैंकों में एफडी करते समय यह ध्यान रखें कि आपका कुल निवेश (मूलधन और ब्याज सहित) 5 लाख रुपये से ज्‍यादा न हो। ऐसा इसलिए क्योंकि डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (DICGC) 5 लाख रुपये तक की ही गारंटी देता है।

कुल मिलाकर छोटे बैंकों में एफडी (Fixed Deposit Interest Rate) कराने पर आपको ज्‍यादा ब्याज मिल सकता है, लेकिन यह जरूरी है कि आप पहले सभी पहलुओं पर विचार कर लें। अपनी जोखिम क्षमता के हिसाब से ही निवेश करें।