home page

FD या पोस्ट ऑफिस स्कीम, 10 लाख के निवेश पर कहां मिल रहा ज्यादा ब्याज, निवेश करने से पहले जान लें कितनी होगी कमाई

Bank FD -  अगर आप भी अपने निवेश पर तगड़ा रिटर्न पाना चाहते है तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल आज हम आपको अपनी इस खबर में ये बताने जा रहे है कि आखिर एफडी या पोस्ट ऑफिस स्कीम में दस लाख के निवेश पर कहां ज्यादा ब्याज मिल रहा है...ऐसे में कहीं भी निवेश करने से पहले जान लें यहां कितनी होगी कमाई-

 | 
FD या पोस्ट ऑफिस स्कीम, 10 लाख के निवेश पर कहां मिल रहा ज्यादा ब्याज, निवेश करने से पहले जान लें कितनी होगी कमाई

HR Breaking News, Digital Desk- (Best 5 Years Savings Scheme) भारत में, 5 साल की मैच्योरिटी वाली कई बचत योजनाएं उपलब्ध हैं, जिनमें विभिन्न ब्याज दरें मिलती हैं. इनमें फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) सबसे लोकप्रिय है. इसकी सुविधा सरकारी और निजी बैंकों के साथ-साथ डाकघरों में भी मिलती है. कुछ कंपनियां और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियां (NBFCs) भी FD की पेशकश करती हैं. यह निवेशकों को निश्चित अवधि के लिए पैसा जमा करके सुनिश्चित रिटर्न कमाने का अवसर प्रदान करता है.

पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) और सीनियर सिटीजन्स सेविंग्स स्कीम (SCSS) निवेशकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं, क्योंकि इनमें उच्च ब्याज दर मिलती है. SCSS सिर्फ वरिष्ठ नागरिकों के लिए है, लेकिन आप अपने माता-पिता के नाम पर खाता खोल सकते हैं. यदि आप 5 साल के लिए जोखिम-मुक्त निवेश करना चाहते हैं, तो यह समझना महत्वपूर्ण है कि आपको इन दोनों में से किसमें अधिक लाभ मिलेगा.

SCSS कैलकुलेटर-

सीनियर सिटीजेंस सेविंग्स स्कीम (Senior Citizens Savings Scheme) में अभी 8.2 प्रतिशत सालाना ब्याज मिल रहा है, जिसका भुगतान तिमाही बेसिस पर किया जाता है. इस स्कीम में अगर 10 लाख रुपये एकमुश्त डिपॉजिट करते हैं तो 5 साल की मैच्योरिटी पर मिलने वाली रकम 14,10,000 रुपये होगी. ध्यान रहे कि 10 लाख रुपये डिपॉजिट (Deposit) पर हर 3 महीने में 20,500 रुपये ब्याज मिलेगा. इस ब्याज को न निकालने पर मैच्योरिटी (matuirty) की रकम 14,10,000 रुपये होगी. लेकिन ब्याज निकालने पर फाइनल रकम कम हो जाएगी. एक और बात की इसमें ब्याज पर ब्याज नहीं मिलता है. ब्याज सिर्फ मूलधन पर मिलेगा.

एकमुश्त जमा : 10,00,000 रुपये
सालाना ब्याज : 8.2 फीसदी 
मैच्योरिटी पीरियड : 5 साल
तिमाही ब्याज : 20,500 रुपये
मैच्योरिटी पर रकम : 14,10,000 रुपये

NSC कैलकुलेटर-

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (National Saving Certificate) डाकघर की एक 5 साल की बचत योजना है, जिस पर सालाना 7.7% चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है. इस योजना में ब्याज सालाना संयोजित होता है और मैच्योरिटी (maturity) पर एक साथ मिलता है. यदि आप इसमें ₹10 लाख का एकमुश्त निवेश करते हैं, तो 5 साल बाद मैच्योरिटी पर आपको ₹14,49,034 मिलेंगे, जिसमें ₹4,49,034 ब्याज होगा.

एकमुश्त निवेश : 10,00,000 रुपये 
सालाना ब्याज : 7.7% सालाना कंपाउंडेड
मैच्योरिटी पीरियड : 5 साल
मैच्‍योरिटी पर अमाउंट: 14,49,034 रुपये
ब्याज का फायदा: 4,49,034 रुपये

FD कैलकुलेटर -

बैंक की फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) में सामान्य नागरिकों और वरिष्ठ नागरिकों को अलग अलग ब्याज मिलता है. वरिष्ठ नागरिकों को आमतौर पर सामान्य से 50 बेसिस प्वॉइंट यानी आधा प्रतिशत ज्यादा ब्याज मिलता है. 

देश के प्रमुख सरकारी और निजी बैंकों में वरिष्ठ नागरिकों को सालाना 7.60% तक का आकर्षक ब्याज मिल रहा है, जबकि सामान्य नागरिकों (senior citizen) को अधिकतम 7.10% ब्याज मिलता है. अगर कोई वरिष्ठ नागरिक ₹10 लाख जमा करता है, तो उसे मैच्योरिटी पर ₹14,57,081 मिलेंगे, जिसमें ₹4,57,081 सिर्फ ब्याज का फायदा होगा. यह वरिष्ठ नागरिकों (senior citizen) के लिए बचत पर शानदार रिटर्न पाने का एक बेहतरीन अवसर है.

एकमुश्त निवेश : 10,00,000 रुपये 
सालाना ब्याज : 7.7% सालाना कंपाउंडेड
मैच्योरिटी पीरियड : 5 साल
मैच्‍योरिटी पर अमाउंट: 14,57,081 रुपये
ब्याज का फायदा: 4,57,081 रुपये