home page

FD Rates : 2 लाख की एफडी पर 85 हजार का मिलेगा ब्याज, यह बैंक दे रहा जबरदस्त रिटर्न

FD Rates : अगर आप अपने निवेश पर अच्छा रिटर्न पाना चाहते है तो ये खबर आपके फायदे की है। दरअसल आपको बता दें कि ये बैंक अपने ग्राहकों को अच्छा रिटर्न दे रहा है। अगर आप इसमें 2 लाख रुपये 5 साल के लिए FD में जमा करते हैं, तो मैच्यॉरिटी (maturity) पर आपको लगभग 85,000 रुपये का ब्याज मिलेगा... पूरी डिटेल जानने के लिए खबर को पूरा पढ़ लें-

 | 
FD Rates : 2 लाख की एफडी पर 85 हजार का मिलेगा ब्याज, यह बैंक दे रहा जबरदस्त रिटर्न

HR Breaking News, Digital Desk- (SBI FD Schemes) देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक SBI (भारतीय स्टेट बैंक) अपने ग्राहकों को एफडी पर आकर्षक ब्याज दरें दे रहा है। SBI एफडी खातों पर 3.05 प्रतिशत से लेकर 7.05 प्रतिशत तक ब्याज दे रहा है। बताते चलें कि आरबीआई द्वारा रेपो रेट में कटौती (Repo rate cut by RBI) के बाद SBI समेत अन्य बैंकों ने एफडी ब्याज दरों में बदलाव किया है।

भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने पिछले साल रेपो रेट में कुल 1.25 प्रतिशत की कटौती की थी, जिसके चलते बैंकों ने एफडी ब्याज दरों में कमी (Banks reduce FD interest rates) कर दी थी। इसके बावजूद SBI की एफडी स्कीम निवेशकों को अभी भी आकर्षक रिटर्न प्रदान कर रही है।

SBI में 7 दिन से 10 साल तक की FD खुलवाई जा सकती है-

भारतीय स्टेट बैंक में 7 दिन से 10 साल तक की अवधि के लिए एफडी खाता खुलवाया (fd account open) जा सकता है। देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक 444 दिनों वाली अमृत वृष्टि स्पेशल एफडी स्कीम पर सामान्य ग्राहकों को 6.45 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 6.95 प्रतिशत तक का आकर्षक ब्याज दे रहा है।

एसबीआई 5 साल की एफडी स्कीम (SBI 5 Year FD Scheme) पर सामान्य ग्राहकों को 6.05 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 7.05 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है। इसके अलावा, 80 साल से अधिक उम्र के अति वरिष्ठ नागरिकों के लिए बैंक इस एफडी पर 7.15 प्रतिशत का बंपर रिटर्न ऑफर कर रहा है।

2 लाख रुपये जमा करने पर मिलेगा 85,049 रुपये तक का लाभ-

अगर आप सामान्य नागरिक हैं और SBI में 5 साल की एफडी में 2 लाख रुपये जमा करते हैं, तो मैच्यॉरिटी पर कुल 2,70,035 रुपये मिलेंगे, जिसमें 70,035 रुपये का ब्याज शामिल है। वहीं, वरिष्ठ नागरिक के लिए इसी एफडी में 2,83,652 रुपये मिलेंगे, जिसमें 83,652 रुपये का ब्याज शामिल है।

इसी तरह, यदि आप अति वरिष्ठ नागरिक (super senior citizen) हैं और SBI में 5 साल की एफडी में 2 लाख रुपये जमा करते हैं, तो मैच्यॉरिटी पर कुल 2,85,049 रुपये मिलेंगे, जिसमें 85,049 रुपये का फिक्स ब्याज शामिल है।