home page

FD Rates : स्पेशन एफडी पर ये 3 बैंक दे रहे तगड़ा ब्याज, इतने दिनों में पैसा होगा दोगुना

Fixed Deposit Interest Rate - अगर आप एफडी यानी फिकस्ड डिपॉजिट में निवेश करने की सोच रहे हैं तो अब आपके लिए सही मौका है। दरअसल, तीन बड़े बैंक स्पेशन एफडी पर 8 फीसदी से भी ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहे हैं। आइए नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं- 

 | 
FD Rates : स्पेशन एफडी पर ये 3 बैंक दे रहे तगड़ा ब्याज, इतने दिनों में पैसा होगा दोगुना 

HR Breaking News (ब्यूरो)। जब बात निवेश की आती है तो युवा से लेकर सीनियर सिटीजन हर कोई एफडी में इन्वेस्ट करना पसंद करता है। इसका सबसे बड़ा कारण गारंटीड रिटर्न और सुरक्षित निवेश है। अगर आप एफडी में निवेश करते हैं तो मोटा मुनाफा कमा सकते हैं। दरअसल, अगस्त के महीने में कई बैंकों ने अपने एफडी रेट रिवाइज किए हैं। वहीं कुछ बैंकों ने स्पेशल एफडी (Special FD) भी लॉन्च की हैं। ऐसे ही दो बैंक हैं

आरबीएल बैंक (RBL Bank Special FD) और फेडरल बैंक (Federal Bank Special FD), जिन्होंने स्पेशल लिमिटेड पीरियड एफडी लॉन्च की हैं। वहीं आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank Special FD) ने अपनी मौजूदा स्पेशल एफडी के रेट्स को रिवाइड किया है। इनमें आपको 8.85 फीसदी तक का रिटर्न (Return on Fixed Deposit) मिल सकता है। यानी करीब 8 साल में आपके पैसे दोगुने हो जाएंगे।

Income Tax Refund : अभी तक खाते में नहीं आया है रिफंड का पैसा तो तुरंत कर लें ये काम

RBL Bank: Vijay Fixed Deposits

आरबीएल बैंक ने जो स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) प्लान लॉन्च किया है, उसे विजय फिक्स्ड डिपॉजिट का नाम दिया है। बैंक का कहना है कि इस एफडी को सेना के लोगों के सम्मान में लॉन्च किया गया है। बता दें कि इसके तहत 3 करोड़ रुपये तक निवेश (investment) किए जा सकते हैं। वहीं इस एफडी स्कीम के तहत आपको 500 दिन की अवधि के लिए एफडी करानी होती है।

कितना मिल रहा है ब्याज?


इस एफडी (FD Rate) के तहत लोगों को 8.1 फीसदी का ब्याज ऑफर किया जा रहा है। सीनियर सिटीजन यानी 60 साल से अधिक की उम्र के लोगों को यह ब्याज 8.60 फीसदी दिया जा रहा है। वहीं सुपर सीनियर सिटीजन यानी 80 साल से अधिक की उम्र के लोगों को 8.85 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है। 

Federal Bank: Independence Day offer 

फेडरल बैंक (Federal Bank) की तरफ से एक स्पेशल इंडेपेंडेंस डे ऑफर शुरू किया गया है। इसे बैंक ने कोई नाम तो नहीं दिया है, लेकिन इसके तहत 3 अवधियों के लिए खास ब्याज ऑफर की शुरुआत की गई है। 400 दिन की अवधि पर 7.35 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। वहीं 777 दिन और 50 महीने की अवधि पर 7.40 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है। बता दें कि वरिष्ठ नागरिकों को 0.50 फीसदी का अतिरिक्त ब्याज दिया जा रहा है।

बैंक ने एक डिपॉजिट प्लस (Deposit plus) नाम का प्लान भी शुरू किया है, जिसके तहत आपको कुछ शर्तों को पूरा करना होगा और आप इन अवधियों में ही अधिक ब्याज पा सकेंगे। इसके तहत आपको 1 करोड़ रुपये से अधिक की एफडी करानी होगी। वहीं यह नॉन-कैलेबल (Non-Callable) एफडी होगी, यानी इसे मेच्योरिटी से पहले किसी भी हाल में नहीं तोड़ा जा सकता है। इसके तहत आपको 400 दिन की अवधि पर 7.50 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। वहीं 777 दिन और 50 महीने की अवधि पर 7.55 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है। बता दें कि वरिष्ठ नागरिकों को 0.50 फीसदी का अतिरिक्त ब्याज दिया जा रहा है।

IDBI Bank ने रिवाइज की स्पेशल एफडी

आईडीबीआई बैंक की तरफ से स्पेशल एफडी की दरों को रिवाइज किया गया है। इसके तहत बैंक 300 दिन में मेच्योर होने वाली Utsav FD पर 7.05 फीसदी का ब्याज दे रहा है। वरिष्ठ नागरिकों को इस पर 7.55 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है। वहीं 700 दिन की Utsav FD पर बैंक 7.20 फीसदी ब्याज दे रहा है और वरिष्ठ नागरिकों को इसके तहत 7.70 फीसदी का ब्याज मिल रहा है।

FD में निवेश करने वालों की हुई बल्ले बल्ले, ये बैंक दे रहे 9.5 प्रतिशत का ब्याज

इसके तहत 375 दिन की अवधि के लिए की गई एफडी पर बैंक ने ब्याज दरों को 7.15 फीसदी से बढ़ाकर 7.25 फीसदी कर दिया है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों को इस अवधि पर 7.75 फीसदी का ब्याज मिलेगा। इसके अलावा 444 दिन की एफडी (Best FD Rate) पर आपको 7.25 फीसदी के बजाय 7.35 फीसदी का ब्याज मिलेगा। इस तरह वरिष्ठ नागरिकों को अब 7.85 फीसदी का ब्याज मिल सकेगा।