FD Rates : सीनियर सिटीजन की मौज, 444 दिन की FD पर ये बैंक दे रहा सबसे अधिक ब्याज
Fixed Deposit Interest Rate : अगर आप एफडी में निवेश करने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। आरबीआई ने हाल ही में रेपो रेट दर में कटौती की है। इसके बाद से देश के कई बैंकों ने एफडी (Fixed Deposit) की ब्याज दरों घटा दिया है। लेकिन इसके बावजूद कुछ बैंक हैं जो अभी भी एफडी पर तगड़ा ब्याज ऑफर कर रहे हैं। चलिए जानते हैं कौन सा बैंक एफडी पर अधिक ब्याज देर की पेशकश कर रहा है।
HR Breaking News - (FD Rats)। निवेश करने की बात आती है तब भारतीय लोग ज्यादातर एफडी में निवेश करना पसंद करते हैं। क्योंकि इसमें फिकस्ड ब्याज मिलता है और पैसा भी सुरक्षित (FD investment) रहता है। वहीं, अन्य निवेश विकल्पों के मुकाबले एफडी में कम पैसा लगाकर कम समय में अच्छा खास ब्याज कमाया जा सकता है।
अगर आप भी एफडी में पैसा लगाने की योजना (FD Scheme) बना रहे हैं तो इस समय देश के कई सरकारी और प्राइवेट बैंक एफडी पर शानदार ब्याज दे रहे हैं। एफडी में निवेश करने से पहले कई बैंकों ब्याज दर की तुलना जरूर कर लें।
पब्लिक सेक्टर का ये बैंक दे रहा है तगड़ा रिटर्न-
पब्लिक सेक्टर का इंडियन बैंक अपने ग्राहकों को एफडी पर तगड़ा ब्याज दे रहा है। इंडियन बैंक में 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की एफडी करवा सकते हैं। ये सरकारी बैंक एफडी (FD Rates) पर 2.80 प्रतिशत से लेकर 7.65 प्रतिशत तक का ब्याज प्रदान कर रहा है।
7 दिनों की एफडी पर मिलेगा इतना ब्याज-
इंडियन बैंक सबसे कम अवधि वाली 7 दिन की एफडी (7 days FD Scheme) पर 2.80 प्रतिशत का ब्याज ऑफर कर रहा है। ये बैंक 444 दिनों की स्पेशल एफडी स्कीम पर आम ग्राहकों को सबसे अधिक 6.90 प्रतिशत ब्याज दे रहा है। वहीं, सीनियर सिटीजन को 7.40 प्रतिशत और अति सीनियर सिटीजन (FD Scheme for senior citizen) को 7.65 प्रतिशत तक का ब्याज दर ऑफर किया जा रहा है।
2 साल की एफडी पर मिलेगा इतना रिटर्न-
पब्लिक सेक्टर का इंडियन बैंक 2 साल की एफडी पर सामान्य नागरिकों (FD rates for citizen) को 6.40 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 6.90 प्रतिशत तक का ब्याज दर ऑफर कर रहा है। अगर इंडियन बैंक की 2 साल की एफडी स्कीम में 2,00,000 रुपये को निवेश किया जाए तो सामान्य नागरिकों को मैच्यॉरिटी (Maturity ammount) पर कुल 2,27,080 रुपये दिये जाएंगे।
इस अमाउंट में फिक्स ब्याज (Fixed return) के 27,080 रुपये को शामिल किया गया है। इसी तरह, अगर आप वरिष्ठ नागरिक हैं और इंडियन बैंक में 2 साल की एफडी में 2 लाख रुपये को जमा कराते हैं तो मैच्यॉरिटी पीरियड पर आपको कुल 2,29,325 रुपये दे दिये जाएंगे। जिसमें फिक्स ब्याज (Fixed intrest rate) के 29,325 रुपये शामिल किया गया है।
इतने समय के बाद मिलेगा फिक्सड रिटर्न-
शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड की बढ़ती लोकप्रियता के बीच एफडी (FD Rates) यानी फिक्स्ड डिपॉजिट का आज भी अपना रुतबा और भरोसा बना हुआ है। देश की एक बड़ी आबादी आज भी एफडी को ही सबसे ज्यादा सुरक्षित निवेश का जरिया मानती है। जहां एक ओर, शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड (Mutual fund fd scheme) में जबरदस्त रिस्क रहता है, वहीं दूसरी ओर बैंक एफडी में आपको एक तय अवधि में एक फिक्स ब्याज के साथ मूल राशि ऑफर कर देता है।
जानकारी के लिए बता दें कि आरबीआई इस साल रेपो रेट में 1.00 प्रतिशत तक की कटौती (Repo rate cut) कर चुका है, जिससे सभी बैंकों ने एफडी की ब्याज दरों में भी कटौती कर दी गई है।
