FD Rates : 12 महीने की एफडी पर कौन सा बैंक दे रहा सबसे ज्यादा ब्याज, निवेश करने से पहले जान लें नई ब्याज दरें
FD Rates : अगर आप भी एफडी में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे है तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल आज हम आपको अपनी इस खबर में ये बताने जा रहे है कि आखिर 12 महीने की एफडी पर कौन सा बैंक सबसे ज्यादा ब्याज दे रहा है... कहीं भी निवेश करने से पहले जरूर चेक कर लें बैंकों की नई ब्याज दरें-

HR Breaking News, Digital Desk- (FD Rates) भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इस साल दो बार रेपो रेट घटाया है। आरबीआई (Reserve Bank Of India) ने सबसे पहले फरवरी में रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत की कटौती की थी, जिसके बाद फिर अप्रैल में भी 0.25 प्रतिशत रेपो रेट (repo rate) घटा दिया गया था। इस तरह से आरबीआई ने 2 महीनों के अंदर ही रेपो रेट को 6.50 प्रतिशत से घटाकर 6.00 प्रतिशत पर कर दिया था।
रेपो रेट में कमी से जहां बैंकों ने लोन सस्ते किए, वहीं FD पर भी ब्याज दरें घटाईं। ऐसे में आज हम आपको अपनी इस खबर में उन प्रमुख बैंकों (banks) की जानकारी देंगे जो 12 महीने की FD पर मौजूदा समय में सबसे ज़्यादा ब्याज दे रहे हैं, ताकि आप अपने निवेश के लिए सबसे अच्छा विकल्प चुन सकें।
भारतीय स्टेट बैंक-
देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक- भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) को 12 महीने की अवधि वाली एफडी पर सामान्य नागरिकों को 6.5 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 7.0 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है।
बैंक ऑफ बड़ौदा-
मार्केट कैप के लिहाज से देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक- बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) 12 महीने की एफडी पर सामान्य नागरिकों को 6.8 प्रतिशत और सीनियर सिटीजिन (senior citizen) को 7.30 प्रतिशत का ब्याज ऑफर कर रहा है।
पंजाब नेशनल बैंक-
पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) भी एक सरकारी बैंक है। ये बैंक 12 महीने की एफडी पर सामान्य नागरिकों को 6.7 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 7.20 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है।
एचडीएफसी बैंक-
प्राइवेट सेक्टर का सबसे बड़ा बैंक- एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) 12 महीने की एफडी पर सामान्य नागरिकों को 6.6 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 7.1 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है।
आईसीआईसीआई बैंक-
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) 12 महीने की एफडी पर सामान्य नागरिकों को 6.7 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 7.2 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है।
एक्सिस बैंक-
एक्सिस बैंक (Axis Bank) 12 महीने की एफडी पर सामान्य नागरिकों को 6.7 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 7.2 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है।