Fixed Deposit : बैंक एफडी में निवेश करने के 9 बड़े नुकसान, पैसा लगाने से पहले जान लें ये जरूरी बात

HR Breaking News, Digital Desk- (Fixed Deposit) भारत में बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) निवेश का सबसे लोकप्रिय विकल्प बना हुआ है, जिसमें अधिकांश भारतीय नियमित रूप से निवेश करते हैं. मई 2022 से बढ़ती ब्याज दरों ने इसकी लोकप्रियता और बढ़ा दी है.
वेतनभोगी कर्मचारियों और वरिष्ठ नागरिकों के साथ-साथ अब मिलेनियल्स भी टर्म डिपॉजिट (Term Deposits) में रुचि ले रहे हैं, जिससे यह एक बेहतरीन निवेश विकल्प बन गया है. (Bank FD News)
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, एफडी (Fixed Deposit) एक अच्छा निवेश विकल्प है, लेकिन इसमें कुछ कमियां भी हैं जिनके बारे में निवेशकों को पता होना चाहिए। एफडी में निवेश के कई फायदे हैं, पर कुछ नुकसान भी हैं। यहां FD में निवेश के 9 प्रमुख नुकसान बताए गए हैं-
कम रिटर्न-
एफडी में निवेश करने का नुकसान यह है कि फिक्स्ड डिपॉजिट (fixed deposit) ब्याज की एक निश्चित दर प्रदान करता है, जो आमतौर पर स्टॉक या म्यूचुअल फंड (mutual fund) जैसे अन्य निवेश विकल्पों द्वारा दिए गए रिटर्न से कम होता है.
निश्चित ब्याज दर-
फिक्स्ड डिपॉजिट का एक और दोष यह है कि आवेदन के समय ब्याज दर निर्धारित की जाती है. जब आप एक निश्चित ब्याज दर पर एफडी खोलते हैं, तो आपको अवधि के अंत तक उस दर पर ब्याज मिलता रहता है.
महंगाई-
टैक्स को ध्यान में रखे जाने के बाद भी निवेश पर रिटर्न आदर्श रूप से महंगाई की दर से अधिक होनी चाहिए. एफडी पर ब्याज दर ज्यादातर महंगाई की दर से कम होती है. ऐसे में अगर एफडी से महंगाई को मात देने वाला रिटर्न नहीं मिलता है तो उसमें निवेश करना अच्छा विचार नहीं है. अगर महंगाई दर आपके एफडी पर ब्याज दर से अधिक है, तो समय के साथ आपके पैसे का मूल्य कम हो जाएगा.
लॉक-इन-पीरियड-
एक बार जब आप एफडी में निवेश करते हैं, तो आपका पैसा डिपॉजिट की अवधि के लिए लॉक हो जाता है. इसका मतलब यह है कि आप अपने पैसे का उपयोग तब तक नहीं कर सकते जब तक कि अवधि समाप्त न हो जाए, भले ही आपके पास आपात स्थिति हो.
TDS-
एफडी पर आप जो ब्याज अर्जित करते हैं वह टैक्सेबल इनकम है. इसका मतलब है कि आपको अर्जित ब्याज पर टैक्स चुकाना होगा. एफडी का ब्याज ‘Income from Other Sources’ की श्रेणी में आता है.
लिक्विडिटी-
एफडी में आपको लिक्विडिटी की दिक्कत होती है. अगर आप जरुरत पड़ने पर एफडी को तोड़ते हैं तो आपको इस पर प्री-मैच्योर पेनल्टी (pre-mature penalty) देनी होती है.
कोई कैपिटल गेन्स नहीं-
आप एफडी पर कोई कैपिटल गेन्स (capital gains) नहीं कमाते हैं.
प्रीमैच्योर विड्रॉल पर जुर्माना-
बैंक जमाकर्ताओं को अपनी एफडी से प्रीमैच्योर विड्रॉल का विकल्प प्रदान करते हैं. हालांकि, उन्हें प्रीमैच्योर विड्रॉल (Premature Withdrawal) के लिए शुल्क देना पड़ता है.