home page

Fixed Deposit : समय से पहले FD तुड़वाने पर कितना लगेगा चार्ज, निवेश करने वाले जान लें नियम

Fixed Deposit : लोग फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में निवेश के लिए दो मुख्य कारण चुनते हैं- कम जोखिम और सुनिश्चित रिटर्न. इसके अतिरिक्त, FD में निवेश करने का एक और फायदा यह है कि जरूरत पड़ने पर आप पैसे निकाल सकते हैं, हालांकि बैंक इस सेवा के लिए पेनाल्टी लगाते हैं-

 | 
Fixed Deposit : समय से पहले FD तुड़वाने पर कितना लगेगा चार्ज, निवेश करने वाले जान लें नियम

HR Breaking News, Digital Desk- (Bank FD) - एफडी पर लोगों का भरोसा वर्षों से बना हुआ है क्योंकि यह एक सुरक्षित निवेश विकल्प है जो निश्चित समय पर गारंटीड रिटर्न प्रदान करता है. हालांकि, कभी-कभी लोगों को आकस्मिक जरूरतों के कारण एफडी को समय से पहले तुड़वाना पड़ता है. इस स्थिति में उन्हें ब्याज पर कुछ कमी का सामना करना पड़ सकता है.

बैंक प्रीमैच्योर विदड्रॉल का विकल्प प्रदान करते हैं, जिससे आप फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की निर्धारित अवधि से पहले पैसा निकाल सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपको एक पेनाल्टी चुकानी होती है। मैच्योरिटी से पहले FD तुड़वाने पर न केवल आपको कम ब्याज मिलता है, बल्कि पेनाल्टी भी देनी पड़ती है, जो आपके वित्तीय लाभ को प्रभावित कर सकती है।

जब आप फिक्स्ड डिपॉजिट में इन्वेस्ट (FD Invest) करते हैं तो आपका इन्वेस्टमेंट एक पीरियड (period) के लिए लॉक हो जाता है. आप अपना इन्वेस्टमेंट इस पीरियड और रिटर्न के हिसाब से चूज कर लेते हैं. इस पीरियड के लिए आपका पैसा लॉक हो जाता है, जो मैच्योरिटी के बाद इंटरेस्ट रिटर्न के साथ मिलता है. लेकिन फिर इमरजेंसी (emergency) में आप इस एफडी को मैच्योरिटी के पहले भी तुड़वा सकते हैं.

कितना लगता है जुर्माना?
समय से पहले फिक्स्ड डिपॉजिट (fixed deposit) निकालने पर बैंक जुर्माना या पेनाल्टी वसूल करते हैं, जो विभिन्न बैंकों में अलग-अलग हो सकती है. यह जुर्माना आपकी ब्याज दर से ही काटा जाता है. आमतौर पर, जुर्माना 0.5% से 1% के बीच होता है, और कुछ मामलों में यह 1% तक हो सकता है. इस प्रकार, जुर्माना आपके ब्याज के पैसे से लिया जाता है, जिससे आपकी कुल लाभ में कमी आती है.

SBI में कितना लगता है चार्ज-
SBI के नियम के अनुसार मैच्‍योरिटी (maturity) से पहले FD तुड़वाने पर आपके ब्‍याज में 1% तक की कटौती कर ली जाती है. साथ ही उस पर मिलने वाले ब्‍याज पर पेनाल्‍टी भी वसूली जाती है. अगर आप 5 लाख रुपए तक की FD करवाते हैं तो उस एफडी को मैच्‍योरिटी से पहले ब्रेक करने पर 0.50% पेनल्टी देनी होती है. वहीं 5 लाख से ज्यादा और एक करोड़ से कम की FD कराने पर 1% पेनल्टी समय से पहले ब्रेक करने पर देनी होती है.

कैसे होता है FD पर ब्‍याज का कैलकुलेशन-
अगर समय से पहले आप एफडी को तुड़वा रहे हैं तो प्रभावी ब्‍याज दर वह नहीं होगी जिस पर उसे खोला गया था. बैंकिंग की भाषा में इसे बुक्‍ड रेट कहा जाता है. यह वह दर होती है जिस पर एफडी अकाउंट खोला (fd account open) जाता है. इसके बजाय पैसा जितने समय तक बैंक में रहा है, उसके हिसाब से कार्ड रेट (card rate) पर ब्‍याज मिलेगा.