home page

Fixed Deposit New Rates : 444 दिन की FD पर कौन सा बैंक दे रहा सबसे ज्यादा ब्याज, निवेश करने से पहले चेक कर लें नई ब्याज दरें

Fixed Deposit New Rates : अगर आप भी एफडी में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे है तो ये खबर आपके फायदे की है। दरअसल आज हम आपको अपनी इस खबर में ये बताने जा रहे है कि आखिर 444 दिनों की एफडी पर कौन सा बैंक सबसे ज्यादा ब्याज दे रहा है...ऐसे में कहीं भी निवेश करने से पहले जरूर चेक कर लें इन बैंकों की ब्याज दरें- 

 | 
Fixed Deposit New Rates : 444 दिन की FD पर कौन सा बैंक दे रहा सबसे ज्यादा ब्याज, निवेश करने से पहले चेक कर लें नई ब्याज दरें

HR Breaking News, Digital Desk- (IDBI Utasav FD vs SBI Amrit Vrishti FD)  ज्यादातर लोग एफडी में निवेश निवेश करना सेफ मानते हैं। अभी हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक के रेपो रेट घटाने के बाद ज्यादातर सभी बैंकों ने एपडी पर इंटरेस्ट रेट घटाया है। ऐसे में ज्यादतर निवेशक सोच रहे हैं कि कहां निवेश किया जाए?

ऐसे में आपको बता दें कि कई बैंक कुछ दिनों की एफडी योजना चला रहे हैं। इसी कड़ी में एसबीआई और IDBI बैंक 444 दिनों की स्पेशल एफडी योजना (special fd scheme) ऑफर कर रहे हैं। एसबीआई की 444 दिनों की एफडी का नाम अमृत वृष्टि और आईडीबीआई बैंक की एफडी का नाम उत्सव (utsav scheme) है। यहां जानें कि कौनसा बैंक 444 दिनों की एफडी पर बेस्ट इंटरेस्ट ऑफर कर रहे हैं।

आईडीबीआई बैंक उत्सव एफडी-

आईडीबीआई बैंक 444 दिनों की उत्सव एफडी पर आकर्षक ब्याज दरें दे रहा है। सामान्य, NRE और NRO कैटेगरी के लिए सालाना 6.85% ब्याज मिल रहा है, जबकि वरिष्ठ नागरिकों को 7.35% मिलेगा। बैंक ने 12 जून 2025 को ब्याज दरों में कुछ कटौती की थी। इस खास एफडी में निवेश करने की अंतिम तिथि 30 तारीख है।

5 लाख रुपये के निवेश पर कितना मिलेगा इंटरेस्ट?

जनरल निवेशक को 5 लाख रुपये 444 दिनों के लिए निवेश करने पर कुल 5,41,685 रुपये मिलेंगे। यानी ब्याज से 41,685 रुपये का फायदा। वहीं सीनियर सिटीजन को 5 लाख रुपये निवेश करने पर 44,720 रुपये का इंटरेस्ट मिलेगा।

एसबीआई अमृत वृष्टि-

SBI की स्कीम अमृत वृष्टि 443 दिनों की है। यहां इंटरेस्ट आईडीबीआई की तुलना में कम मिल रहा है। एसबीआई इस योजना पर जनरल कैटेगरी को 6.60 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है। वहीं, सीनियर सिटीजन को 7.10 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है।

5 लाख रुपये के निवेश पर कितना मिलेगा इंटरेस्ट?

SBI बैंक की अमृत वृष्टि स्कीम में 5 लाख रुपये लगाने पर मैच्योरिटी पर जनरल निवेशक को कुल 5,40,145 मिलते हैं। यानी, 40,145 रुपये का ब्याज मिलेगा। वहीं वरिष्ठ नागरिकों को 5 लाख रुपये 444 दिनों के लिए निवेश करन पर 5,43,230 रुपये मिलेंगे। उन्हें 43,230 रुपये का ब्याज मिलेगा।

किस स्कीम में मिलेगा ज्यादा फायदा?

आईडीबीआई उत्सव एफडी स्कीम (IDBI Utsav FD Scheme) और एसबीआई की एफडी स्कीम (SBI FD Scheme) में ज़्यादा अंतर नहीं है, लेकिन आईडीबीआई उत्सव एफडी स्कीम में ब्याज दर थोड़ी बेहतर है, खासकर सीनियर सिटिजन्स के लिए जहां यह एसबीआई से 1000-1500 रुपये ज़्यादा ब्याज दे रही है। आईडीबीआई की यह स्कीम 30 सितंबर 2025 तक खुली है, जो निवेशकों को निवेश करने के लिए पर्याप्त समय देती है।