Fixed Deposit Rates : 444 दिन की FD पर कौन सा बैंक दे रहा सबसे ज्यादा ब्याज, निवेश करने से पहले चेक कर लें नई ब्याज दरें
Fixed Deposit Rates : अगर आप भी एफडी में निवेश कर अच्छा रिटर्न पाना चाहते है तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल आज हम आपको अपनी इस खबर में ये बताने जा रहे है कि आखिर 444 दिन की FD पर कौन सा बैंक सबसे ज्यादा ब्याज दे रहा है... कहीं भी निवेश करने से पहले जरूर चेक कर लें इन बैंकों की ब्याज दरें-
HR Breaking News, Digital Desk- (Bank FD Rates) बैंक एफडी भारत में निवेश का एक लोकप्रिय विकल्प है, क्योंकि यह एक सुरक्षित और विश्वसनीय तरीका माना जाता है। निवेशक विभिन्न बैंकों द्वारा पेश की जाने वाली अलग-अलग अवधियों वाली एफडी में अपनी पूंजी लगा सकते हैं। इन एफडी पर मिलने वाली ब्याज दरें अवधि और बैंक के अनुसार अलग-अलग होती हैं, यह विशेष रूप से उन लोगों के लिए आकर्षक है जो निश्चित रिटर्न और कम जोखिम वाले निवेश पसंद करते हैं।
वहीं बैंकों द्वारा अपने ग्राहकों के लिए स्पेशल एफडी भी चलाई जाती हैं. आज हम आपको अपनी इस खबर में अलग अलग बैंकों की 444 दिन की स्पेशल एफडी के बारे में बताने जा रहे हैं. हम आपको बताएंगे कि कौन सा बैंक अपनी 444 दिन की अवधि वाली एफडी में सबसे ज्यादा ब्याज दर से रिटर्न ऑफर कर रहा है-
SBI Amrit Vrishti FD Scheme-
एसबीआई (State Bank of India) ने अमृत वृष्टि एफडी नाम से एक खास फिक्स्ड डिपॉजिट योजना (fd scheme) शुरू की है. इसकी अवधि 444 दिन है. इस एफडी पर सामान्य नागरिकों को 6.85%, वरिष्ठ नागरिकों (senior citizen) को 7.35% और सुपर वरिष्ठ नागरिकों को 7.45% की आकर्षक ब्याज दर मिलती है.
Canara Bank 444 Days FD-
केनरा बैंक द्वारा भी अपने ग्राहकों को 444 दिन की स्पेशल एफडी ऑफर की जाती है. इस एफडी में सामान्य नागरिकों को 7.25 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन को 7.75 प्रतिशत की ब्याज दर से रिटर्न मिलता है. (canra bank fd rates)
BOB Square Drive Deposit Scheme-
बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा अपने ग्राहकों को 444 दिन की अवधि वाली स्क्वायर ड्राइव डिपॉजिट स्कीम (square drive deposit scheme) ऑफर की जाती है. इस एफडी में सामान्य नागरिकों को 7.10 प्रतिशत, सीनियर सिटीजन को 7.60 प्रतिशत और सुपर सीनियर सिटीजन को 7.70 प्रतिशत की ब्याज दर से रिटर्न मिलता है. (Bank Of Baroda fd rates)
Indian Bank IND Secure-
इंडियन बैंक 444 दिनों की IND Secure FD पर आकर्षक ब्याज दरें दे रहा है. सामान्य नागरिकों को 7.15%, वरिष्ठ नागरिकों को 7.65%, और सुपर वरिष्ठ नागरिकों को 7.90% ब्याज मिलेगा. यह FD सुरक्षित और फायदेमंद निवेश का अवसर प्रदान करती है.
