home page

Fixed Deposit : एफडी पर ये 5 बैंक दे रहे सबसे ज्यादा ब्याज, मिलेगा छप्परफाड़ रिटर्न

FD High Return : एफडी सबसे सुरक्षित व रिस्क फ्री निवेश का ऑप्शन बन गया है। लोग धड़ाधड़ एफडी में निवेश कर जबरदस्त रिटर्न ले रहे हैं। आप भी एफडी में निवेश करना चाहते हैं तो इस समय 5 बैंक एफडी (Bank FD) पर सबसे ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहे हैं। इससे आप छप्परफाड़ रिटर्न पा सकते हैं। 

 | 
Fixed Deposit : एफडी पर ये 5 बैंक दे रहे सबसे ज्यादा ब्याज, मिलेगा छप्परफाड़ रिटर्न 

HR Breaking News - (FD investment) एफडी में गारंटिड रिटर्न तो मिलता ही है, यह रिटर्न आपको हाई इंटरेस्ट रेट (high interest rate FD) के साथ मिले तो और भी अधिक फायदा उठा सकते हैं। फिलहाल 5 बैंकों की ओर से एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज (FD par byaj) दिया जा रहा है। इन बैंकों की एफडी में निवेश करके आप तगड़ा रिटर्न पा सकते हैं। इसके लिए आपको अधिक निवेश (FD Investment Tips) करने की भी जरूरत नहीं है और बेहद कम समय में आप अधिक कमाई कर सकते हैं। आइये जानते हैं इन बैंकों में कौन कौन से बैंक शामिल हैं।


9 प्रतिशत से अधिक मिल रहा एफडी पर ब्याज-


देशभर में बड़े बैंकों के अलावा कई स्मॉल फाइनेंस बैंक (Small Finance Banks FD) भी हैं, जो एफडी पर तगड़ा ब्याज ऑफर कर रहे हैं। इन बैंकों की ओर से 9 प्रतिशत से भी अधिक  ब्याज एफडी पर दिया जा रहा है। यहां पर यह बात भी ध्यान रखने वाली है कि वरिष्ठ नागरिकों को एफडी (FD for senior citizens) पर सामान्य नागरिकों की अपेक्षा अधिक ब्याज दिया जा रहा है।

1. बजाज फाइनेंस में ब्याज दरें-


बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance FD interest rates) की ओर से फिलहाल सामान्य नागरिकों को एफडी पर 8.90 प्रतिशत तक ब्याज दरें दी जा रही हैं। आप मिनिमम 5000 रुपये की एफडी (FD news) कराकर इसका फायदा उठा सकते हैं। इस एफडी में आप 10 साल बाद मैच्योरिटी पर 9450 रुपये का रिटर्न ले सकते हैं। 


2. उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में ब्याज दरें-


इस समय उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (Utkarsh Small Finance Bank FD interest rates) एफडी पर अधिकतम 8.50 प्रतिशत ब्याज दरें ऑफर कर रहा है। सामान्य ग्राहक 7 दिनों से लेकर 10 साल तक  एफडी में कम से कम 5000 रुपये निवेश (FD me nivesh) कर सकते हैं। इस तरह से एफडी की मैच्योरिटी पर कुल रिटर्न 9250 रुपये होगा।

3. सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक-


सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (Suryoday Small Finance Bank FD) इस समय 8.40 प्रतिशत ब्याज दर एफडी पर दे रहा है। कम से कम 5000 रुपये निवेश करके आप मैच्योरिटी पर करीब 9 हजार का रिटर्न पा सकते हैं।

4. शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक-


शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक (Shivalik Small Finance Bank FD) अधिकतम 9.25 प्रतिशत तक ब्याज दरें एफडी पर दे रहा है। महिलाओं के लिए तो यह एफडी (fixed deposit) खास है। 5000 रुपये की एफडी पर आप दोगुना फायदा यानी 9625 रुपये का रिटर्न ले सकते हैं।

5. श्रीराम फाइनेंस की ब्याज दरें-


श्रीराम फाइनेंस एफडी पर 8 प्रतिशत ब्याज (Shriram Finance FD interest rates) दर दे रहा है। 5000 रुपये की एफडी कराकर आप इसका फायदा उठा सकते हैं। इसमें एफडी की मैच्योरिटी पर करीब 4 हजार हजार का फायदा आप ले सकते हैं।


FD में इतनी रकम की है सुरक्षा गारंटी -


FD में निवेश का एक बड़ा फायदा यह भी है कि इसकी ब्याज दरें (FD interest rates) पहले से तय होती हैं और इनमें बाद में कोई उतार चढ़ाव नहीं आता। बैंक FD में निवेश की गई 5 लाख तक की रकम की गारंटी भी होती है यानी इतना पैसा आपका भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के अधीन कार्यरत DICGC (Deposit Insurance and Credit Guarantee Corporation) बैंक डूबने पर भी लौटाएगा। 

वरिष्ठ नागरिकों को मिलता है अधिक ब्याज -


इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों को सामान्य ब्याज दरों की तुलना में 0.25 प्रतिशत से 0.75 प्रतिशत तक अधिक ब्याज (FD interest rates for senior citizens) मिलता है। एफडी में निवेश की गई रकम पर 90 प्रतिशत तक का लोन लिया जा सकता है ताकि पैसों की जरूरत पड़ने पर FD (FD breaking rules) न तोड़नी पड़े। हालांकि निवेश करने से पहले वित्तीय विशेषज्ञों से सलाह लेना बेहतर रहता है।

News Hub