home page

Flour and Pulses Rate : अब आटा 27 और दाल मिलेगी 60 रुपये किलो, सरकारी ऐलान के बाद कीमतों गिरेंगी धड़ाम

Flour and Pulses Rate : हाल ही में सरकार ने घोषणा की है कि जल्द ही देश के विभिन्न हिस्सों में भारत आटा 27.50 रुपये प्रति किलो तो चना दाल 60 रुपये प्रति किलो की दर से बिकेगा। ऐसे में थोक मंडी में आटे और दाल की कीमतों में नरमी दिख रही है....
 | 
Flour and Pulses Rate : अब आटा 27 और दाल मिलेगी 60 रुपये किलो, सरकारी ऐलान के बाद कीमतों गिरेंगी धड़ाम

HR Breaking News, Digital Desk- सरकारी आटा-दाल अभी मार्केट में नहीं उतारा गया है, लेकिन इसकी कीमतों की सरकार द्वारा घोषणा के साथ ही मुनाफाखोरों के हाथ-पांव फूले हुए हैं। सरकार ने घोषणा की है कि जल्द ही देश के विभिन्न हिस्सों में भारत आटा 27.50 रुपये प्रति किलो तो चना दाल 60 रुपये प्रति किलो की दर से बिकेगा। ऐसे में थोक मंडी में आटे और दाल की कीमतों में नरमी दिख रही है।

महेवा से लेकर साहबगंज थोक मंडी में आटे और दाल की कीमतें क्वालिटी के हिसाब से तय होती हैं। सप्ताह भर पहले आटा जहां 3100 से लेकर 4200 रुपये कुंतल तक बिक रहा था। वहीं वर्तमान में आटा 2900 से लेकर 4200 रुपये कुंतल बिक रहा है। आटा के बड़े कारोबारी मदन अग्रहरि का कहना है कि आटे की कीमतों पर सरकार के पहले से लगाम लगने लगी है।

रेस्टोरेंट, होटल और आम लोगों में सबसे अधिक बिकने वाले आटा का कीमत सप्ताह भर में 200 रुपये कुंतल तक कम हुई है। इसका असर फ्लोर मिल वालों पर भी पड़ेगा। हालांकि बड़े ब्रांड का आटा पुराने दाम पर ही बिक रहा है। किराना कारोबारी वीरेन्द्र मौर्या का कहना है कि बड़े ब्राड का आटा विशेष वर्ग के लोग खाते हैं। वह सस्ता आटा प्रयोग नहीं करेंगे। ऐसे में बड़े ब्रांड के आटे की कीमतों में नरमी की संभावना नहीं है।

चना और अरहर दाल की कीमतों में भी गिरावट-
इसी तरह सरकार ने चना दाल 60 रुपये प्रति किलो बेचने का ऐलान किया है। थोक में चना का दाल सप्ताह भर पहले 75 से 80 रुपये किलो तक था। लेकिन अब कीमतों में 5 रुपये की गिरावट आई है। चेंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष संजय सिंघानिया का कहना है कि सरकार की पहल से आटा और चना दाल की कीमतों में कमी हुई है। इसका असर अरहर दाल पर भी पड़ा है। अरहर दाल थोक में 5 रुपये किलो तक कम हुई है।