home page

Indian Bank के 4 बैंक कर्मचारियों ने ग्राहकों को लगा दिया चूना, 63 बैंक खातों से धीरे-धीरे निकाले लाखों रुपये

Indian Bank - हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक ये कहा जा रहा है कि गोरखपुर में इंडियन बैंक के भटहट ब्रांच में तैनात 4 कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। आपको बता दें कि 63 बैंक खातों से धीरे-धीरे लाखों रुपये निकालें गए है...
 | 
Indian Bank के 4 बैंक कर्मचारियों ने ग्राहकों को लगा दिया चूना, 63 बैंक खातों से धीरे-धीरे निकाले लाखों रुपये

HR Breaking News, Digital Desk- गोरखपुर में इंडियन बैंक के भटहट ब्रांच में तैनात 4 कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। कर्मचारी खातों से फर्जी कूटरचित तरीके से विड्राल फार्म भरकर रुपए निकाल कर हड़प लेते थे।

बैंक की रुटीन जांच में जब शक हुआ तो इसकी जांच कराई गई तो पता चला कि 63 बैंक खातों से 10 लाख 61 हजार 500 रुपए की निकाल कर कर्मचारियों ने हड़प लिए। इसके बाद बैंक के रीजनल मैनेजर सतीश कुमार सोनकर की तहरीर पर गुलरिहा पुलिस ने दर्ज किया है। पुलिस ने बैंक कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।

रीजनल मैनेजर ने दर्ज कराया केस-
रीजनल मैनेजर सतीश कुमार सोनकर ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है, भटहट ब्रांच के मैनेहजर राजन वर्मा ने कुछ दिन पहले बैंक में रूटीन जांच की। इस दौरान कुछ विड्राल (निकासी फार्म) पर अंगूठे के निशान संदिग्ध दिखने पर उन्हें क्लर्क के ऊपर शक हुआ। इसके बाद ब्रांच मैनेजर ने की तो क्लर्क मयंक श्रीवास्तव ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया।

भटहट और जंगल डुमरी ब्रांच का क्लर्क शामिल-
जिसके बाद ब्रांच मैनेजर ने रीजनल कार्यालय को इस मामले की जानकारी दी। रीजनल कार्यालय ने इस मामले की विभागीय जांच के लिए बीते 18 अगस्त को एक टीम भटहट ब्रांच भेजी। टीम ने जब कुछ बैंक खातों की जांच की तो पता चला कि मयंक श्रीवास्तव ने जंगल डुमरी शाखा के क्लर्क विक्रांत सिंह, दिव्यांश पाण्डेय के साथ मिलकर खातों से फर्जी कूटरचित तरीके से विड्राल फार्म भरकर रुपए निकाल लिए और उसे हड़प लिया।

63 बैंक खातों से निकाले रुपए-
बैंक की शुरूआती जांच में भटहट ब्रांच के 63 खातों से 10 लाख 61 हजार 500 रुपए की अनाधिकृत रूप निकाले जाने का मामला पाया गया। वहीं, बैंकी की प्रारंभिक जांच में इस धोखाधड़ी में बैंक के अलावा बाहरी तत्वों के भी शामिल होने का शक है। जांच के दौरान इस तरह के अन्य भी मामले भी सामने आ सकते हैं।

इसके बाद रीजनल मैनेजर ने गुलरिहा पुलिस को तहरीर देकर भटहट ब्रांच के क्लर्क मयंक श्रीवास्तव, जंगल डुमरी शाखा के क्लर्क विक्रांत सिंह, दिव्यांश पाण्डेय समेत एक अज्ञात कर्मचारी के खिलाफ जालसाजी और धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।