home page

free bijli yojana : केंद्र सरकार की मुफ्त बिजली योजना, जानिये आप कैसे उठा सकते हैं लाभ

सरकार ने 'पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना' नाम की नई स्‍कीम शुरू की है। इसका मकसद 1 करोड़ घरों को रोशन करना है। इस स्‍कीम के तहत हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का लक्ष्‍य है। स्‍कीम पर सरकार 75,000 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इस स्‍कीम का ऐलान अंतरिम बजट में किया गया था।आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से.

 | 
free bijli yojana : केंद्र सरकार की मुफ्त बिजली योजना, जानिये आप कैसे उठा सकते हैं लाभ

 HR Breaking News (नई दिल्ली)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मुफ्त बिजली स्‍कीम का ऐलान किया है। इसका नाम 'पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना' है। यह रूफटॉप सोलर स्‍कीम है। इस नई स्‍कीम से 1 करोड़ घरों को मुफ्त बिजली का फायदा मिलेगा। स्‍कीम पर सरकार 75,000 करोड़ रुपये से ज्‍यादा का निवेश करेगी। इसका मकसद हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली की पेशकश करके 1 करोड़ घरों को रोशन करना है। स्‍कीम के तहत सरकार लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे सब्सिडी डालेगी। उन्‍हें रियायती दरों पर बैंक लोन का बंदोबस्‍त भी किया जाएगा। पीएम ने बताया है कि इसके लिए एक राष्ट्रीय ऑनलाइन पोर्टल बनेगा जिसमें सभी तरह की सुविधाओं को इंटीग्रेट किया जाएगा।

एक तरह से यह पोर्टल इंटरफेस की तरह काम करेगा। इसमें हर तरह की सुविधा ली जा सकेगी। इस योजना को जमीनी स्तर पर बढ़ावा देने के लिए शहरी स्थानीय निकायों और पंचायतों को अपने क्षेत्रों में रूफटॉप सोलर सिस्‍टम को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके अलावा इस स्‍कीम का उद्देश्य आय बढ़ाना, बिजली बिल कम करना और लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करना है। आप इस स्‍कीम का फायदा उठाने के लिए कैसे अप्‍लाई कर सकते हैं, यह स्‍कीम क्‍यों लाई गई है, इससे क्‍या फायदे होंगे? आइए, यहां इन सभी सवालों के जवाब जानते हैं।

क्‍या है मुफ्त बिजली योजना?


प्रधानमंत्री सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना भारत सरकार की ओर से शुरू की गई एक महत्वाकांक्षी योजना है। इसका मकसद देश के एक करोड़ घरों को रूफटॉप सोलर के जरिये मुफ्त बिजली उपलब्ध कराना है। इस योजना का ऐलान 2024-25 के बजट में हुआ था।

योजना की खास बातें
लाभार्थी:


एक करोड़ गरीब और मध्यम वर्ग के परिवार
मुफ्त बिजली: प्रति माह 300 यूनिट तक
सोलर पैनल: घरों की छतों पर लगाए जाएंगे
सरकारी सहायता: 60% तक सब्सिडी
अनुमानित लागत: 75,000 करोड़ रुपये

योजना के फायदे


बिजली बिल में कमी
ऊर्जा सुरक्षा में बढ़ोतरी
प्रदूषण में कमी
रोजगार सृजन

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्स पर पोस्‍ट करते हुए लिखा- 'आइए, सोलर पावर और सतत प्रगति को बढ़ावा दें। मैं सभी आवासीय उपभोक्ताओं, विशेष रूप से युवाओं से आग्रह करता हूं कि वे https://pmsuryagarh.gov.in पर आवेदन करके पीएम - सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना को मजबूत करें।'


पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना - रूफटॉप सोलर स्‍कीम के लिए कैसे आवेदन करें?


pmsuryagarh.gov.in वेबसाइट पर 'अप्‍लाई फॉर रूफटॉप सोलर' पर जाएं। रजिस्‍ट्रेशन के लिए इन स्‍टेप्‍स को फॉलो करें:
स्‍टेप 1: इन चीजों के साथ पोर्टल में रजिस्‍टर करें:

  • अपना राज्य चुनें
  • अपनी इलेक्ट्रिसिटी डिस्‍ट्रीब्‍यूशन कंपनी का चयन करें
  • अपना बिजली उपभोक्ता नंबर दर्ज करें
  • मोबाइल नंबर दर्ज करें
  • ईमेल दर्ज करें
  • पोर्टल के निर्देशानुसार पालन करें

स्‍टेप 2

  • उपभोक्ता संख्या और मोबाइल नंबर के साथ लॉगिन करें
  • फॉर्म के अनुसार रूफटॉप सोलर के लिए आवेदन करें

स्‍टेप 3


डिस्कॉम से फीजिबिलिटी अप्रूवल की प्रतीक्षा करें। एक बार जब आपको फीजिबिलिटी अप्रूवल मिल जाए तो अपने डिस्कॉम में किसी भी रजिस्‍टर्ड वेंडर्स से प्‍लांट इंस्‍टॉ करवाएं।

स्‍टेप 4


एक बार इंस्टॉलेशन पूरा हो जाने पर प्लांट का विवरण जमा करें और नेट मीटर के लिए आवेदन करें

स्‍टेप 5


नेट मीटर के इंस्‍टॉलेशन और डिस्कॉम की ओर से इंस्‍पेक्‍शन के बाद वे पोर्टल से कमीशनिंग सर्टिफिकेट जनरेट कर पाएंगे।


स्‍टेप 6


एक बार आपको कमीशनिंग रिपोर्ट मिल जाने के बाद पोर्टल के जरिये बैंक खाते का विवरण और एक कैंसिल चेक जमा करें। आपको 30 दिनों के भीतर आपके बैंक खाते में आपकी सब्सिडी मिल जाएगी।