home page

FD करवाएं या RD, जान लें 5 साल में कहां मिलेगा बंपर रिटर्न

FD Vs RD : आज के समय में बढ़ रही महंगाई की वजह से हर कोई एफडी में निवेश करने का प्लान करता है। ऐसे में अक्सर लोगों के मन में ये सवाल आता है कि एफडी और आरडी (FD And RD Diffrence) में से कहां पर निवेश करें। ऐसे में पांच साल के लिए निवेश करने पर आपको बंपर रिटर्न मिलने वाला है। आइए जानते हैं इस बारे में पूरी जानकारी।

 | 
FD करवाएं या RD, जान लें 5 साल में कहां मिलेगा बंपर रिटर्न

HR Breaking News (FD And RD)। हर कोई चाहता है कि वो अपने पैसों को ऐसी जगह पर निवेश करें जहां से उनको बंपर लाभ हो। अगर निवेश की बात करें तो एफडी और आरडी को सुरक्षित निवेश (Investment Tips) का जरिया माना जाता है। एफडी और आरडी में निवेश करना काफी आसान होता है।  

 

 

ऐसे में अक्सर लोगों के मन में ये सवाल रहता है कि एफडी और आरडी में से कहां पर निवेश (FD Investment) करना लाभकारी रहती है। आइए जानते हैं एफडी और आरडी में से 5 साल के लिए निवेश करने पर कहां लाभ होने वाला है।

 

 

बैंक एफडी में निवेश करने पर मिलेगा ये लाभ

FD में निवेश करने की बात की जाए तो उसमें निवेशक एकमुश्त निवेश कर सकते हैं। सराकरी बैंकों के साथ-साथ प्राइवेट बैंकों में एफडी पर निवेश किया जा सकता है। बैंक एफडी (Bank FD) में अलग अलग बैंक अलग अलग ब्याज दर से रिटर्न देते हैं। वहीं अवधि के हिसाब से भी ब्याज दरें अलग अलग होती हैं।


देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI की एफडी के बारे में बात करें तो इस बैंक की ब्याज दरें 3.05 फीसदी से 6.60 फीसदी तक हैं। अमूमन एफडी पर आरडी स्कीम (RD Scheme) के मुकाबले ज्यादा ब्याज मिलता है। इसमें एक बार में निवेश होता है और सालाना फिक्स ब्याज मिलता रहता है।

रेकरिंग डिपॉजिट पर मिलेगा इतना लाभ


रेकरिंग डिपॉजिट (RD Investment) को किसी भी मायने में एफडी से कम नहीं आंका जा सकता हैं। यह भी अति सुरक्षित निवेश में एक माना जाता है। एफडी में जहां एक ही बार पूरी राशि जमा करनी होती है।

इसके अलावा रेकरिंग डिपॉजिट में बार-बार पैसा (Investment Tips) जमा किया जा सकता है। एक अवधि निश्चित होती है जिसमें इसकी पूरी राशि जमा कर देनी होती है।


जानिये कहां पर निवेश करने पर मिलेगा बंनर रिटर्न


अंत में आरडी मैच्योर हो जाने पर बैंक आपको मूलधन के साथ ब्याज की राशि लौटा दी जाती है। इसकी बड़ी खासियत यह है कि आप चाहें तो हर महीने 100 रुपये से कम या ज्यादा पैसों (Investment Tips) को जमा किया जा सकता है।

अगर आप कम दिनों के लिए कोई वित्तीय लक्ष्य तय करते हैं, तो आरडी को सबसे अच्छा जरिया माना जा सकता है। पूंजी की सुरक्षा को देखते हुए एफडी की तरह आरडी (RD Investment) भी लोगों में बेहद लोकप्रिय है।


जानिये कहां पर मिलेगा बंपर रिटर्न


अगर आप 5 साल की एफडी में 8 लाख रुपये निवेश करते हैं, तो 6.05 फीसदी के हिसाब से कुल 2.80 लाख रुपये का ब्याज मिलने वाला है। वहीं अगर पोस्ट ऑफिस की आरडी (Post Office RD Scheme) में 8 लाख रुपये निवेश करते हैं, तो 6.7 फीसदी के हिसाब से 1.47 लाख रुपये का रिटर्न मिलने वाला है। पोस्ट ऑफिस में रिटर्न कम होने की वजह से इसमें इकट्ठा नहीं बल्कि हर महीने थोड़ा थोड़ा निवेश करते हैं।