home page

Sona Chandi Ka rate : सोमवार को फिर महंगा हुआ सोना, यहां चेक करें ताजा रेट

Gold Silver Price 2024 - पिछले कई दिनों से सोने चांदी की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। आज सोमवार यानी 29 अप्रैल के दिन सोने (Sona Ka rate ) में तेजी आई है वहीं, चांदी के भाव में नमी देखने को मिल है। अगर आप सोने चांदी की खरीदारी के लिए मार्केट जाने वाले हैं तो आज का ताजा भाव जरूर चेक कर ले। 

 | 
Sona Chandi Ka rate : सोमवार को फिर महंगा हुआ सोना, यहां चेक करें ताजा रेट 

HR Breaking News (ब्यूरो)। अक्षय तृतीया से पहले सर्राफा बाजार में उतार चढ़ाव का दौर जारी है. शादी विवाह के सीजन के मौके पर भी सोना-चांदी में चढ़ाव ज्यादा तो उतार कम देखने को मिल रहा है. यूपी के वाराणसी में 29 अप्रैल (सोमवार) को सर्राफा बाजार खुलने के साथ 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत में 200 रुपये की मामूली तेजी आई. वहीं, चांदी (Chandi Ka rate) 500 रुपये सस्ता हुई है. इसके बाद चांदी का भाव 84,000 रुपये प्रति किलो हो गया है. बता दें कि सोने चांदी की कीमत हर दिन टैक्स,उत्पाद शुल्क के कारण घटती बढ़ती रहती है।

Jaya Kishori Fees : कितनी संपत्ति की मालकिन है जया किशोरी, एक प्रोग्राम की इतनी फीस करती हैं चार्ज

जानिये सोने चांदी का ताजा भाव - 

वाराणसी के सर्राफा बाजार में 29 अप्रैल को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत (gold price) 200 रुपये उछलकर 67,000 रुपये हो गई. वहीं, 28 अप्रैल को इसका भाव 66,800 रुपये था. 27 अप्रैल को भी इसकी कीमत 66,800 थी. इसके पहले 26 अप्रैल को इसका भाव 66400 रुपये था. 25 अप्रैल को इसकी कीमत 66750 रुपये, तो 24 अप्रैल को 66,300 रुपये थी।

220 रुपये चढ़ा 24 कैरेट सोने का भाव


22 कैरेट के अलावा, 24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने की कीमत 220 रुपये उछलकर 72,370 रुपये हो गई है. इसके पहले 28 अप्रैल को इसका भाव 72,150 रुपये था. वाराणसी के सर्राफा कारोबारी विजय तिवारी ने बताया की अप्रैल महीने में सोने चांदी के कीमतों में लगातार उतार चढ़ाव का दौर बना हुआ है. बाजार के ट्रेंड को देखकर उम्मीद है कि आगे भी ऐसी स्थिति बनी रहेगी।


चांदी 500 रुपये फिसली

8th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों पर बरसेगा पैसा, जानिए आठवें वेतन आयोग और महंगाई भत्ते पर अपडेट


29 अप्रैल को चांदी की कीमत में कमी देखने को मिली है. 500 रुपये प्रति किलो फिसलकर चांदी का भाव 84,000 रुपये प्रति किलो हो गया है. इसके पहले 27 और 28 अप्रैल को इसकी कीमत 84,500 रुपये थी. 26 अप्रैल को इसका भाव 82,500 रुपये था. इसके पहले 25 अप्रैल को इसकी कीमत 82,900 रुपये हो गई. वहीं, 24 अप्रैल को इसका भाव 83,000 रुपये था. इसके पहले 23 अप्रैल को इसकी कीमत 85,500 रुपये थी. 22 अप्रैल को इसका भाव 86500 रुपये था।