home page

sona chandi ka rate : इस हफ्ते बढ़े सोने के सबसे ज्यादा रेट, कीमत ने छुआ आसमान

Gold Silver Price Today 16 May 2024 : सोने की कीमतें दिन प्रतिदिन आसमान छूती नजर आ रही हैं। ऐसे में बताया जा रहा है कि इस हफ्ते सोने के भाव में काफी उछाल देखा गया है। अगर आप भी सोना खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको सोने के भाव के ताजा अपडेट के बारे में जरूर जान लेना चाहिए। आइए खबर में चेक करते है 10 ग्राम गोल्ड के ताजा अपडेट।
 | 

HR Breaking News (ब्यूरो)। मई महीने का दूसरा सप्ताह चल रहा है। इस दौरान सोने-चांदी की कीमत (price of gold and silver) में अब तक की सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली है। पिछले सप्ताह की तुलना में और इस सप्ताह में अब तक सबसे ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिली है। पिछले कुछ दिनों सोने की कीमत में गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन अब सोने के साथ-साथ चांदी के रेट(silver rates) में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है।

Gold and Silver Rate Increase


आज यानी 16 मई, शुक्रवार को फिर से सोना महंगा हुआ है। प्रति 10 ग्राम का 22K सोना 700 रुपये की बढ़ोतरी के साथ देखा जा रहा है। इसकी कीमत 67,150 रुपये की जगह 67,850 रुपये हो गई है। जबकि, प्रति 10 ग्राम के 24K सोने की कीमत में 770 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में सोने का नया रेट 73,250 रुपये की जगह 74,020 रुपये हो गया है। बात करें चांदी की तो इसकी कीमत में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिली है। प्रति 1 किलोग्राम चांदी की कीमत में 1500 रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिली है। आइए जानते हैं आपके शहर में कितने का है सोना-चांदी?

महानगर में सोने के रेट (प्रति 10 ग्राम)

शहर Gold Rate (22K) Gold Rate (24K)
दिल्ली 68000 रुपये 74170 रुपये
मुंबई 67850 रुपये 74020 रुपये
कोलकाता 67850 रुपये 74020 रुपये
चेन्नई 67950 रुपये 74130 रुपये

आपके शहर में प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत?

शहर 22K सोने के रेट 24K सोने के रेट
बैंगलोर 67850 74020
हैदराबाद 67850 74020
केरल 67850 74020
पुणे 67850 74020
वडोदरा 67900 74070
अहमदाबाद 67900 74070
जयपुर 68000 74170
लखनऊ 68000 74170
पटना 67900 74070
चंडीगढ़ 68000 74170
गुरुग्राम 68000 74170
नोएडा 68000 74170
गाजियाबाद 68000 74170

महानगर में प्रति किलो चांदी के रेट?

महानगर Silver Rate
दिल्ली 92500 रुपये
मुंबई 89100 रुपये
कोलकाता 89100 रुपये
चेन्नई 89100 रुपये

 आपके शहर में क्या है सोने-चांदी के दाम?

शहर चांदी के रेट
बैंगलोर 86750 रुपये
हैदराबाद 92500 रुपये
केरल 92500 रुपये
पुणे 89100 रुपये
वडोदरा 89100 रुपये
अहमदाबाद 89100 रुपये
जयपुर 89100 रुपये
लखनऊ 89100 रुपये
पटना 89100 रुपये
चंडीगढ़ 89100 रुपये
गुरुग्राम 89100 रुपये
नोएडा 89100 रुपये
गाजियाबाद 89100 रुपये


नोट- वेबसाइट के अनुसार आपको सोने और चांदी के नए रेट बताए हैं, जिसे वेबसाइट ने ज्वैलर्स से हासिल करते हुए साझा किया है। बता दें कि सोने और चांदी के रेट पर किसी तरह का को मेकिंग चार्ज या जीएसटी जैसे टैक्स नहीं है। ऐसे में आपके शहर के ज्वैलर शॉप पर सोने-चांदी के रेट अलग-अलग हो सकते हैं।