home page

Gold Loan : 5 ग्राम सोने पर मिलेगा इतना लोन, जानिये प्रोसेस

Gold Loan Calculator : बढ़ती महंगाई की वजह से लोगों के लिए रोज की जरूरतों को पूरा कर पाना भी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में उन्हें लोन का सहारा लेना पड़ जाता है। इन सभी लोन में से एक लोन गोल्ड लोन (Gold Loan Calculator) भी होती है। ऐसे में अगर आपके पास भी पांच ग्राम सोना है तो इतने सोने पर आपको कितना लोन मिलने वाला है इस बात की जानकारी हम आपको इस खबर में देने जा रहे हैं। 

 | 
Gold Loan : 5 ग्राम सोने पर मिलेगा इतना लोन, जानिये प्रोसेस

HR Breaking News - (Gold Loan Update)। आज के समय में देशभर के तमाम बैंक और फाइनेंस कंपनियां द्वारा अपने ग्राहकों को गोल्ड लोन की सुविधा दी जाती है। गोल्ड लोन के तहत मिलने वाला कर्ज आपके सोने की शुद्धता और मात्रा के ऊपर ही निर्भर करता है।

ऐसे में अगर आपके पास 5 ग्राम सोना (Gold Loan on 5gm. Gold) है तो इसपर आपको शानदार लोन की सुविधा दी जाती है। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से गोल्ड लोन से जुड़ी कुछ जानकारी के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए विस्तार से जानते हैं इस बारे में। 


सोने पर लोन देने  के ये हैं नियम-


आज के समय में देश भर के तमाम बैंक और फाइनेंस कंपनियों (Gold Loan From NBFC) कों को गोल्ड लोन देती हैं। गोल्ड लोन के तहत मिलने वाला कर्ज आपके सोने की शुद्धता और मात्रा पर निर्भर करता है। आमतौर पर देखा जाता है कि बैंक और फाइनेंस कंपनियां द्वारा आपके गोल्ड की कुल वैल्यू (Value of Gold) का 75 प्रतिशत तक लोन देती हैं।

गोल्ड लोन की ये हैं मौजूदा ब्याज दरें-


उदाहरण के तौर पर अगर आपके पास रखे गोल्ड की कीमत (Gold price today) 1,00,000 रुपये की कीमत है तो आपको 75,000 रुपये तक का गोल्ड लोन दिया जा सकता है। गोल्ड लोन की मौजूदा ब्याज दरें 8 प्रतिशत से शुरू हो जाती हैं और 24 प्रतिशत तक भी जा सकती हैं। इसके अलावा, गोल्ड लोन (Gold loan calculator) के लिए बैंक और फाइनेंस कंपनियां प्रोसेसिंग फीस भी वसूल कर सकते हैं।

24 कैरेट सोने पर मिलेगा इतना लोन-


सोने पर लोन के तहत मिलने वाला कर्ज आपके गोल्ड की शुद्धता (Gold prurity) के ऊपर ही पर भी निर्भर करता है। अगर आपके पास 24 कैरेट का 5 ग्राम सोना है तो आपको 30,350 रुपये तक का लोन काफी आसानी से ही मिल सकता है। ठीक इसी तरह, अगर आपके पास 22 कैरेट (22K gold price) का 5 ग्राम सोना है तो आपको 27,820 रुपये तक का लोन मिल सकता है।

अन्य कैरेट सोने के रेट-


वहीं अगर आपके पास 20 कैरेट (20K gold rate) वाला 5 ग्राम सोना है तो आपको 25,290 रुपये तक का लोन काफी आसानी से मिल सकता है। अगर आपके पास 18 कैरेट का 5 ग्राम सोना है तो आपको 22,760 रुपये तक का लोन मिल सकता है। जानकारी के लिए बता दें कि 5 ग्राम सोने के आधार पर लोन (loan calculator) की इस राशि में थोड़ा-बहुत ऊपर-नीचे भी हो सकता है।