Gold Price : सस्ता हो गया सोना, ज्वैलर के पास जाने से पहले चेक कर लें 24 कैरेट गोल्ड का रेट

HR Breaking News - (Gold price) । पिछले कई दिनों से सोने में तेजी का ग्राफ देखा जा रहा था। इससे ग्राहकों के भी पसीने छूट रहे थे। अब अचानक सोने का भाव (sone ka bhav) गिरने से खरीददारों को सस्ता सोना खरीदने का मौका मिल रहा है। चांदी के भाव (silver rate today) में अभी आज बदलाव देखने को मिला है।
सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें (sone ki kimat) गिरने से एक बार फिर रौनक लौटी है। इस समय 22 और 24 कैरेट गोल्ड के रेट कम होने से सोने की खरीदारी (gold purchasing rules) पिछले दिनों की अपेक्षा बढ़ी है। हालांकि चांदी में भी लोग जमकर निवेश कर रहे हैं।
अब इतना हुआ सोना चांदी का भाव -
हाल ही देशभर में सोने-चांदी के दामों (gold silver price) में तगड़ी गिरावट दर्ज की गई है, जिसका असर सोने की खरीददारी पर भी देखने को मिला है।
आज 24 जून को 24 कैरेट वाले गोल्ड की कीमत (gold rate 24 june) 99 हजार 580 रुपये प्रति 10 ग्राम है और चांदी की कीमत 107,320 प्रति किलो के आसपास पर ट्रेड कर रही है। अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में भी सोने चांदी की कीमतों (sone chandi ka bhav) में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है।
इन शहरों में यह है सोने-चांदी का रेट -
आज पटना में 24 कैरेट गोल्ड की कीमत (gold rate hike) 99 हजार 600 रुपये प्रति तोला है और चांदी की कीमत (silver price today) 107,200 प्रति किलो है। वहीं आज दिल्ली और मुबंई में 24 कैरेट सोना 99 हजार 750 रुपये (delhi gold rate) के आसपास ट्रेड कर रहा है और चांदी की कीमत 1,07,500 रुपये प्रति किलो है।
इसी बीच कोलकाता और चेन्नई में 24 कैरेट गोल्ड की कीमत (24K gold rate today) 99 हजार 700 रुपये प्रति तोला और चांदी की कीमत 107,450 रुपये प्रति किलो के आसपास मार्केट में चल रही है।
ऐसे तय होते हैं सोना चांदी के रेट-
सोना चांदी के भाव हर दिन अपडेट होते रहते हैं। शनिवार व रविवार को अवकाश होने के कारण भाव पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार के हिसाब से स्थिर रहते हैं। इंडिया बुलियन ज्वेलर्स ऐसोसिएशन (india bullion jewellers association) की ओर से सोना चांदी के ताजा भाव तय किए जाते हैं। ये पूरे देश में समान रूप से लागू होते हैं लेकिन राज्यों में जीएसटी (GST on gold) नियमों व मेकिंग चार्ज के कारण सोना चांदी के भाव में अंतर आ जाता है।
सोने के दाम गिरने का कारण-
राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजार की चाल भी सोने की कीमतों (gold price today) को प्रभावित करती है। इस कारण सोने चांदी की कीमतों में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिलता रहता है। एक्सपर्ट्स के अनुसार फिलहाल डालर की मजबूती और अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) की ब्याज दरों में कोई सुधार नहीं होने के कारण सोने के भाव (gold rate update) गिरे हैं। अंतराष्ट्रीय व घरेलू स्तर पर सोने की मांग घटने से भी सोने के दाम गिरे हैं।