home page

Gold price : हाई स्पीड पर सोने के दाम, सितंबर में इतना होगा सोने का रेट

Gold Rate Hike :सभी को मालूम है कि इस साल में सोने व चांदी के रेट छप्पर फाड़ बढ़े हैं। इस बीच अगस्त महीने में भी कई बार सोने व चांदी की कीमतों में बदलाव देखने को मिला है। सोने व चांदी के रेट (sona chandi ka rate) में हो रहे इस लगातार बदलाव के पीछे कई कारण हैं। वैसे तो घरेलू व अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने व चांदी के रेट (gold silver price today) बीते वर्ष यानी साल 2024 के अंतिम माह में ही बढ़ने लगे थे, लेकिन साल 2025 के इन आठ महीनों में तो सोने की कीमतों (sone ki kimat) ने कई बार रिकॉर्ड बनाया है। इससे जहां आम लोगों को मुसीबत झेलनी पड़ी है वहीं, निवेशकों को काफी लाभ भी पहुंचा है। वहीं, इस बीच आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि अगस्त महीने में सोने व चांदी के रेट (chandi ka bhav) में कितना बदलाव देखने को मिला है। साथ ही कीमतों में आए इस बदलाव के पीछे क्या वजह रही है। इसके अलावा इस आर्टिकल में आज जान सकते हैं कि सितंबर महीने में सोने व चांदी के रेट (sona chandi ka aaj ka bhav) किस ओर करवट लेने वाले हैं। 

 | 
Gold price : हाई स्पीड पर सोने के दाम, सितंबर में इतना होगा सोने का रेट

HR Breaking News (gold rate today)। अगस्त महीने की शुरुआत से ही सोने के रेट (gold rate update) में काफी बढ़त देखने को मिल रही थी। ऐसे में पिछले एक महीने में सोने व चांदी के रेट में कितनी तेजी आई है यह जाने हमारे साथ।

 

 

घरेलू बाजार के साथ-साथ अंतराष्ट्रीय बाजार में भी अगस्त महीने में सोने की कीमतों (gold rate hike) में बदलाव देखने को मिला है। इस बीच हम आपको बता रहें है कि वर्तमान की परिस्थितियों को देखते हुए सितंबर महीने में सोने व चांदी (silver price) के क्या रेट रहने की संभावना जताई जा रही है।  

 


सोने के भाव पर शेयर बाजार का प्रभाव


अगर हम शेयर बाजार (share market prediction) के हिसाब से सोने की कीमतों का अंदाजा लगाने की कोशिश करें तो कहा जा सकता है कि भारतीय शेयर बाजार और सोने के दाम (sone ke daam) एक दूसरे के विपरीत है। जब कभी भी शेयर बाजार में तेजी आती है तो उस समय सोने के रेट या तो स्थिर रहते हैं या फिर सोने के रेट (sone ka rate) में कटौती होने लगती है।

 

वहीं, अगर शेयर बाजार में जब कभी गिरावट आती है तो यही देखने को मिलता है कि सोने के रेट (gold rate today) में बढ़त होने लगती है। ऐसे में कहा जा सकता है कि सोने की कीमतों पर शेयर बाजार में हो रहे उल्टफेर का साफ प्रभाव पड़ता है। 

अगस्त में सोने के दामों की स्थिति


वहीं, अगर हम बात करें बात अगस्त महीने में रही सोने की कीमतों (gold rate in august 2025) की बात करें तो इन पर अगस्त महीने के शेयर बाजार का उतार-चढ़ाव साफ-साफ दिखाई दिया है। बीते महीने में भी शेयर बाजार (share market news) में कुछ गिरावट हुई थी, जिसका असर सोने की कीमतों पर देखने को मिला है।

गिरावट के हिसाब से अगस्त महीने में भारतीय शेयर बाजार में लगभग 1.50 फीसदी की कटौती हुई है, वहीं, इस दौरान सोने के रेट (gold rate 1 september 2025) में महीने भर में रिकॉर्ड तोड़ बढ़त देखने को मिली है।

चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं कि अगस्त महीने में सोने के रेट (gold price in september 2025) कितने बढ़े हैं। इसके अलावा सितंबर महीने में सोने के रेट क्या रह सकते हैं। 

शेयर बाजार में हुई गिरावट तो बढ़े सोने के रेट


अगस्त महीने में भारतीय शेयर बाजार (indian share market) में काफी गिरावट दर्ज की गई। अगर हम आंकड़ों की बात करें तो अगस्त महीने में शेयर बाजार में सेंसेक्स 79,809.65 पर पहुंच गया है। ऐसे में सेंसेक्स में लगभग 1,375.93 अंक की गिरावट हुई है।  

इसके अलावा निफ्टी (nifty) 50 भी करीब 1.38 फीसदी की कटौती के बाद 24,426.85 पर बंद हुआ है। वहीं, विदेशी निवेशक (gold investment) भी वर्तमान में भारतीय बाजार से कुछ दूरी बना रहे हैं। ऐसे में केवल अगस्त महीने में ही बाजार से 34,993 करोड़ रुपये निकाल लिए गए हैं।

इसका असर सोने की कीमतों पर हुआ और सोने के रेट (gold rate hike) में अगस्त महीने में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। 30 दिन के भीतर ही 3 अक्टूबर 2025 को एक्सपायर होने वाले गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट के रेट में एमसीएक्स (MCX gold price) पर 5055 रुपये की प्रति 10 ग्राम पर बढ़ोतरी हुई है। 

जानें कितने बढ़े सोने के दाम


सिर्फ अगस्त महीने में ही देश में सोने के रेट (sone ka bhav) में तगड़ा बदलाव देखने को मिला है। एमसीएक्स पर सोने के रेट की बात करें तो यहां 3 अक्टूबर 2025 के एक्सपायरी वाले गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट की कीमत (gold rate update) 31 जुलाई 98, 769 रुपये प्रति 10 ग्राम थी।

वहीं, इन कीमतों में तेजी देखने को मिली और इस महीने के आखिरी कारोबारी दिन यानी  29 अगस्त को यह कीमतें बढ़कर  1,03,824 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। ऐसे में यह साफ है कि महज 1 महीने में ही सोने के रेट (sone ki kimat) में प्रति 10 ग्राम पर 5 हजार से भी ज्यादा की बढ़त हुई है।  

जानें सितंबर में किस ओर जाएंगे सोने के रेट


एक ओर जहां सोने के रेट (gold rate update) में अगस्त महीने में बढ़ोतरी हुई हैं वहीं, सितंबर महीने को लेकर भी कुछ यही अनुमान लगाया जा रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि सितंबर में भी सोने के रेट (gold price sep 2025) में काफी उछाल देखने को मिल सकता है। इसके पीछे की वजह सोने की कीमतों में बढ़ोतरी के रहने वाले कारक माने जा रहे हैं।

वहीं, दूसरी ओर अमेरिका द्वारा टैरिफ (america teriff) को लेकर जो फैसला लिया गया है उसका साफ-साफ असर अंतरराष्ट्रीय अर्थव्यवस्था पर देखने को मिल रहा है।

वहीं, इस बीच भारतीय मुद्रा (indian currency) रुपया भी अपने ऑल टाइम लो के पास ही ट्रेड कर रहा है। इस बीच यही कयास लगाए जा रहें हैं कि सोने की कीमतों (sone ka bhav) में बढ़ोतरी ही देखने को मिलेगी।