Gold price : फिर बदल गई सोने की कीमत, जानिए यूपी, एमपी सहित कहां कितने चल रहे हैं दाम
Gold price Updates : सोने-चांदी की कीमतों में बदलाव का दौर जारी रहता है। आज 1 जुलाई को नए माह की शुरुआत के साथ ही सोने की कीमतों में फिर बदलाव हुआ है। अगर आप भी आज सोना-चांदी (Gold Silver Price)खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आइए खबर में जानते हैं कि आज यूपी, एमपी समेत अन्य राज्यों में 24 कैरेट, 22 कैरेट, 18 कैरेट सोने का रेट क्या चल रहे हैं।

HR Breaking News (Gold Rate) वैसे तो पिछले कई दिनों से सोने के भाव में गिरावट दर्ज की जा रही थी और आज जुलाई महीने की शुरूआत के साथ भी सोना चांदी की कीमतों में गिरावट आई है।
ये खरीदारों के लिए सस्ते में सोना (Sone Ke Bhav) खरीदने का बहुत सुनहरा मौका है। खबर में जानिए आज आपके अपने शहर में 24 कैरेट, 22 कैरेट, 18 कैरेट सोने के रेट क्या चल रहे हैं।
UP में गोल्ड-सिल्वर के रेट
आज 1 जुलाई को वाराणसी सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने के भाव (24 carat gold rate) 160 रुपये लुढ़के हैं, जिसके बाद इसका भाव 97410 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा ई है।
जबकि बीते दिन इसके रेट 97570 रुपये थे। वहीं 22 कैरेट सोने के भाव (22 carat gold rate)में 150 रुपये की कमी आई है। जिसके बाद इसके भाव 89300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है।
वहीं, बीते दिनों इसके रेट 89450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहे थ। इसके अलावा 18 कैरेट सोने की कीमत 120 रुपये गिरी है, जिसके बाद इसके भाव 73070 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए हैं।
वहीं, आज चांदी की कीमतों (Silver Prices) में 100 रुपये की कमी आई है। जिसके बाद चांदी 1,07,700 रुपये प्रति किलो पर बिक रही है।
एमपी में सोने-चांदी के ताजा भाव
यूपी के अलावा आज एमपी (MP Gold Prices) में भी 1 जुलाई को सोने के भाव में गिरावट दर्ज की गई है। भोपाल (Bhopal Gold Rates)में आज 22 कैरेट सोने का भाव 89,150 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है और 24 कैरेट सोना 93,610 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है।
जबकि बीते दिन 22 कैरेट सोना 90,100 रुपए प्रति ग्राम पर ट्रेड कर रहा था और 24 कैरेट सोना 94,610 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। चांदी की बात करें तो भोपाल में चांदी 1,19,000 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रही है।
इसके अलावा इंदौर (indore gold rates)में 22 कैरेट सोने का भाव 89,150 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है और 24 कैरेट सोना 93,610 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। इसके साथ ही इंदौर में चांदी का भाव 1,19,000 रुपए प्रति किलो है।
दिल्ली समेत अन्य शहरों में गोल्ड के भाव
शहर 24 कैरेट 22 कैरेट 18 कैरेट
- दिल्ली में सोने के भाव 96,210 रुपये 88,193 रुपये 72,158 रुपये
- मुंबई में सोने के भाव 96,490 रुपये 88,449 रुपये 72,368 रुपये
- चेन्नई में सोने के भाव 96,080 रुपये 88,073 रुपये 72,060 रुपये
- कोलकत्ता में सोने के भाव 96,290 रुपये 88,266 रुपये 72,218 रुपये
- बेंगलुरु में सोने के भाव 96,210 रुपये 88,193 रुपये 72,158 रुपये
- चंडीगढ़ में सोने के भाव 96,240 रुपये 88,220 रुपये 72,180 रुपये
- आगरा में सोने के भाव 96,340 रुपये 88,312 रुपये 72,255 रुपये
- हैदराबाद में सोने के भाव 96,340 रुपये 88,330 रुपये 72,270 रुपये
- अहमदाबाद में सोने के भाव 96,340 रुपये 88,312 रुपये 72,255 रुपये
- भोपाल में सोने के भाव 96,310 रुपये 88,284 रुपये 72,233 रुपये
नोट : सोने के भाव प्रति दस ग्राम में दिए गए हैं।