Gold Silver Rate : सोने के भाव में गिरावट, चांदी पहुंची 1 लाख के पार, जानिये 10 ग्राम गोल्ड के रेट
Gold-Silver Price : फरवरी माह के शुरू में सोने की कीमतों में रिकॉर्ड तोड़ उछाल देखा जा रहा था, लेकिन इस रिकॉर्ड तोड़ बढ़ौतरी के बाद आज 22 फरवरी को सोने की कीमतों (sona chandi ka bhav) में तेजी से अचानक गिरावट आई है। चांदी ने इसके उलट लंबी छलांग मारते हुए प्रति किलो पर एक लाख का आंकड़ा पार कर लिया है। इसके बावजूद आज आपके पास सस्ते में गोल्ड खरीदने का सुनहरा मौका है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि आज देशभर में 10 ग्राम सोने के रेट क्या चल रहे हैं।
HR Breaking News - (Gold Price)। सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। पिछले कुछ दिनों के तगड़े उछाल के बाद तो सोना ऐतीहासिक स्तर को पार कर गया था, लेकिन आज कई दिनों के बाद सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों (Gold-Silver Price, 22 february) में नरमी देखी गई है। वहीं, चांदी की कीमतें 1 लाख के पार ट्रेंड कर रही हैं। अब तीन दिन बाद महाशिवरात्रि है और एक्सपर्ट्स का कहना है कि अभी महाशिवरात्रि के बाद सोने-चांदी की कीमतों (Sone Chandi ka Taja Rate) में और भी इजाफा देखने को मिल सकता है। अगर आप भी आज सोने या चांदी को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आइए खबर में जानते हैं कि आज राजधानी समेत अन्य राज्यों में गोल्ड के क्या रेट हैं।
सोने-चांदी के लेटेस्ट रेट -
एक्पर्ट्स के अनुसार सोने-चांदी की कीमतों (Aaj ka sona chandi ka bhav) में उतार-चढ़ाव अभी भी जारी रहने वाला है। पिछले सप्ताह 24 कैरेट सोने की कीमत में 1.81 प्रतिशत का उतार-चढ़ाव दर्ज किया गया। वहीं, इससे पहले पिछले महीने यह उतार-चढ़ाव 6.35 प्रतिशत रहा। आज 22 फरवरी को देशभर में 24 कैरेट सोने की कीमत (Gold Rate in India) 87570 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रही है और वहीं 22 कैरेट सोने की कीमत 80320 रुपये प्रति 10 ग्राम (Sone Chandi ka Taja bhav) पर बनी हुई है। आज देशभर में चांदी 103400 प्रति किलोग्राम में बेची जा रही है।
अन्य शहरों में गोल्ड के लेटेस्ट रेट-
दिल्ली में गोल्ड के रेट-
राजधानी दिल्ली में आज 22 फरवरी को सोने के रेट (Gold Rate Today In Delhi) 87563 रुपये प्रति 10 ग्राम तय किए गए हैं। यह दाम कल 21 फरवरी को 87823 रुपये प्रति दस ग्राम पर बने हुए थे। पिछले सप्ताह के रेटों की बात करें तो सोने का रेट पिछले सप्ताह 86233 रुपये प्रति 10 ग्राम था।
जयपुर में सोने के भाव-
जयपुर में आज 22 फरवरी को गोल्ड की कीमतें (Sone Chandi ka Taja bhav) 87546 प्रति 10 ग्राम हैं, जोकि कल 21 फरवरी तक 87830 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बनी हुई थी। जयपुर में पिछले सप्ताह सोने की कीमतें 86240 रुपये प्रति 10 ग्राम (Gold Price In Jaipur) पर ट्रेंड कर रही थीं।
लखनऊ में सोने के ताजा भाव -
लखनऊ में एक सप्ताह पहले सोने का भाव (Lucknow Gold Rate) 86260 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बने हुए थे, उसके बाद कल 21 फरवरी को इनकी कीमतें 87850 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। आज 22 फरवरी को इनकी लखनऊ में सोने की कीमत 87580 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
चंडीगढ़ में गोल्ड के रेट-
चंडीगढ़ में बीते एक सप्ताह पहले गोल्ड के रेट 86242 रुपये प्रति 10 ग्राम (Gold Rate in Chandigarh) थे, जोकि कल 21 फरवरी तक 87832 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहे थे, लेकिन आज 22 फरवरी को चंडीगढ़ में सोने की कीमत (Gold Rate Today) 88300 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है।
अमृतसर में गोल्ड के ताजा भाव-
अमृतसर में एक सप्ताह पहले सोने के भाव (Gold Rates in amritsar) 86265 रुपये प्रति 10 ग्राम थे जोकि 21 फरवरी 2025 को यह 87855 रुपये प्रति 10 ग्राम थे। वहीं आज एक ही दिन में ये बढ़कर 87795 रुपये प्रति 10 ग्राम (Amritsar me Gold Rate) हो गए हैं।
जानिए इन शहरों में चांदी के ताजा भाव-
दिल्ली में चांदी के लेटेस्ट रेट-
पिछले सप्ताह दिल्ली में चांदी की कीमत 103610 रुपये प्रति किलोग्राम थी, जो कल 21 फरवरी तक 103510 रुपये प्रति किलो हो गए थे। आज 22 फरवरी को चांदी के भाव (silver rate in delhi) 103400 प्रतिशत किलोग्राम पर ट्रेंड कर रहे हैं।
जयपुर में इतने हो गए चांदी के रेट-
जयपुर में पिछले सप्ताह चांदी (silver rate in Jaipur) 104010 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी, जो कल 21 फरवरी तक 103895 प्रति किलोग्राम हो गई थी। आज एक ही दिन में 22 फरवरी को चांदी के भाव 103800 प्रति किलोग्राम हो गए हैं।
लखनऊ में चांदी के भाव-
लखनऊ में पिछले सप्ताह चांदी का भाव 104510 रुपये प्रति किलोग्राम (silver rate in Lucknow) था, जो कल 21 फरवरी तक 104410 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए थे। अब आज 22 फरवरी को चांदी के दाम 104310 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रहे हैं।
चंडीगढ़ में सिल्वर के रेट-
चंडीगढ़ में भी आज चांदी के भावों में हलचल हुई है। आज सर्राफा बाजार में चांदी 102795 रुपये प्रति किलोग्राम पर बेची जा रही है, कल 21 फरवरी तक इसकी कीमत (Silver Rate in Chandigarh) 102895 प्रति किलो थी। बीते सप्ताह के रेट पर गौर करें तो चांदी की कीमत 103010 रुपये प्रति किलोग्राम थी।
पटना में चांदी के ताजा भाव-
बीते सप्ताह पटना के सर्राफा बाजार में चांदी 103695 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव से बेची जा रही थी। कल 21 फरवरी को इसके भाव 103595 रुपये (Silver Rate in Patna) प्रति किलो थे। आज 22 फरवरी को पटना में चांदी के भाव (Chandi ke latest rate) 103495 प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रहे हैं।
सोने-चांदी के दाम पर इनका पड़ता है प्रभाव-
सोने और चांदी की कीमतों (Sone Chandi ka Bhav) में उतार -चढाव आने के कई कारण हैं। सोने-चांदी की कीमतें (Sona Chandi ki kimat) कई कारकों से प्रभावित होती हैं। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों ही तरह के विभिन्न कारकों के चलते इनके उतार-चढ़ाव आता है, लेकिन खासतौर पर तो विश्वव्यापी मांग, एक्सचेंज रेट (Exchange rate), ब्याज दर, सरकारी नीतियां और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं का इन पर (Gold Silver Latest Rate) पर अहम प्रभाव पड़ता है। हालांकि इन उतार-चढ़ावों के बारे में सोने और चांदी के क्षेत्र के विशेषज्ञ और ज्वेलर्स सर्राफा बाजार में रुझानों और संभावित मूल्य परिवर्तनों पर अहम जानकारी भी ली जा सकती है।
