Gold Price : सोने के दाम में तगड़ा उछाल, 1090 रुपये महंगा, जानिए अपने शहर के गोल्ड रेट
Gold Price Update : सोने के भावों में लगातार तेजी जारी है। वैश्विक अस्थिरता के चलते गोल्ड के रेट लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सोने (Gold Price) के भावों ने इस साल कई रिकॉर्ड स्थापित कर दिए हैं। जनवरी से लेकर अब तक 11 से 13 प्रतिशत की वृद्धि हो चुकी है। ऐसे में सोना आम आदमी की पहुंच से बाहर होता जा रहा है।

HR Breaking News (Gold Price) सोना एक कीमती धातु है। अन्य देशों के मुकाबले भारत में सोने का धार्मिक महत्व भी है। लोग शादि विवाह व पूजा अर्चना में सोने का प्रयोग करते हैं। ऐसे में एक तरफ जहां शादियों के सीजन में सोने (Gold Price) की मांग बढ़ी तो दूसरी तरफ टैरिफ वॉर की वजह से सोने ने मजबूती दिखाई, जिससे सोने के दाम आसमान पर पहुंच गए। निवेशकों ने सोने में रूचि दिखाई तो सोना और महंगा होता चला गया।
इन कारणों पर निर्भर करता है सोने का भाव
भारत में सोने की कीमतों के बारे में बारे में बात करें तो कई कारणों से सोने की कीमतों (gold price down) में बदलाव देखने को मिलता है। अंतरराष्ट्रीय बाजार के दाम, सरकार के टैक्स और रुपये की कीमत में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। सोना सिर्फ निवेश का जरिया नहीं, बल्कि हमारी परंपराओं (Indian Traditions) और त्योहारों का भी अहम हिस्सा है। खासकर शादी और त्योहारों के समय इसकी मांग बढ़ जाती है।
सोने की कीमत 1090 रुपये बढ़ी
सोने के दामों लगातार बढ़ौतरी होती जा रही है। साप्ताहिक हिसाब से देखें तो सोने (Gold Price) की कीमत में काफी तेजी दर्ज की गई है। एक सप्ताह में 24 कैरेट सोने की कीमत 1,090 रुपये बढ़ी है। दूसरी तरफ 22 कैरेट गोल्ड 1,000 रुपये महंगा हो चुका है।
क्या चल रहा है सोने का भाव
9 मार्च रविवार को 24 कैरेट सोने (Gold Price) के भाव दिल्ली में 87,860 रुपये प्रति तोला दर्ज किए गए हैं। वहीं 22 कैरेट का भाव 80,550 रुपये तोला दर्ज किए गए हैं।
कोलकाता, चेन्नई और मुंबई में कीमत
मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में 9 मार्च रविवार को 24 कैरेट सोने (Gold Price) के भाव 87,710 रुपये प्रति तोला दर्ज किए गए हैं। वहीं 22 कैरेट का भाव 80,400 रुपये तोला दर्ज किए गए हैं।
जयपुर, लखनऊ और चंडीगढ़ में भाव 9 मार्च रविवार को 24 कैरेट सोने (Gold Price) के भाव 87,860 रुपये प्रति तोला दर्ज किए गए हैं। वहीं 22 कैरेट का भाव 80,550 रुपये तोला दर्ज किए गए हैं।
Supreme Court ने बताया- पिता की कौन सी संपत्ति पर नहीं होता बेटे का अधिकार
हैदराबाद में भाव
हैदराबाद में में 9 मार्च रविवार को 24 कैरेट सोने (Gold Price) के भाव 87,710 रुपये प्रति तोला दर्ज किए गए हैं। वहीं 22 कैरेट का भाव 80,400 रुपये तोला दर्ज किए गए हैं।
भोपाल और अहमदाबाद में भाव
अहमदाबाद और भोपाल में 9 मार्च रविवार को 24 कैरेट सोने (Gold Price) के भाव 87,760 रुपये प्रति तोला दर्ज किए गए हैं। वहीं 22 कैरेट का भाव 80,450 रुपये तोला दर्ज किए गए हैं।
इस प्रकार चल रहे हैं चांदी के भाव
चांदी भी पिछले एक सप्ताह में 2100 रुपये महंगी हो चुकी है। 9 मार्च को चांदी (Silver Price) की कीमत 99100 रुपये प्रति किलोग्राम चल रही है। इंदौर के सराफा बाजार में 8 मार्च को चांदी की कीमत 100 रुपये प्रति किलोग्राम दर्ज की गई है। वहीं, चांदी की औसत कीमत 97,900 रुपये प्रति किलोग्राम दर्ज की गई है।