home page

Gold Price : सस्ता हुआ सोना, जानिए आज कितने में मिल रहा 10 ग्राम सोना

Gold Price : अब फेस्टिवल सीजन आ गया है और ऐसे में कई लोग सोना खरीदने के बारे में विचार करते हैं।  अगर आप भी हाल फिलहाल में गहने बनवाने का प्लान कर रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए ही है। दरअसल, आज 16 अगस्त को सोने की कीमतों (Sone AKe Bhav)में गिरावट दर्ज की गई है। आइए खबर में जानते हैं कि आज 16 अगस्त को 10 ग्राम सोने के क्या रेट चल रहे हैं।

 | 
Gold Price : सस्ता हुआ सोना, जानिए आज कितने में मिल रहा 10 ग्राम सोना

HR Breaking News (Gold Rate) इस फेस्टिवल सीजन में सोने-चांदी की कीमतों में रोजाना हलचल देखने को मिल रही है।अब बीते दिनों सोने की कीमतों में  तेजी के बाद आज 16 अगस्त को सोना सस्ता हुआ है।

 

आज सोना खरीददारों के पास सस्ते में सोना खरीदने का सुनहरा मौका है। आइए खबर में जानते हैं कि आज सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने का क्या भाव (Gold-Silver Price) चल रहा है।

 

सोने के लेटेस्ट भाव
 

दिल्ली ( Delhi Me Sone ka Bhav)में आज 16 अगस्त को 24 कैरेट सोने का भाव 1,01,380 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है और 22 कैरेट सोने का भाव 92,940 रुपये प्रति दस ग्राम पर बना हुआ है।  

वहीं, रांची के सर्राफा बाजार में आज 22 कैरेट सोने का भाव 94,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बना हुआ है। आज इसके भाव में 100 रुपये की कमी आई है और 24 कैरेट (24 carat gold rates) प्रति 10 ग्राम सोना 110 रूपये सस्ता होकर 99,170 रुपये पर बना हुआ है। 

चांदी के भाव स्थिर
 

वहीं बात करें चांदी (Silver Prices)की तो आज प्रति किलो चांदी 1,27,000 रुपये के भाव से बेची जा रही है। जबकि बीते दिनों चांदी 1,27,000 रुपये प्रति किलो के भाव से बेची गई थी। आज चांदी की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

बोकारो, जमशेदपुर में सोने के रेट
 

बोकारो (Bokaro Gold Prices )में आज 16 अगस्त को 22 कैरेट सोने का भाव 94,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बना हुआ है और 24 कैरेट सोने का भाव 99,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। वहीं, चांदी 1,16,500 रुपये प्रति किलो के रेट से बेची जा रही है।

बात करें जमशेदपुर में सोने के भाव (gold rate in jamshedpur) की तो आज यहां 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 93,750 रुपये पर बिक रहा है और 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम 102,350 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। बात करें चांदी की तो आज चांदी के रेट 1,14,810 रुपये प्रति किलो है। 

सोना खरीदते समय रखें हॉलमार्किं का ध्यान
 

इसके साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब भी आप सोने (Gold Quality)के गहने खरीदें तो हमेशा क्वालिटी को नजरअंदाज न करें। जब भी सोना खरीदें तो हॉलमार्क देखकर ही गहना खरीदें, क्योंकि हॉलमार्किंग ही सोने की सरकारी गारंटी है।

बता दें कि भारत की एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करती है। बता दें कि सभी कैरेट के हॉलमार्क (Gold Hallmark)अंक अलग-अलग होते हैं, जिसे देखकर और सोच समझकर ही सोना खरीदना चाहिए।