home page

Gold Price : सातवें आसमान पर पहुंचे सोने के रेट, जानिए 14 से 24 कैरेट का ताजा भाव

Gold and silver latest price 16 September - सोना खरीदारों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। आगर आप सोने-चांदी के गहनों की खरीदारी करने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। आपकी जानकारी के लिए बात दें, कि हरतालिका तीज से पहले सोने के रेट में तेजी आई है। ऐसे में सोना खरीदने पर आपको जेब ढ़ीली करनी पड़ सकती है। 

 | 
Gold Price : सातवें आसमान पर पहुंचे सोने के रेट, जानिए 14 से 24 कैरेट का ताजा भाव

HR Breaking News (नई दिल्ली)। विश्वकर्मा पूजा 17 सितंबर और महिलाओं का पावन त्योहार हरतालिका तीज 18 सितंबर को है। इन दोनों त्योहारों के पहले सोने और चांदी के दाम में तेजी दर्ज की गई है। इस कारोबारी हफ्ते पांचवें और आखिरी दिन सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में उछाल देखी गई है।

सोना फिर पहुंचा 59000 के पार

इस तेजी के बाद सोना फिर से 59000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार और चांदी 72000 रुपये प्रति किलो के करीब बिकने लगी है। शनिवार और रविवार को बाजार बंद होने के कारण सर्राफा बाजार में फिलहाल सोना और चांदी शुक्रवार के रेट पर ही बिक रही है। बाजार में सोने और चांदी का नया रेट अब सोमवार को जारी होगा।

हरतालिका तीज से पहले उछला सोना

लगातार दो इस कारोबारी दिन बुधवार और गुरुवार को सोने और चांदी की कीमत में गिरावट के बाद इस कारोबारी हफ्ते से आखिरी दिन शुक्रवार को इसमें उछाल देखी गई। शुक्रवार को सोना (Gold Price Update) सोना 319 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर 59016 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ। जबकि इससे पहले पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सोना (Gold Price) 94 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से गिरकर 58697 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

चांदी की भी बढ़ने लगी चमक

शुक्रवार को सोने (Gold Price Update) की तरह चांदी की कीमत में भी उछाल दर्ज गई। शुक्रवार को चांदी 1547 रुपये महंगी होकर 71853 रुपये प्रति किलो के स्तर पर ही बंद हुई। इससे पहले गुरुवार को चांदी 619 रुपये प्रति किलो की दर से लुढ़कर 70306 रुपये के स्तर पर बंद हुई थी।

देश में 14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव

शुक्रवार को 24 कैरेट वाला सोना महंगा होकर 59016 रुपये, 23 कैरेट 58780 रुपये, 22 कैरेट वाला 54059 रुपये, 18 कैरेट वाला 44262 रुपये और 14 कैरेट वाला गोल्ड 34524 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। आपको बता दें कि MCX और अंतर्राष्ट्रीय बाजार के सोने-चांदी के रेट बिना टैक्स के होते हैं, इसलिए देश भर के बाजारों में इसके रेट में अंतर दिखता है।

सोना ऑलटाइम हाई से 2600 तो चांदी 4600 रुपये से भी ज्यादा सस्ती

इस गिरावट के बाद सोना और चांदी अपने ऑल टाइम हाई रेट (Gold Price Update) से और भी सस्ता हो गया है। फिलहाल सोना अपने उच्चतम भाव 2630 रु. प्रति 10 ग्राम और चांदी 4611 रु. प्रति किलो की दर से सस्ता बिक रही है। आपको बता दें कि सोने और चांदी ने 4 मई 2023 को महंगाई का अपना सबसे ऊंचे रेट का रिकॉर्ड बनाया था। उस दिन सोना प्रति 10 ग्राम 61646 रुपये के स्तर तो चांदी 76464 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गई थी।