Gold Price : सोने की कीमतों में आएगी गिरावट, एक्सपर्ट ने बताया कब होगा ऐसा
Gold Price - सोने की कीमतों में गिरावट को लेकर बाजार में चर्चा तेज है। एक्सपर्ट का मानना है कि हाल में आई तेजी के बाद मुनाफा वसूली (Profit Booking) और केंद्रीय बजट में कस्टम ड्यूटी (custom duty) में कटौती के चलते आने वाले महीनों में सोने के दाम कम हो सकते हैं... ऐसे में चलिए आइए नीचे खबर में जान लेते है कि आखिर कब और कितनी गिरावट की संभावना है-
HR Breaking News, Digital Desk- (Gold Price Prediction 2026) गाजियाबाद और दिल्ली-एनसीआर के क्षेत्रों में पिछले 10 दिनों में सोने के भाव (gold price) में काफी उतार-चढ़ाव देखा गया है। मकर संक्रांति और शादियों के सीजन की शुरुआत के चलते कीमतों में तेजी का रुझान बना हुआ है।
5 जनवरी से 14 जनवरी 2026 के दौरान 24 कैरेट (99.9% शुद्धता) सोने के भाव में लगभग 6,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में उपभोक्ता जानना चाहते हैं कि आने वाले महीनों में सोने की कीमतों में गिरावट होगी या नहीं (Will gold prices fall or not?)।
सोने के भाव में गिरावट होगी या नहीं, इस सवाल पर बाजार के विशेषज्ञों की राय अभी बंटी हुई है। जनवरी 2026 की मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए, अगले कुछ महीनों के लिए दो संभावित परिदृश्य (Scenarios) बन रहे हैं-
सोने के भाव में गिरावट की संभावना-
कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि हाल के महीनों में सोने में आई रिकॉर्ड तेजी के बाद अब बाजार में ‘प्रॉफिट बुकिंग’ (मुनाफा वसूली) शुरू हो सकती है। उनके अनुमान के अनुसार, फरवरी और मार्च 2026 के बीच सोने की कीमतों में लगभग 10% से 15% की तकनीकी गिरावट देखने को मिल सकती है।
अगर अमेरिका और अन्य देशों के बीच व्यापारिक तनाव (Taxes/Tariffs) में कुछ कमी आती है या डॉलर अचानक मजबूत होता है, तो निवेशक सोने से पैसा निकालकर अन्य संपत्तियों में निवेश कर सकते हैं। इससे कुछ समय के लिए सोने के भाव में गिरावट (fall in gold prices) आ सकती है।
लंबी अवधि में सोने की कीमतों में तेजी का रुझान-
ज्यादातर वैश्विक वित्तीय संस्थान, जैसे जेपी मॉर्गन और गोल्डमैन सैक्स, सोने में हो रही गिरावट को केवल ‘अस्थायी’ (Temporary) मान रहे हैं। उनके अनुसार, 2026 के अंत तक सोने की कीमत 1.50 लाख से 1.60 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक पहुंच सकती है। इसका मुख्य कारण केंद्रीय बैंकों (central banks) की लगातार सोने की खरीदारी और वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताएं हैं, जो लंबी अवधि में कीमतों को ऊंचा बनाए रखेंगी।
क्या इस समय सोना खरीदना सही रहेगा?
थोड़ा-थोड़ा खरीदें-
अगर अगले 2-3 महीनों में शादी-ब्याह के कारण आपको सोने की जरूरत है, तो विशेषज्ञों की सलाह है कि इसे ‘किस्तों में’ (SIP मोड) खरीदा जाए। इसका मतलब है कि सारा सोना एक साथ न खरीदें, बल्कि बाजार में गिरावट के समय थोड़ी-थोड़ी खरीदारी करते रहें।
बजट 2026 का इंतजार-
फरवरी में पेश होने वाले केंद्रीय बजट (central budget) में सरकार सोने पर लागू ‘कस्टम ड्यूटी’ (आयात शुल्क) में कटौती कर सकती है। अगर ड्यूटी में सिर्फ 2% की कमी होती है, तो घरेलू बाजार में सोने की कीमतें तुरंत 2,000 से 3,000 रुपये तक घट सकती हैं।
मार्च के आखिर तक मार्केट में अक्सर उतार-चढ़ाव रहता है। ऐसे में अगर आप निवेश करना चाहते हैं, तो फरवरी के बजट के बाद का समय खरीदारी के लिए थोड़ा बेहतर अवसर दे सकता है।
