Gold Price Hike : सभी रिकॉर्ड तोड़ अपने उच्चतम स्तर पर पहुंचा सोना, जानिए क्या 18, 20, 22 और 24 कैरेट की कीमत
Gold Price Hike :पिछले काफी दिनों से सोने की कीमतों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है। वर्ष 2024 के अंत से ही सोने के भाव बढ़ने लगे थे। यही बढ़ोतरी 2025 के शुरुआती तीन महीने में भी बनी रही। अब नए वित्त वर्ष के पहले दिन ही सोने की कीमतों (Gold Price Hike) ने नया कीर्तिमान बना दिया है। कहा जा सकता है कि सोना अपने अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। इससे पहले मार्च में भी सोने की कीमतों ने कई रिकॉर्ड दर्ज किए थे।

HR Breaking News (Gold Rate Today) अंतरराष्ट्रीय व घरेलू बाजार में लगातार सोने (Gold Rate Today) के रेट बढ़ रहे हैं। इस समय सोना अपने अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। सोने के रेट (Gold Rate) रिकॉर्ड 93,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किए गए है।
सोने के अलावा चांदी की कीमतों में भी बेहतरीन बढ़त देखने को मिल रही है। चांदी इस समय प्रति किलोग्राम 1,03,100 रुपये के हिसाब से बाजार में बिक रही है। सोने की बढ़ती कीमतों के पीछे काफी कारण बताए जा रहे हैं।
सोने-चांदी की बढ़ती मांग
इनमें अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी, रुपये में हो रही गिरावट और शादी के सीजन के दौरान सोने-चांदी की बढ़ती मांग शामिल हैं। इन सभी कारणों के चलते सोने-चांदी (Gold Rate) के भाव में और ज्यादा बढ़ोतरी की संभावना है। इससे उम्मीद जताई जा रही है कि सोने-चांदी में निवेश करने वाले लोगों को फायदा होगा।
सोने-चांदी की मौजूदा कीमत
2025-2026 नए वित्त वर्ष के पहले ही दिन सोने-चांदी की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिला है। 1 अप्रैल को सोने की कीमतों ने नया रिकॉर्ड बनाया है। मौजूदा समय में सोने-चांदी (Gold Rate) की नीचे दी गई कीमतें, जीएसटी (GST), मेकिंग और हॉलमार्क चार्जेज से अतिरिक्त हैं। ये जार्जेज इन कीमतों में जोड़े नहीं गए है।
24 कैरेट सोना - 93,300 रुपये प्रति 10 ग्राम
22 कैरेट सोना - 90,100 रुपये प्रति 10 ग्राम
18 कैरेट सोना- 81,400 रुपये प्रति 10 ग्राम
चांदी (ज्वेलरी ग्रेड)- 1,03,100 रुपये प्रति किलोग्राम
सोने-चांदी के दाम बढ़ने के कारण
सोने-चांदी की कीमतों में पिछले काफी दिनों से बदलाव देखने को मिल रहा है। राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी की कीमत बढ़ने के पीछे कई कारण माने जा रहे हैं। इनमें से कुछ प्रमुख कारण हैं -
वैश्विक बाजार में बढ़त-
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की मांग कई कारणों से बढ़ रही है। वैश्विक स्तर पर मांग दोनों धातुओं की मांग बढ़ने का प्रभाव भारतीय सर्राफा बाजार पर भी देखने को मिल रहा है।
रुपये में हो रही गिरावट-
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रुपये के स्तर में गिरावट दर्ज की जा रही है। वहीं, डॉलर की मजबूती भी सोने की कीमतों पर असर डाल रही है।
इकोनोमिक अनस्टेबैलिटी :
बढ़ती मंहगाई और अंतरराष्ट्रीय आर्थिक अस्थिरता की वजह से निवेशक सोने-चांदी को सुरक्षित निवेश के रूप में देख रहे हैं।
आने वाले दिनों में क्या रहेगी सोने की कीमत
एक्सपटर्स का कहना है कि आगामी दिनों में सोने-चांदी के रेट में और ज्यादा बढ़ोतरी हो सकती है। ऐसे में निवेशकों को सोने-चांदी (Gold Rate) में निवेश करने को लेकर जल्द निर्णय लेने की सलाह दी जा रही है। अगर कोई सोने-चांदी में निवेश करना चाहता है तो यह समय एक दम सही माना जा रहा है।