home page

Gold Price in madhya pradesh : सोने का रेट हुआ 70 हजार के पार, चेक करें 22 और 24 कैरेट गोल्ड के रेट

Gold-Silver Price in madhya pradesh : सोने के दाम में उतार-चढाव आए दिन देखने को मिलते है। लेकिन इस बार के उछाल से लोगों की आंखे फटी की फटी रह गई है। इस बार सोना सीधा 70000 के पार पहुंच गया है। ऐसे में यदि आप सोने की खरीदारी करने का सोच रहे है तो बाजार जाने से चहले यहां चेक करें  22 और 24 कैरेट गोल्ड के ताजा रेट....
 | 

HR Breaking News, Digital Desk : पिछलें कुछ दिनों से सोने और चांदी के भाव (Gold-Silver Price Today) लगातार बढ़ते ही जा रहे है। सोने के भाव सातवें आसमान तक पहुंच चूके है। हाल ही में जानकारी सामने आ रही है कि लगातार बढ़ रहे सोने के भाव में एक बार फिर से भारी उछाल देखने को मिल रहा है। सोने की कीमत रिकार्ड स्तर पर पहुंच गई है। 


हैरानी की बात तो ये है कि भोपाल में सोने के भाव (gold price in bhopal) जीएसटी के साथ 70 हजार के पार पहुंच गए हैं। शुक्रवार को भोपाल में 24 कैरेट सोने के भाव 69 हजार 200 रुपए प्रति 10 ग्राम है, जबकि जीएसटी जोड़ने के बाद इसकी कीमत 70 हजार 700 रुपए पर पहंच गई है। जबकि 22 कैरेट सोने की बात करें तो इसके भाव 65 हजार 500 प्रति 10 ग्राम पहुंच गए हैं। जबकि चांदी के दाम 75 हजार रुपए किलो बिक रही है।

ऐसे ही बढ़ते दामों के माहौल में सोना आम लोगों की पहुंच से दूर होता जा रहा है। सोना खरीदना अब किसी सपने से कम नहीं है। आईबीजेए की ओर से जारी सोने के नए भाव के अनुसार पिछले कारोबारी दिन में सोने की कीमतों (Gold Price) में 984 रुपए का उछाल आया है। एक साल पहले 31 मार्च को 24 कैरेट सोने के भाव 59 हजार 731 रुपए पर थे। वहीं चांदी के दाम पिछले साल 31 मार्च को 71 हजार 582 रुपए थी।

अगले महीने में और बढ़ेंगे सोने और चांदी के दाम


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अप्रैल महीने में सोने और चांदी के दाम (sone aur chandi ke daam) में और उछाल देखने को मिलेगा, क्योंकि त्योहार शुरू होने वाले हैं, वहीं शादी-ब्याह का वक्त भी आने वाला है। सोने के रेट को लेकर मार्च में काफी रिकार्ड बने। 5 मार्च को सोने के भाव 64 हजार 598 पर पहुंच गया था, जबकि 4 दिसंबर 2023 सोने के भाव 63 हजार 805 रुपए था। जबकि 7 मार्च को एक बार फिर रिकार्ड देखने को मिला। 


सोना 65 हजार के पार पहुंच गया (Gold rate) था। यह रिकार्ड भी चार दिन बाद ही टूट गया, जब 11 मार्च को सोने के भाव 65 हजार 646 पर पहुंच गए। फिर 10 दिनों बाद 21 मार्च को सोने के दाम 66 हजार 968 पर पहुंच गए। और अब मार्च के अंत में सारे रिकार्ड तोड़ते हुए सोना 67 हजार 252 प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया।

इंदौर सराफा में 24 कैरेट सोने के दाम (Gold Rate in Indore Market)


1 ग्राम सोने के भाव 24 कैरेट में 6 हजार 878 रुपए के पार।
10 ग्राम सोने के भाव 24 कैरेट में 68 हजार 780 रुपए के पार।


भोपाल सराफा बाजार Gold Rate in Bhopal


1 ग्राम सोने के भाव 22 कैरेट में 6 हजार 300 रुपए के पार।
10 ग्राम सोने के भाव 22 कैरेट में 63 हजार 050 रुपए के पार।