Gold Price New Record : सोने ने बनाया ऑलटाइम हाई का नया रिकॉर्ड, 10 ग्राम खरीदने में ही छूट रहे पसीने
Gold Prices :दिसंबर का महीना बीतने को है और सोने की कीमतों में तेजी का दौर अब भी जारी है। सोने की कीमतों में हर दिन तेजी के चलते सोना ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया है। सोने के बढ़ते रेटों के चलते आम लोगों के लिए सोना खरीदना मुश्किल हो रहा है। अगर आप भी इन दिनों सोना (Gold Prices Updates) खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो ऐसे में आइए खबर में जानते हैं कि सर्राफा बाजार में सोने के भाव क्या चल रहे हैं।
HR Breaking News (Gold Prices) कुछ ही दिनों में नया साल शुरू होने वाला है और इस साल के आंकड़ों पर गौर करें तो जनवरी से अब तक सोने की कीमतों में खूब तेजी देखी गई है। आज 26 दिसंबर को लगातार चौथे दिन सोना (Sone Ke Rates) ऑलटाइम हाई पर आ गया है। अगर आप भी आज सोना (Gold Prices Updates) खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो ऐसे में आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि आगामी साल में सोने के क्या रेट रह सकते हैं।
एक साल में सोने ने दिया इतना रिटर्न
IBJA के आंकड़ों के अनुसार, 1 किलो चांदी की कीमतों (Chandi ke Rates) में 13,117 रुपए का इजाफा हुआ है, जो 2,32,100 रुपए प्रति किलो पर आ गई है। अब लगातार तेजी के बाद चांदी 2,18,983 प्रति किलो पर आ गई है। इस साल सोने से ज्यादा चांदी की कीमतों ने रिटर्न दिया है। अब तक चांदी इन्वेस्टर्स को 150 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दे चुकी है। वहीं, सोने का भाव 1,287 रुपए बढ़कर 1,37,914 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है।
कितने बढ़े सोने-चांदी के रेट
अब तक के आंकड़ें देखे तो इस साल 2025 तक सोने की कीमतों (Sone Ke Bhav) में 61,752 रुपए का इजाफा हो गया है। बीते वर्ष 31 दिसंबर 2024 24 कैरेट सोना 76,162 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बेचा जा रहा था, जो अब बढ़कर 1,37,914 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। वहीं, इस दौरान चांदी की कीमतों में 1,46,083 रुपए का इजाफा हुआ है। जहां 31 दिसंबर 2024 को एक किलो चांदी की कीमत (Silver rates) 86,017 रुपए के आस-पास बनी हुई थी, जो अब 2,32,100 रुपए प्रति किलो पर ट्रेड कर रहा है।
क्यों बढ़ रहे गोल्ड के दाम
कई कारणों के चलते सोने (Sone Ke Rates) में तेजी देखी जा रही है। अमेरिका के ब्याज दर घटाने से डॉलर में कमजोरी के चलते लोग गोल्ड में अधिक निवेश कर रहे हैं। इसके साथ ही रूस-यूक्रेन जंग और दुनिया में तनाव बढ़ने से इन्वेस्टर्स सोने में इन्वेस्टमेंट को तवज्जू दे रहे हैं। इसके साथ ही जैसे देश अपने रिजर्व बैंक में सोना भर रहे हैं, ये सालभर में 900 टन से ज्यादा खरीदारी कर रहे हैं, जिसके चलते सोने की कीमतों में इजाफा हो रहा हैं।
आगे क्या रहेंगे सोने-चांदी के दाम
एक्सपर्ट का कहना है कि चांदी (Silver Prices) की डिमांड में अभी ओर तेजी आ सकती है। ऐसे में आंकड़ों के मुताबिक अब इस साल के आखिर तक चांदी 2.50 लाख रुपए किलो तक पहुंच सकती है। चांदी के साथ ही सोने की डिमांड में भी तेजी बनी हुई। ऐसे में आंकड़ों के मुताबिक अगले साल यानी 2026 तक सोने का भाव (Gold price by 2026) 1.50 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है। वहीं
इन बातों का ध्यान रख खरीदें सोना
जबा भी आप सोना खरीदन रहे हैं तो हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (Bureau of Indian Standards) का हॉलमार्क लगे हुए गोल्ड में ही निवेश करें। हॉलमार्किंग वाला गोल्डर अल्फान्यूमेरिक यानी AZ4524 कुछ इस तरह से हो सकता है। हॉलमार्किंग से सोने के कैरेट का पता चलता है। सोना खरीदने से पहले आपको सोने का सही वजन और खरीदने के दिन उसकी कीमत से क्रॉस चेक करना चाहिए।
